जौनपुर।
महिला से छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश।
बरसठी थाना अंतर्गत गाली गांव के सचिन दुबे ने थाना बरसठी में रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस ने निम्नवत धारा आरोपियों पर लगाकर आरोपियों की तलाश कर रही है। जो धाराएं लगाई गई 147, 188 ,323, 504, 506, 452, 354, 308 का मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी पवन कुमार, पंकज ,सुभाष, विवेक ,दीपक ,प्रदीप, धीरज शेषमणि और शीलचंद की तलाश कर रही है।
घटना के बाबत बताया जाता है। कि उपरोक्त लोगों ने सचिन दुबे के घर में घुसकर मारपीट की और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार भी किया उन्हें काफी चोटें आई मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुटी हुई है।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS