जौनपुर।
बिना खंभे से विद्युत कनेक्शन प्रदान किए ही उपभोक्ता के पास आया बिल । उपभोक्ता हुआ परेशान।
प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना एवं उसका क्रियान्वयन करवाने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा हर घर और हर गांव को विद्युत कनेक्शन प्रदान करने के उद्देश्य से विद्युत सौभाग्य योजना का क्रियान्वयन तेजी से किया जा रहा है लेकिन मड़ियाहूं एस0डी0ओ0 विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण ग्रामसभा जेठूपुर ,चोरारी, विकासखंड मड़ियाहूं के निवासी साईं नाथ यादव पुत्र श्रीनाथ यादव को वर्ष 2018 में विद्युत कनेक्शन सौभाग्य योजना के तहत प्रदान किया गया था उपभोक्ता के घर पर मीटर लगा दिया गया और विद्युत कनेक्शन की रसीद भी प्रदान कर दी गई परंतु मीटर से विद्युत पोल / खंभा से उपभोक्ता को कनेक्शन नहीं प्रदान किया गया ।जिससे उसके घर में विद्युत बल्ब जल सके और प्रकाश हो सके इस बाबत पीड़ित उपभोक्ता द्वारा 18 फरवरी 2020 को संपूर्ण समाधान दिवस में तहसील मड़ियाहूं में प्रभारी अधिकारी को दिया गया तत्पश्चात प्रभारी अधिकारी द्वारा एस0डी0ओ0 विद्युत विभाग मडियाहू को आदेशित किया गया कि वह पीड़ित उपभोक्ता को खंभे से विद्युत कनेक्शन जोड़ दिया जाए ताकि वह शासन की मंशा अनुसार उसका उपयोग / उपभोग कर सकें परंतु आज तक उसके घर पर विद्युत कनेक्शन खंभे से नहीं जोड़ा गया और बिना उपयोग या उपभोग के विद्युत विभाग द्वारा पीड़ित उपभोक्ता के घर विद्युत बिल मनमाने ढंग से भेज दिया गया जिससे विद्युत उपभोक्ता हैरान व परेशान है ऐसी ही लापरवाही शासन के योजना का मजाक एवं माखौल उडा़ती है और इससे शासन बदनाम होता है ऐसे अधिकारियों / कर्मचारियों के खिलाफ शासन को कठोर से कठोर कदम उठाना चाहिए ताकि भविष्य में किसी उपभोक्ता के साथ ऐसा न हो सके।
संवादाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS