हमीरपुर करणी सेना के अध्यक्ष रवि शर्मा और उपाध्यक्ष अभिषेक सोनी की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में सरकार की नीतियों पर कई सबाल खड़े कर दिए. उन्होंने कहा की सरकार कभी बस किराया बढ़ाने कि बात करती है कभी बैक फुट पर आ रही है. कभी स्कूल फीस पर यू-टर्न लेती है. और अब स्कूल कि किताबों के रेट भी 40-50 बढ़ाने कि तैयारी कर रही है. 3 महीनों से जायदा हो गए लोगों को घरों में बैठे हुए. उनके आमदनी आधे से भी कम है परन्तु खर्चा और महंगाई तीन गुना जायदा!
के बिज़नेस ठप्प पड़े हुए हैँ ! लेकिन सरकार तो अपनी आंखें बंद करके बैठी हुई है! और अब जब्कि कोरोना के केस हिमाचल में लगातार बढ़ते जा रहे हैँ तब सरकार टूरिज्म शुरू करने का निर्णय भी ले लिया है! सरकार को लगता है कि इस से बिज़नेस बढेगा लेकिन अब टूरिज्म का सीजन ही बंद है आमदन तो नहीं बढ़ेगी पर सैलानीयों के आने से कोरोना केस बढ़ने की सम्भाबना और बढ़ जायेंगी! जनता के 3 महीनों कि मेहनत अब कही बेकार ना हो जाए! पेट्रोल - डीज़ल लगतार महंगा होने में कारण अब फल-सब्जियाँ और हर दिन काम आने बाली चीजें भी महंगी हो रही हैं! आम आदमी का जीना ही मुश्किल हो गया है. इसके लिए सरकार को चाहिए कि जल्दी से जल्दी कड़े ब उचित निर्णय लिए जाएं ताकि प्रदेश कि जनता को फायदा पहुंचे! एक तो पहले ही कोरोना महामारी से जनता का बुरा हाल है देश-प्रदेश की अर्थ्ब्यबस्था पूरी तरह से ठप्प पड़ी हुई है!और ऊपर से सरकार के बिना सोचे समझे निर्णय! नहीं तो बो दिन भी अब दूर नहीं जब जनता सडक पर आ कर सरकार के बिरोध में नारे लगाना शुरू कर देगी.
प्रगति मीडिया।
रिपोर्टर राजेश कुमार।
हिमाचल प्रदेश।
COMMENTS