जनपद न्यायधीश देवरिया ने पढाया सोशल डिस्टेन्सिंग का पाठ एवं हाथ धोवे परन्तु जल व्यर्थ में ना बहायें ------------
देवरिया 10 जून जनपद न्यायधीश श्री रामानन्द ने वैश्विक महामारी कोरोना (कोविड-19) से बचाव के लिए सोशल डिस्टेन्सिंग के पालन हेतु सभी न्यायालय कर्मचारियों को हिदायत देते हुए निर्देशित किया की इस समय हम सभी को एहतियात एवं सतर्कता बरतने की जरूरत है आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जो गोला बनाकर सोशल गया डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए गमछा एवं मास्क का वितरण किया है,वह समाज के लिए एक अच्छा संदेश होने के साथ साथ अनुकरणीय है,तथा इस कार्य पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सराहना भी की |
उन्होंने वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव एवं जनजागरूकता हेतु 06 मार्च 2020 से आम जनमानस के बीच में कार्य करने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्य की सराहन करते हुए कहा की जागरूकता अभियान के क्रम में चलाये जा रहे जागरूकता वाहन नियमित अन्तराल पर लोगों के बीच जाकर सोशल डिस्टेन्सिंग के पालन कराने हेतु एवं आमजनमानस में लगातार
देवरिया 10 जून जनपद न्यायधीश श्री रामानन्द ने वैश्विक महामारी कोरोना (कोविड-19) से बचाव के लिए सोशल डिस्टेन्सिंग के पालन हेतु सभी न्यायालय कर्मचारियों को हिदायत देते हुए निर्देशित किया की इस समय हम सभी को एहतियात एवं सतर्कता बरतने की जरूरत है आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जो गोला बनाकर सोशल गया डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए गमछा एवं मास्क का वितरण किया है,वह समाज के लिए एक अच्छा संदेश होने के साथ साथ अनुकरणीय है,तथा इस कार्य पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सराहना भी की |
गमछा,मास्क,साबुन,सेनेटाईजरएवं हैण्ड ग्लब्स का वितरण करना स्वयं में प्रसंसनीय कार्य है | जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव न्यायधीश शिवेंद्र कुमार मिश्र ने न्यायालय कर्मचारियों,सफाई कर्मियों एवं सुरक्षाकर्मियों को सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन एवं भू-जल बचाने हेतु सपथ दिलाते हुए कहा की जितनी जरूरत हो उतना ही उपयोग करे,इस भू-जल दिवस पर बताया की हमें आज से ही जल सरक्षण की सोंच को अपने अन्दर लाना होगा
तभी तो पानी का संचय हम कर पाएंगे,इस पर उन्होंने कहा की हाथ तो धोना है पर जल व्यर्थ नहीं बहाना है | इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप जनपद न्यायधीश श्री रामानन्द, अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश रजनीश कुमार एवं समस्त न्यायालय कर्मचारी, सफाईकर्मी एवं सुरक्षाकर्मी उपस्थित रहे ||
रिपोर्ट:- आलम देवरिया
COMMENTS