नेहा मानव सेवा सोसाइटी ने जन सहयोग के माध्यम से घुमारवीं मुक्तिधाम स्थल जीर्णोद्वार् का बीड़ा उठाया है। जिसका काम विधिवत रूप से शुरू भी हो गया है। नेहा मानव सेवा सोसाइटी के संस्थापक व सचिव पवन बरूर जी ने जानकारी देते हुए बताया की मुक्ति धाम स्थल पर सोसाइटी लोगों के सहयोग से महाकाल व धर्मराज मंदिर का निर्माण भी करवाने जा रही है जिसका भूमिपूजन 19/07/2020 (रविवार) को 2 बजे दोपहर को होगा।
पवन बरूर जी ने बताया की जिला बिलासपुर में भगवान धर्मराज जी का बनने वाला ये पहला मंदिर होगा इसके साथ ही धर्मराज जी मंदिर के साथ भगवान महाकाल के मंदिर का भी निर्माण करने की भी योजना है। शिव मंदिर के ऊपर भगवान महाकाल की 10 फीट ऊँची मूर्ति का भी निर्माण किया जायेगा जिसे हिमाचल के प्रसिद्ध मूर्तिकार विजयराज उपाध्याय जी बनायेंगे।
पवन बरूर जी ने बताया की जब से मुक्ति धाम जीर्णोद्वार् का कार्य शुरू हुआ है तब से लोग धन दान के साथ साथ श्रम दान के लिए भी बढ़चड़ कर भाग ले रहे है।
प्रगति मीडिया।
रिपोर्टर राजेश कुमार।
हिमाचल प्रदेश।
COMMENTS