माँ करणी के आशीर्वाद से आज ज्वालामुखी क्षेत्र के करणी सेना के सदस्यों अभिषेक राणा, अजीत राणा, शगुन राणा तथा पंकज अबरोल जिला मंत्री युवा शक्ति करणी सेना हिमाचल प्रदेश द्वारा एक वृद्ध आदमी जिसका नाम हरी कुमार है I
और पंजाब का रहने वाला है और Punjab National Bank Jawalamukhi के सामने वाली गली में एक टुटे हुए छपरे में पिछले कुछ वर्षों से रहता है इसको अपने लेवल पर घर की छत को ढ़कने के लिए तरपाल, पहनने के लिए कपड़े, चप्पल, मासक आदि देकर सहायता प्रदान की गई यह आदमी न ही तो चल सकता है और न ही सही ढंग से बोल सकता है
अधरंग होने की वजह से। यह जहां रहता है वहाँ की हालत बहुत ही खराब है तथा इसके पास खाने का भी कोई साधन नहीं है करणी सेना का प्रशासन से अनुरोध है की इसकी दयनीय दक्षा को देखते हुए इसकी सहायता की जाए।
प्रगति मीडिया हिमाचल।
रिपोर्टर मुकेश कुमार।
COMMENTS