घुमारवीं:-घुमारवीं प्रशासन की इसे भूल कहें कि ऐसा कहे की इससे अनदेखा कर रही है ,ऐसा ही मामला देखने को सामने आया है हमारे पास वार्ड नंबर सात में को की पेट्रोल पंप के पास है।इस भारी बारिश में यह समस्या उभर कर आती क्यूं कि हमारा प्रशासन इन छोटी छोटी समस्याओं को अनदेखा कर रही है।प्रगति मीडिया टीम वहां पर पहुंची तो देखा कि अगर बारिश नहीं थमी तो यह पानी जो लोगों के आंगन में दिखाई दे रहा है वह एक दम लोगों के घरों में में चला जाएगा ।
हिमाचल प्रदेश में पहले से ही COVID 19 का संकट है वहीं पर इस पानी के रुकने से यह बीमारी और फैलेगी नांकी घटेगी।प्रश्न यह उठता है कि आज तक नगर परिषद को अपनी जिम्मेवारी को नहीं समझ पा रही है कि इस समस्या को प्रशासन अनदेखा कर रहा है ।
हिमाचल प्रदेश तभी स्वस्थ बन पाएगा अगर घर घर में स्वछता होगी और यह बात सभी घुमारवीं वासियों को भी समझनी पड़ेगी अगर कहीं भी कोई समस्या आती है तो नगर परिषद या प्रशासन को इसकी जानकारी दे और मीडिया इसमें जनता का पूरा सहयोग दे।
प्रगति मीडिया।
राजेश कुमार (क्राइम रिपोर्टर)
हिमाचल प्रदेश।
हिमाचल प्रदेश में पहले से ही COVID 19 का संकट है वहीं पर इस पानी के रुकने से यह बीमारी और फैलेगी नांकी घटेगी।प्रश्न यह उठता है कि आज तक नगर परिषद को अपनी जिम्मेवारी को नहीं समझ पा रही है कि इस समस्या को प्रशासन अनदेखा कर रहा है ।
![]() |
घुमारवीं वार्ड नंबर सात में लोगों के आंगन में रुका पानी नालियां साफ़ ना होने के कारण हुई दुर्दशा |
हिमाचल प्रदेश तभी स्वस्थ बन पाएगा अगर घर घर में स्वछता होगी और यह बात सभी घुमारवीं वासियों को भी समझनी पड़ेगी अगर कहीं भी कोई समस्या आती है तो नगर परिषद या प्रशासन को इसकी जानकारी दे और मीडिया इसमें जनता का पूरा सहयोग दे।
प्रगति मीडिया।
राजेश कुमार (क्राइम रिपोर्टर)
हिमाचल प्रदेश।
COMMENTS