जौनपुर।
कोरोना संक्रमित युवक की हुई मौत।
मड़ियाहूं तहसील के बरसठी थाना क्षेत्र के कटवार गांव निवासी 28 वर्षीय युवक जो कोरोना संक्रमित था।बुधवार को उसकी मौत हो गई।
बताया जाता है कि उपरोक्त ग्राम निवासी 28 वर्षीय युवक मौलवी का काम करता था ।वह जगह-जगह धर्म का प्रचार करता था ।युवक की 4 दिन पहले तबीयत खराब हुई परिजन प्रयागराज स्थित स्वरूपरानी अस्पताल में भर्ती कराए जहां जांच में कोरोना संक्रमित पाए जाने की सूचना स्वरूपरानी अस्पताल के अधीक्षक द्वारा सीएमओ जौनपुर को दी गई। सीएमओ के आदेश पर 14 जुलाई को चिकित्सा अधीक्षक ने युवक के घर जाकर सभी का जांच के लिए सैंपल लिया। बुधवार को संक्रमित युवक की मौत की सूचना आते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे सीएससी अधीक्षक डॉक्टर अजय सिंह, उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं कौशलेश मिश्र व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं विजय सिंह ने कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत पूरी एहतियात के साथ शव पीपी किट में रखकर बनकट स्थित कब्रिस्तान में दफन करवाया गया।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
COMMENTS