बिलासपुर से रोहित भवानी बने नेहा मानव सेवा सोसाइटी के YouTube Channel प्रभारी।
घुमारवीं:- जिला बिलासपुर में घुमारवीं एक मजबूत समाजसेवी संगठन नेहा मानव कल्याण सोसायटी /05/2020 नेहा जयंती को नेहा के ऊपर एक बहुत सुंदर गाना देखने व सुनने को मिला। इस गाने को लिखा है अभिषेक टेसु ने, गाया है विक्रांत चौहान ( गोगु) ने व तकनीकी स्पोर्ट दी है रोहित भवानी ने। मैने जब गाना देखा व सुना तो बहुत अच्छा लगा। तीनों की टीम ने बहुत सुंदर काम किया है व गाना बहुत बढ़िया बना है।
अध्यक्ष माननीय पवन बरूर जी के मन में आया कि क्यों न नेहा मानव सेवा सोसाइटी का YouTube Channel बनाया जाये व भविष्य में सोसाइटी से संबंधित जानकारियां You Tube के माध्यम से भी दी जाये। मैने सोसाइटी के पदाधिकारियों के समक्ष यह बात रखी तो सभी ने इसका समर्थन किया।अभिषेक ने रोहित भवानी से बात की तो रोहित जी इस जिमेदारी को निभाने के लिये तैयार हो गये हैं।
बिलासपुर में माता श्रीमती इंदिरा देवी एवं पिता श्री सोहन लाल के घर में जन्में रोहित ने B.Tec.की हुई है व वर्तमान में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। रोहित को सेवा भाव के संस्कार अपने माता- पिता से मिले हुये हैं।
नेहा मानव सेवा सोसाइटी रोहित भवानी के YouTube Channel प्रभारी बनने से स्वंय को गौरवान्वित अनुभव कर रही है।
प्रगति मीडिया
रिपोर्टर राजेश कुमार
हिमाचल प्रदेश
COMMENTS