घुमारवीं उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत बम के पीपलू से बम के गांव नंगार्डा से होकर जो सड़क मार्ग गोहर तक निकलना था उसका काम वर्षों से अधूरा पड़ा हुआ है। इसको लेकर गांव के लोगो में भारी रोष और गुस्सा है। नंगार्डा और बम गांव के लोगो का कहना है कि प्रशाशन उनकी मांग को वर्षों से अनदेखा कर रहा है। उनका यह भी कहना है कि उनकी लोगो से बात हो गई है तथा जहां तक हो सकेगा वो खुद ही श्रम दान करके ये काम करेंगे।
बिट्टू, संजू, मीना देवी, सोहन लाल, विमला देवी, रवि सत्या, सुमन और अंजू का कहना है कि इस सड़क के ना बनने से उन्हें वर्षों ने भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है तथा बीमार होने की स्थिति में भी अस्पताल तक जाने के लिए एम्बुलेंस या कोई और वाहन भी नहीं आ सकता तथा बाकी सामान लाने ले जाने के लिए भी परेशानियां उठानी पड़ती है।
आदर्श युवक मंडल बम के प्रधान मनीष पंडित ने भी कहा है कि युवक मंडल उनकी इस मांग को प्रशाशन के सामने रखेगा तथा इस संपर्क मार्ग को जल्दी पक्का तथा अधूरे काम को पूरा करने के लिए मांग करेगा।
प्रगति मीडिया।
रिपोर्टर राजेश कुमार।
हिमाचल प्रदेश।
बिट्टू, संजू, मीना देवी, सोहन लाल, विमला देवी, रवि सत्या, सुमन और अंजू का कहना है कि इस सड़क के ना बनने से उन्हें वर्षों ने भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है तथा बीमार होने की स्थिति में भी अस्पताल तक जाने के लिए एम्बुलेंस या कोई और वाहन भी नहीं आ सकता तथा बाकी सामान लाने ले जाने के लिए भी परेशानियां उठानी पड़ती है।
आदर्श युवक मंडल बम के प्रधान मनीष पंडित ने भी कहा है कि युवक मंडल उनकी इस मांग को प्रशाशन के सामने रखेगा तथा इस संपर्क मार्ग को जल्दी पक्का तथा अधूरे काम को पूरा करने के लिए मांग करेगा।
प्रगति मीडिया।
रिपोर्टर राजेश कुमार।
हिमाचल प्रदेश।
COMMENTS