यात्रियों को ट्रेनों में सफर के लिए रिजर्वेशन करना अनिवार्य है। जनरल कोच में यात्रा के लिए अभी आरक्षण कराना पड़ रहा है। इसबीच रेलवे ने रिजर्वेशन फार्म में बदलाव कर दिया है। अब यात्रियों को अपना पूरा नाम,पता की जानकारी देनी पड़ेगी।
इसमें यात्रियों मकान नंबर, गली कॉलोनी, तहसील का पूरा विवरण देना होगा। रेलवे सूत्रों के अनुसार रेलवे फार्म के साथ स्टेशनों पर रिजर्वेशन काउंटर (पीआरएस) से जुड़े सॉफ्टवेयर में बदलाव कर दिया गया है। इस बीच रिजर्वेशन कराने वाले लोगों को अभी इस बात की जानकारी नहीं होने से वह पहले की तरह आधा-अधूरा फार्म भर रहे है। जिससे रिजर्वेशन कराने वाले लोगों व काउंटर पर बैठे कर्मचारियों के बीच आए दिन,विवाद की स्थिति बन रही है। साथ ही इससे रिजर्वेशन प्रक्रिया में टाइम भी अधिक लग रहा है। उल्लेखनीय है कि एक जून से देशभर में 200 ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ है।
यह जानकारी देनी होगी यात्रियों को - रिजर्वेशन फॉर्म में मोबाइल नंबर लिखना होगा। इसके साथ उसके साथ और कितने लोग सफर कर रहे है। मकान नंबर, गली, कॉलोनी, तहसील, जिला, शहर, राज्य और उस शहर में जाने की वजह आदि की जानकारी देनी होगी।
आशीष रावत मध्यप्रदेश
COMMENTS