जौनपुर।
आज जिले में 36 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए जिला प्रशासन में मची हड़कंप।
आए दिन जनपद जौनपुर में कोरोना पॉजिटिव केस मिल रहा है उसी क्रम में आज दिनांक 6 जून 2020 दिन शनिवार को जो पूर्व में 94 सैंम्पल जाँच हेतु भेजे गए थे ।आज आई रिपोर्ट में 36 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए और बचे 54 लोगो का रिजल्ट नेगेटिव आया । इस प्रकार जनपद जौनपुर में अब तक 284 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए जिसमें से तीन की इलाज के दौरान मौत हो गई और 121 लोग ठीक होकर अपने घर को जा चुके हैं तथा 160 लोगों का इलाज अभी भी चल रहा है । जिसमें से 157 लोगो का पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एल - 1 समकक्ष अस्पताल में इलाज चल रहा है तथा तीन का इलाज वाराणसी में चल रहा है और आज 290 संदिग्ध लोगों का सैंपल लेकर कोरोना जांच हेतु भेजा गया है जिनकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।
संवादाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS