देवरिया 22 जुलाई -------
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में भू-जल सप्ताह के आखिरी दिन जल संरक्षण के कार्यक्रम का आयोजन न्यायधीश शिवेंद्र कुमार मिश्र द्वारा किया गया | कार्यक्रम के दौरान न्यायधीश महोदय ने जनमानस से कहा की जल है तो कल है, 16 जुलाई से 22 जुलाई तक भू-जल सप्ताह मनाया जा रहा है,जिसका मकसद शुद्द पेय जल की कमी को दूर कर सबको जागरूक करना है जल एक अनमोल सम्पदा है या यह कहे की जल ही जीवन है,यदि समय रहते जल संचयन के प्रति सभी नहीं चेते तो भविष्य में गंभीर संकट से झूझना पड़ेगा | हर साल भू-गर्भ जल का स्तर लगातार नीचे गिरता जा रहा है,स्वच्छ पेय जल की कमी होती जा रही है,इस वजह से आज पूरा विश्व शुद्ध पेय जल के संकट से गुजर रहा है भविष्य में शुद्ध पेय जल की संकट आ सकती है अतः हम सभी जल संरक्षण करे | उक्त अवसर पर न्यायधीश महोदय द्वारा जल संरक्षण का कार्यक्रम पर उपस्थित समस्त विद्द्वान अधिवक्ता,मध्यस्तगण,सुरक्षाकर्मीयों एवं कर्मचारियों के बीच जल बचने के लिए सपथ दिलाया गया |
हर नागरिक शावर की जगह बाल्टी में पानी भरकर स्नान करे, शेविंग,हाथ धुलते वक्त नल बंद रखे बर्तन धुलते वक्त नल के स्थान पर टब का प्रयोग करे वर्षा का जल छत पर टंकी बनाकर संरक्षण कर उसका उपयोग करें | कार्यक्रम में उपस्थित श्री सिंघासन गिरी पूर्व अध्यक्ष जिला बार असोसिएशन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जल संरक्षण हेतु बारिश के जल का संचय एवं उसका उपयोग तथा भू-जल में बोरिंग के द्वारा गन्दा पानी न मिलाएं | जिला बार असोसिएशन के अध्यक्ष श्री सुशील कुमार मिश्र ने कहा की शुद्ध जल संरक्षण करना अति आवश्यक है डॉक्टर विपिन रंजन ने कहा की आज शुद्ध पेय जल की बहुत कमी है सभी लोग जल बचाएं, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री मनोज कुमार मिश्र ने कहा की जल के बिना जीवन संभव नहीं है मध्यस्त श्री अरविंद पाण्डेय ने कहा की कोरोना काल में जल का दोहन ना किया जाय | मध्यस्त श्री अशोक कुमार दीक्षित ने कहा कि जल का प्रयोग कम से कम करें ज्यादा से ज्यादा जल बचाएं |
अंत में मध्यस्त श्री अनिल कुमार सिंह ने कहा कि जल को बचाना भविष्य बचाना है,उक्त अवसर पर श्री प्रकाश तिवारी निराला,श्री विपिन कुमार श्रीवास्तव,श्री श्यामनारायण तिवारी,श्री राकेश शुक्ला,श्री आशुतोष सिंह,श्री राजेश चौरसिया,श्री घनश्याम तिवारी,श्री राधाकृष्ण शुक्ला तथा मध्यस्थ विद्द्वान अधिवक्तागण,सुरक्षाकर्मी,कर्मचारियों के साथ आमजनमानस उपस्थित रहे |
रिपोर्ट:- आलम देवरिया
विज्ञापन ------------------------------------------------
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में भू-जल सप्ताह के आखिरी दिन जल संरक्षण के कार्यक्रम का आयोजन न्यायधीश शिवेंद्र कुमार मिश्र द्वारा किया गया | कार्यक्रम के दौरान न्यायधीश महोदय ने जनमानस से कहा की जल है तो कल है, 16 जुलाई से 22 जुलाई तक भू-जल सप्ताह मनाया जा रहा है,जिसका मकसद शुद्द पेय जल की कमी को दूर कर सबको जागरूक करना है जल एक अनमोल सम्पदा है या यह कहे की जल ही जीवन है,यदि समय रहते जल संचयन के प्रति सभी नहीं चेते तो भविष्य में गंभीर संकट से झूझना पड़ेगा | हर साल भू-गर्भ जल का स्तर लगातार नीचे गिरता जा रहा है,स्वच्छ पेय जल की कमी होती जा रही है,इस वजह से आज पूरा विश्व शुद्ध पेय जल के संकट से गुजर रहा है भविष्य में शुद्ध पेय जल की संकट आ सकती है अतः हम सभी जल संरक्षण करे | उक्त अवसर पर न्यायधीश महोदय द्वारा जल संरक्षण का कार्यक्रम पर उपस्थित समस्त विद्द्वान अधिवक्ता,मध्यस्तगण,सुरक्षाकर्मीयों एवं कर्मचारियों के बीच जल बचने के लिए सपथ दिलाया गया |
हर नागरिक शावर की जगह बाल्टी में पानी भरकर स्नान करे, शेविंग,हाथ धुलते वक्त नल बंद रखे बर्तन धुलते वक्त नल के स्थान पर टब का प्रयोग करे वर्षा का जल छत पर टंकी बनाकर संरक्षण कर उसका उपयोग करें | कार्यक्रम में उपस्थित श्री सिंघासन गिरी पूर्व अध्यक्ष जिला बार असोसिएशन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जल संरक्षण हेतु बारिश के जल का संचय एवं उसका उपयोग तथा भू-जल में बोरिंग के द्वारा गन्दा पानी न मिलाएं | जिला बार असोसिएशन के अध्यक्ष श्री सुशील कुमार मिश्र ने कहा की शुद्ध जल संरक्षण करना अति आवश्यक है डॉक्टर विपिन रंजन ने कहा की आज शुद्ध पेय जल की बहुत कमी है सभी लोग जल बचाएं, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री मनोज कुमार मिश्र ने कहा की जल के बिना जीवन संभव नहीं है मध्यस्त श्री अरविंद पाण्डेय ने कहा की कोरोना काल में जल का दोहन ना किया जाय | मध्यस्त श्री अशोक कुमार दीक्षित ने कहा कि जल का प्रयोग कम से कम करें ज्यादा से ज्यादा जल बचाएं |
अंत में मध्यस्त श्री अनिल कुमार सिंह ने कहा कि जल को बचाना भविष्य बचाना है,उक्त अवसर पर श्री प्रकाश तिवारी निराला,श्री विपिन कुमार श्रीवास्तव,श्री श्यामनारायण तिवारी,श्री राकेश शुक्ला,श्री आशुतोष सिंह,श्री राजेश चौरसिया,श्री घनश्याम तिवारी,श्री राधाकृष्ण शुक्ला तथा मध्यस्थ विद्द्वान अधिवक्तागण,सुरक्षाकर्मी,कर्मचारियों के साथ आमजनमानस उपस्थित रहे |
रिपोर्ट:- आलम देवरिया
विज्ञापन ------------------------------------------------
COMMENTS