जौनपुर।
नगर पंचायत और बिजली विभाग की लापरवाही से नगर में घंटों रही यातायात ठप्प।
[post_ads]
मड़ियाहूं कोतवाली अंतर्गत कस्बा मड़ियाहूं में आज लगभग 2:00 बजे से नगर पंचायत मड़ियाहूं एवं विद्युत विभाग मड़ियाहूं द्वारा सम्मिलित रूप से भगत सिंह तिराहे पर लगे खंबे को जेसीबी मशीन द्वारा निकाला जाने लगा ।जिससे वाराणसी रोड मछलीशहर रोड व थाने के सामने गांधीजी तिराहा और शिवाजीनगर ,सदरगंज मोहल्ला लगभग संपूर्ण बाजार की यातायात व्यवस्था एक प्रकार से ठप्प हो गई और पुलिस प्रशासन बहुत ही हलकान व परेशान रहा। यह संपूर्ण कार्यवाही ऐसे समय में नगर पंचायत व विद्युत विभाग द्वारा की गई जबकि कोरोना महामारी को मद्देनजर पुलिस प्रशासन लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने का प्रयास करवा रही है और इसी को ध्यान में रखकर जिलाधिकारी जौनपुर द्वारा संपूर्ण जनपद में सुबह 10:00 से शाम 5:00 बजे तक की दुकान खोलने की व्यवस्था की गई है।
परंतु नगर पंचायत मड़ियाहूं व विद्युत विभाग मड़ियाहूं द्वारा आज एक गैर जिम्मेदारी पूर्ण कार्यवाही करते हुए ।जेसीबी मशीन द्वारा जब खम्भा / पोल निकाला जाने लगा इससे चारों तरफ की यातायात व्यवस्था पूरी तरह खत्म हो गई । प्रशासन की मंशा पूरी तरह फेल हो गई और पूरे नगर में वाहन और मुसाफिरों की भीड़ लग गई। जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का भी मकसद पूर्णतया फेल होते नजर आया। परंतु पुलिस प्रशासन मड़ियाहूं द्वारा अथक प्रयास करके उसे रोका गया। इसके बाद भी लगभग ढाई घंटे तक पूरा नगर यातायात के चलते पूर्णतया जाम रहा और पुलिस प्रशासन उन लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने में भी असमर्थ रही।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS