डिजिटल तकनीक का करें सदुपयोग :- न्यायधीश शिवेन्द्र कुमार मिश्र ------------
देवरिया 28 जुलाई को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में न्याय मन्त्रालय भारत सरकार के निर्देश के क्रम में सूचना एवं प्रोद्धोगिकी मन्त्रालय भारत सरकार के अधिन संचालित सी0एस0सी0 द्वारा सिटिजन ड्यूटी अवर्नेस प्रोग्राम का आयोजन ग्राम पंचायत प्यासी, सलेमपुर में किया गया |
जिसके मुख्य अतिथि न्यायधीश शिवेन्द्र कुमार मिश्र ने वहां उपस्थित अधिकारी,कर्मचारी एवं आमजनमानस को संविधान के प्रस्तावना एवं संविधान के कर्तव्यों के प्रति सपथ दिलायी,कार्यक्रम के दौरान न्यायधीश महोदय ने उपस्थित समस्त व्यक्तियों को जागरूक करते हुए कहा की भारत अब बदल चूका है,पूरा भारत डिजिटल हो रहा है,
डिजिटल तकनीक का सदुपयोग करना है ना की दुरूपयोग करना है,उन्होंने कहा की गाँव के छोटे–छोटे मामले को गाँव में ही मिल बैठकर आपसी समझौते से निपटाएं एवं गाँव में पढ़ने वाले बच्चों को प्रोत्साहित करें ताकि अन्य गाँव के बच्चों का मनोबल बढ़े, बाल विवाह एवं दहेज़ प्रथा रोकने के लिए ठोस कदम उठाने को कहा,उक्त कार्यक्रम में समाजसेवी पवन उपाध्याय,सुधीर कुमार, राहुल सिंह,अवधेश,ऋषिकेश सिंह, ए0डी0ओ0 पंचायत ग्राम प्रधान के साथ आम जनमानस उपस्थित रहे |
रिपोर्ट :- आलम देवरिया
विज्ञापन:--------------------------------------------
देवरिया 28 जुलाई को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में न्याय मन्त्रालय भारत सरकार के निर्देश के क्रम में सूचना एवं प्रोद्धोगिकी मन्त्रालय भारत सरकार के अधिन संचालित सी0एस0सी0 द्वारा सिटिजन ड्यूटी अवर्नेस प्रोग्राम का आयोजन ग्राम पंचायत प्यासी, सलेमपुर में किया गया |
जिसके मुख्य अतिथि न्यायधीश शिवेन्द्र कुमार मिश्र ने वहां उपस्थित अधिकारी,कर्मचारी एवं आमजनमानस को संविधान के प्रस्तावना एवं संविधान के कर्तव्यों के प्रति सपथ दिलायी,कार्यक्रम के दौरान न्यायधीश महोदय ने उपस्थित समस्त व्यक्तियों को जागरूक करते हुए कहा की भारत अब बदल चूका है,पूरा भारत डिजिटल हो रहा है,
डिजिटल तकनीक का सदुपयोग करना है ना की दुरूपयोग करना है,उन्होंने कहा की गाँव के छोटे–छोटे मामले को गाँव में ही मिल बैठकर आपसी समझौते से निपटाएं एवं गाँव में पढ़ने वाले बच्चों को प्रोत्साहित करें ताकि अन्य गाँव के बच्चों का मनोबल बढ़े, बाल विवाह एवं दहेज़ प्रथा रोकने के लिए ठोस कदम उठाने को कहा,उक्त कार्यक्रम में समाजसेवी पवन उपाध्याय,सुधीर कुमार, राहुल सिंह,अवधेश,ऋषिकेश सिंह, ए0डी0ओ0 पंचायत ग्राम प्रधान के साथ आम जनमानस उपस्थित रहे |
रिपोर्ट :- आलम देवरिया
विज्ञापन:--------------------------------------------
COMMENTS