जौनपुर।
मड़ियाहूं कस्बे में लगी जाम में फसा रहा एंबुलेंस ।
मड़ियाहूं कस्बे में कोतवाली के सामने शुक्रवार को दोपहर लगभग 2:00 बजे से लेकर लगभग 2 घंटे तक फंसी रही एंबुलेंस एंबुलेंस फसी होने का कारण सड़क पर भीषण जाम लगा होना था ।जो जाम गांधी जी तिराहे से लेकर शिवाजी नगर खैरूद्दीनगंज तथा मछली शहर रोड और वाराणसी रोड पर भी घंटों जाम लगा रहा ।जिसका मुख्य कारण सड़क पर दुकानदारों द्वारा लगाया गया अतिक्रमण एवं ठेला लगाने वाले बेतरकीब ढंग से ठेला लगाए हुए थे ।जिसके कारण से स्थानीय नगर के लोगों एवं आने जाने मुसाफिरों व यात्रियों को बहुत ज्यादा परेशानी उठानी पड़ी । तथा जिसमें घंटों 108 नंबर एंबुलेंस व कई प्राइवेट अस्पतालों के एंबुलेंस मरीजों को लेकर फंसे रहे। जिस पर पुलिस प्रशासन ने थोड़ा भी ध्यान नहीं दिया ।जबकि इस पर ध्यान देना आवश्यक व जरूरी है। ताकि किसी वक्त गंभीर मरीजों जो एंबुलेंस से आते जाते हैं ।जाम के कारण उनको इलाज में असुविधा और अन्य दुर्घटनाओं का सामना न करना पड़े।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS