होशंगाबाद तूफानी रफ्तार से बढ़ रहे कोरोना ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है कोरौना ने पूरी दुनिया को झकझोर के रख दिया है और इस महामारी के आगे अच्छे अच्छों ने घुटने टेक दिए हैं इतना ही नहीं बड़े बड़े बुद्धिमान साइंटिस्ट
डॉक्टर और शक्तिशाली देश सभी परास्त नजर आ रहे हैं
ऐसे में पूरी दुनिया की विकास गति पर विराम लग रहा है छोटे छोटे व्यवसाई मजदूर या मध्यम वर्गीय सभी पर कोरोना का प्रभाव प्रत्यक्ष रूप से दिखाई दे रहा है ऐसे में आखिर सरकार क्यों अपना बड़ा और शक्तिशाली निर्णय क्योंनहीं ले पा रही है यह सोचने और चिंता का विषय है आज फ़िर जिले में 9 मरीजों की कोविड रिपोर्ट पाजिटिव -जिसमें इटारसी से 7 और पिपरिया से 2 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित - जिले भर में अभी तक कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 107 हो चुकी है 4 की हुई मौत, हो चुकी है और वहीं पर 42 मरीज स्वस्थ और वर्तमान में कोरोना के एक्टिव मामले 61 हैं। 61 एक्टिव मामलों में इटारसी से 49, सिवनीमालवा है 5, पिपरिया से
3, होशंगाबाद से 2 मरीज, सोहागपुर और बाबई के ग्रमीण अंचलों से 1-1 मरीज संक्रमित है।
आशीष रावत मध्यप्रदेश
डॉक्टर और शक्तिशाली देश सभी परास्त नजर आ रहे हैं
ऐसे में पूरी दुनिया की विकास गति पर विराम लग रहा है छोटे छोटे व्यवसाई मजदूर या मध्यम वर्गीय सभी पर कोरोना का प्रभाव प्रत्यक्ष रूप से दिखाई दे रहा है ऐसे में आखिर सरकार क्यों अपना बड़ा और शक्तिशाली निर्णय क्योंनहीं ले पा रही है यह सोचने और चिंता का विषय है आज फ़िर जिले में 9 मरीजों की कोविड रिपोर्ट पाजिटिव -जिसमें इटारसी से 7 और पिपरिया से 2 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित - जिले भर में अभी तक कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 107 हो चुकी है 4 की हुई मौत, हो चुकी है और वहीं पर 42 मरीज स्वस्थ और वर्तमान में कोरोना के एक्टिव मामले 61 हैं। 61 एक्टिव मामलों में इटारसी से 49, सिवनीमालवा है 5, पिपरिया से
3, होशंगाबाद से 2 मरीज, सोहागपुर और बाबई के ग्रमीण अंचलों से 1-1 मरीज संक्रमित है।
आशीष रावत मध्यप्रदेश
COMMENTS