देशभर के लॉक डाउन के बाद सभी की आर्थिक समस्या सुधर गई फोटो ग्राफर और संगीतकारों को छोड़ कर।
बिलासपुर:- हिमाचल प्रदेश के सभी लोगो को लॉक डाउन के दौरान आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ा वहीं फोटो ग्राफर और संगीतकारों का नाम सबसे उपर आता है।क्यूं कि जहां तक हिमाचल सरकार ने सभी की आर्थिक समस्या का समाधान कर दिया है तो वह भारत में टेंट वालो, डीजे, संगीतकारों, फोटोग्राफर्स का समाधान भी करे।
क्यूं की अब सरकार ने अपनी ज़िन्दगी की जिम्मेवारी स्वयं को प्रदान कर दी है तो अब सब जागरूक है विवाह शादियों में 50, और किसी जागरण या सांस्कृतिक कार्यक्रम में 60 व्यक्ति निर्धारित किए है
रिपोर्टर राजेश कुमार
हिमाचल प्रदेश
बिलासपुर:- हिमाचल प्रदेश के सभी लोगो को लॉक डाउन के दौरान आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ा वहीं फोटो ग्राफर और संगीतकारों का नाम सबसे उपर आता है।क्यूं कि जहां तक हिमाचल सरकार ने सभी की आर्थिक समस्या का समाधान कर दिया है तो वह भारत में टेंट वालो, डीजे, संगीतकारों, फोटोग्राफर्स का समाधान भी करे।
क्यूं कि आज कल हर एक आदमी अपनी आर्थिक समस्या को सुलझाने में लगा है तो चाहे उसको अपना निजी व्यवसाय छोड़कर मजदूरी का कार्य करना पद रहा है जिनके व्यवसाय चले भी है तो उनके पास COVID 19 के माहवारी के खौफ से कोई भी व्यक्ति सामान खरीदने नहीं आता है
।हम ऐसा नहीं कहते की आप विवाह शादियों और अन्य कार्यक्रमों में लोगो को ज्यादा संख्या में बुलाए लेकिन एक छोटी सी बात आज सरकार के सामने प्रगति मीडिया रख रही है क्या आर्थिक समस्या को सुलझाने से भारत वर्ष में क्या कोरोना के मरीजों की संख्या कम हो जाएगी या वह लोग वापिस आ जाएंगे जो इस बीमारी से मर चुके है।अगर हक की बात आती है तो सब को बराबर हक है
अपनी आर्थिक समस्या सुलझाने का।सबको मौका दे संगीतकारों ,टेंट और डीजे वालो का क्या परिवार नहीं उनकी भी कुछ आर्थिक जरूरतें है।अगर सरकार इन को अपना कार्य करने की आज्ञा नहीं देती तो सबको राहत राशि दे।अगर बंद करना है तो सबका व्यवसाय बंद करे और करे संपूर्ण लॉक डाउन सभी दुकानें बंद होनी चाहिए।बड़े बड़े कलाकार तो स्टेज शो के दौरान पैसा काम लेते है आम कलाकार कहां से पैसा कमाए।
प्रगति मीडियारिपोर्टर राजेश कुमार
हिमाचल प्रदेश
COMMENTS