जौनपुर।
दो लेखपालों द्वारा युवक के साथ की गई अश्लील हरकत।
मड़ियाहूं कोतवाली अंतर्गत करदा मड़ियाहूं के मिश्राना मोहल्ले में एक रसोईये युवक को मनबढ़ लेखपाल सुनील कुमार और जितेंद्र द्वारा अश्लील वीडियो बनाया गया ।घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रिंस कुमार उर्फ लल्ला खरवार मुहल्ला मिश्राना का रहने वाला है ।जो उसी मोहल्ले के बगल के मकान में लेखपाल जगदंबा प्रसाद पांडे के यहां भोजन बनाने का काम करता है। शुक्रवार को जगदंबा प्रसाद अपने घर चले गए थे ।रसोईया प्रिंस खरवार उसी कमरे में सोया हुआ था, कि रात करीब 11 बजे मनबढ़ लेखपाल अपने अन्य साथियों के साथ आकर दरवाजा तोड़कर कमरे में घुस कर रखे कागजात को उल्टा पुल्टा करने लगे और उसको मारा पीटा और वह मात्र गमछा लपेट कर सो रहा था। उसका गमछा हटाकर उसके साथ अश्लील हरकत करने लगे और उसका अश्लील वीडियो बनाया ।विरोध करने पर फिर उसको मार पीटा ।शोर मचाने पर मोहल्ले के तमाम लोग इकट्ठा हो गए। मोहल्ले वासियों ने 112 नंबर पुलिस को सूचना दी ।मौके पर आई पुलिस ने उपरोक्त लेखपाल जो बगल में रहते हैं वह लोग दरवाजा बंद कर अपने कमरे में हो गए। कुछ देर बाद मकान मालिक के आने पर भी दरवाजा नहीं खोला तथा दरवाजा पुलिस ने काफी खटखटाया ।लेकिन उन्होंने खोला नहीं बाहर से ताला लगा दिया गया । कि सुबह देखा जाएगा। प्रिंस खरवर ने इस घटना की कोतवाली में लिखित सूचना दे दिया है तथा सूचना के आधार पर पुलिस आवश्यक कार्यवाही करने में जुटी हुई है।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS