जौनपुर।
शराब बनाने की फैक्ट्री के उपकरण सहित 70 लाख के शराब के नामजद फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी।
बरसठी थाना अंतर्गत राजापुर राजापुर रतलाम गांव में अवैध रूप से बनाए जा रहे शराब की फैक्ट्री और बरामद शराब शहीद नामजद अभियुक्तों में से 2 को आज पुलिस द्वारा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया घटना का विवरण इस प्रकार है कि थानाध्यक्ष बरसठी द्वारा अपने दलबल सहित मुखबिर की सूचना पर अवैध रूप से चल रही शराब की फैक्ट्री ₹7000000 का शराब 31 मार्च 2020 को बरामद किया था जिसमें नामजद अभियुक्त फरार चल रहे थे । अबतक वीरेंद्र यादव, जीतू सिंह, वकील तिवारी धर्मेंद्र यादव दिनेश यादव और बरसठी थाने के पिआरबी का ड्राइवर शिव सागर सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था। महेश यादव, रमेश यादव तभी से फरार चल रहे थे। मुखबिर की सूचना पर इंस्पेक्टर मुन्ना राम और एस एस पंकज की टीम ने सोमवार की सुबह रसुलहा राजापुर मोड़ के पास से दोनों लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि लवकुश तिवारी ,भोनू यादव और अंकित तिवारी अभी भी फरार चल रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक मुन्ना राम ने कहा कि फरार आरोपी जल्द ही पकड़े जाएंगे।
संवाददाता
रवि कुमार केसरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS