डबरा ब्रेकिंग/-
विक्रम कुशवाह पुत्र इंदर सिंह कुशवाह उम्र 26 साल की मनीराम वेयरहाउस में गेहूं की बोरियां रखने के दौरान हुई मौत।
वहीं मृतक के साथ काम कर रहे मजदूरों के अनुसार पेट में दर्द होने से हुई विक्रम की मौत।
साथ ही मजदूरों द्वारा मृतक को डबरा के छावलानी क्लीनिक पर इलाज के लिए लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर राजू छावलानी ने गंभीर हालत देखते हुए ग्वालियर के लिए रेफर किया।
ग्वालियर ले जाते समय डबरा में ही विक्रम कुशवाह ने तोड़ा दम।
परिजनों ने मनीराम वेयरहाउस पर शव को रखकर मालिक को मौके पर बुलाने और आर्थिक सहायता की कर रहे हैं मांग।
मृतक की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने व तीन बेटियां की परवरिश की परिजनों को सता रही है चिंता।
डबरा एसडीएम राघवेंद्र पांडे एसडीओपी उमेश सिंह तोमर डबरा सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल दल बल के साथ परिजनों को दे रहे हैं समझाईश।
उनकी मांगे ना मानने पर परिजन हाईवे पर जाम लगाने का रच रहे हैं प्लानिंग।
रिपोर्टर योगेंद्र सिंह
COMMENTS