ये मामला है ग्राम सभा हिथुरी दाऊदपुर ,(मौलना चक) का परगना व तहसील टाण्डा थाना अलीगंज जनपद अम्बेडकरनगर,ग्राम सभा मे नरेगा तालाब है जिसका सौन्दरिकरण विगत दिनों में कराया जा चुका था, लेकिन लॉक डाउन लगते ही लॉक डाउन का फायदा उठाकर संग्राम वर्मा पुत्र श्रीराम वर्मा निवासी ग्राम रसूल पुर (मौलना चक) द्वारा जेसीबी मशीन द्वारा मिट्टी पटवा कर उस तालाब पर कब्ज़ा करने की कोशिस लगातार हो रही है,
गांव के प्रधान प्रेमा वर्मा के पति विश्वनाथ वर्मा को इस कब्ज़े को लेकर कई बार अवगत कराया जा चुका है,लेकिन प्रधान की तरफ से भी इस पूरे मामले में अभी तक कारवाही नही हुई है।इस दौरान प्रधान को कई बार फोन भी किया गया लेकिन प्रधान फ़ोन का जवाब भी नही दे रहे हैं ,प्रधान के इस कृत्य को देखते हुए इस पूरे प्रकरण में प्रधान की मिलीभगत का अंदेशा हो रहा है ,संग्राम वर्मा एक शातिर किस्म का व्यक्ति है।जिसको देखते हुए कोई भी अप्रिय घटना को अंजाम दिया जा सकता है,क्योंकि ग्रामसभा में हिन्दू और मुस्लिम दोनो समुदाय के लोग रहते हैं।
ग्रामीणों द्वारा उपजिलाधिकारी टाण्डा को प्रार्थना पत्र देकर तालाब पर हो रहे कब्ज़े को रुकवाने की मांग की गई है संग्राम वर्मा द्वारा किये जा रहे कब्ज़े को लेकर ग्रामीण लोग आक्रोशित हैं।ऐसी स्थिति में कभी भी साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ सकता है इस कब्जे को अविलंब रोकने के लिए प्रार्थना पत्र उपजिलाधिकारी को दिया गया है,अगर इस कब्ज़ा करने की प्रकिया को न रोका गया तो कोई भी अप्रिय घटना गांव में घट सकती है।उपजिलाधिकारी महोदय को दिए गए प्रार्थना पत्र में गाँव के शिवकुमार,तीर्थराज वर्मा,शमशाद हुसैन,अमजद खान ,प्रदीप कुमार,गुलाम सूफी,हिमायुतुल्लाह,अखिलेश वर्मा,जितेंद्र,लालजी,विकास,हरगोविंद वर्मा ,रामदास आदि तमाम ग्रामीणों के हस्ताक्षर मौजूद है।।।रिपोर्टर--हारून रशीद (प्रगति मीडिया)
गांव के प्रधान प्रेमा वर्मा के पति विश्वनाथ वर्मा को इस कब्ज़े को लेकर कई बार अवगत कराया जा चुका है,लेकिन प्रधान की तरफ से भी इस पूरे मामले में अभी तक कारवाही नही हुई है।इस दौरान प्रधान को कई बार फोन भी किया गया लेकिन प्रधान फ़ोन का जवाब भी नही दे रहे हैं ,प्रधान के इस कृत्य को देखते हुए इस पूरे प्रकरण में प्रधान की मिलीभगत का अंदेशा हो रहा है ,संग्राम वर्मा एक शातिर किस्म का व्यक्ति है।जिसको देखते हुए कोई भी अप्रिय घटना को अंजाम दिया जा सकता है,क्योंकि ग्रामसभा में हिन्दू और मुस्लिम दोनो समुदाय के लोग रहते हैं।
ग्रामीणों द्वारा उपजिलाधिकारी टाण्डा को प्रार्थना पत्र देकर तालाब पर हो रहे कब्ज़े को रुकवाने की मांग की गई है संग्राम वर्मा द्वारा किये जा रहे कब्ज़े को लेकर ग्रामीण लोग आक्रोशित हैं।ऐसी स्थिति में कभी भी साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ सकता है इस कब्जे को अविलंब रोकने के लिए प्रार्थना पत्र उपजिलाधिकारी को दिया गया है,अगर इस कब्ज़ा करने की प्रकिया को न रोका गया तो कोई भी अप्रिय घटना गांव में घट सकती है।उपजिलाधिकारी महोदय को दिए गए प्रार्थना पत्र में गाँव के शिवकुमार,तीर्थराज वर्मा,शमशाद हुसैन,अमजद खान ,प्रदीप कुमार,गुलाम सूफी,हिमायुतुल्लाह,अखिलेश वर्मा,जितेंद्र,लालजी,विकास,हरगोविंद वर्मा ,रामदास आदि तमाम ग्रामीणों के हस्ताक्षर मौजूद है।।।रिपोर्टर--हारून रशीद (प्रगति मीडिया)
COMMENTS