सामग्री खरीदी की करे जांच पार्षद शाह ने लगाया नप प्रशासन पर आरोप
संवादाता पुसद :- कोरोना महामारी के समय नगर परिषद प्रशासन की और से की गई ख़रीदारी में भ्रष्टाचार किये जाने का आरोप पार्षद साकिब शाह ने लगाते हुए इसकी की मांग जीलाधिकारी से पत्र परिषद में की है , उन्होंने कहा कि मास्क , हैंड ग्लोबज़,सैनिटाइजर,सोडियम हाइपोक्लोराइड ,बैटरी, आदि बाजार मूल्य से अधिक दामो में खरीदकर भर्ष्टाचार किया है , पीपीई किट 100 नग , एप्रोन 300 नग खरीदने का बिल निकाला गया है , जब कि कोरोना से निपटने नगर परिषद के कर्मचारियो को नही दिया गया , कर्मचारी अपने पैसे से मास्क खरीदी कर दिन रात कोरोना महामारी को रोकने का काम कर रहे है , सामाजिक
संस्थाओं दुवारा दिए गए मास्क का उपयोग न,प के कर्मचारी कर रहे है , जीन कर्मचारियों की ड्यूटी संस्थागत क्वारंटाइन में लगाई गई है, उन्हें सैनिटाइजर व मास्क तक नही दिया दया है , आयुवेर्दिक कॉलेज में खुले आसमान के नीचे ड्यूटी करने वाले कर्मियों को मास्क व सैनिटाइजर नही दिए गए , बांस के बैरिकेड्स की खरीदी में भरष्टाचार किया गया है , तीन स्थानों पर सब्ज़ी मार्किट में ग्रीन नेट डालने में भी गड़बड़ी की गयी ,मंडप के शेत्रफल को बड़ा चढ़ाकर दिखाया गया है , नपा के विरोधी पक्ष के 10 नगरसेवक भाजपा के है , परंतु उन के गट नेता चुप्पी साधे हुए है , सत्ता पक्ष में रहते हुते रहमत नगर परिषद दुवारा , किये जा रहे भरष्टाचार का विरोध किया गया है , जिलाधिकारी से उपरोक्त भरष्टाचार की जांच कर दोषियों के खिलाफ करवाई की जाए ,
पुसद प्रतिनिधि शेख साकिब
संवादाता पुसद :- कोरोना महामारी के समय नगर परिषद प्रशासन की और से की गई ख़रीदारी में भ्रष्टाचार किये जाने का आरोप पार्षद साकिब शाह ने लगाते हुए इसकी की मांग जीलाधिकारी से पत्र परिषद में की है , उन्होंने कहा कि मास्क , हैंड ग्लोबज़,सैनिटाइजर,सोडियम हाइपोक्लोराइड ,बैटरी, आदि बाजार मूल्य से अधिक दामो में खरीदकर भर्ष्टाचार किया है , पीपीई किट 100 नग , एप्रोन 300 नग खरीदने का बिल निकाला गया है , जब कि कोरोना से निपटने नगर परिषद के कर्मचारियो को नही दिया गया , कर्मचारी अपने पैसे से मास्क खरीदी कर दिन रात कोरोना महामारी को रोकने का काम कर रहे है , सामाजिक
संस्थाओं दुवारा दिए गए मास्क का उपयोग न,प के कर्मचारी कर रहे है , जीन कर्मचारियों की ड्यूटी संस्थागत क्वारंटाइन में लगाई गई है, उन्हें सैनिटाइजर व मास्क तक नही दिया दया है , आयुवेर्दिक कॉलेज में खुले आसमान के नीचे ड्यूटी करने वाले कर्मियों को मास्क व सैनिटाइजर नही दिए गए , बांस के बैरिकेड्स की खरीदी में भरष्टाचार किया गया है , तीन स्थानों पर सब्ज़ी मार्किट में ग्रीन नेट डालने में भी गड़बड़ी की गयी ,मंडप के शेत्रफल को बड़ा चढ़ाकर दिखाया गया है , नपा के विरोधी पक्ष के 10 नगरसेवक भाजपा के है , परंतु उन के गट नेता चुप्पी साधे हुए है , सत्ता पक्ष में रहते हुते रहमत नगर परिषद दुवारा , किये जा रहे भरष्टाचार का विरोध किया गया है , जिलाधिकारी से उपरोक्त भरष्टाचार की जांच कर दोषियों के खिलाफ करवाई की जाए ,
पुसद प्रतिनिधि शेख साकिब
COMMENTS