सोलन:- जिला सोलन के पुलिस थाना अर्की के अन्तर्गत बातल घाटी में एक अल्टो कार (HP-11A-6218) पैरापिट से टकरा गई।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पैरापिट पर बैठा व्यक्ति भी अर्की कुनिहार मार्ग पर गिर पड़ा और पैरापिट टूट कर उस व्यक्ति पर का गिरा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।वह उपस्थित लोगो ने घटना की जानकारी पुलिस और 108 एम्बुलेंस को दी।
उसको अस्पताल ले जाया गया लेकिन उस डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।मृतक की पहचान रवि कुमार पुत्र सूहरू राम मूंडखर तह भोरंज जिला हमीरपुर के रूप में की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्टो कार तेज़ गति से कुनिहार की तरफ से अा रही थी और जब वह पीपलू
घाट की तरफ मुड़ी और गाड़ी अनियंत्रित होकर पैरापिट से जा कर टकरा गई आरोपी और कार चालक की पहचान गगन टुईरू निवासी के रूप में हुई है। लोगों से पता चला कि सबसे बड़ी गलती सामने यह अा रही है कि चालक उस समय महिला थी यानी गाड़ी को रोड पर गाड़ी का मालिक खुद नहीं चला रहा था।
ज्यादातर हादसे हिमाचल में इन्हीं कारणों से होती है।पुलिस ने आरोपी को अपनी गिरफ्त में के लिया है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आज परिवार वालो को सौंपा।डीएसपी दाडलाघाट ने मामले की पुष्टि कर बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को उचित सजा मिलेगी।
प्रगति मीडिया।
रिपोर्टर राजेश कुमार।
हिमाचल प्रदेश।
COMMENTS