*अनलॉक - 1 के अनुसार*
1- रोडबेज बसों चलेंगी बिना मास्क के कोई सवारी नही बैठेगी
2- प्राइवेट बसें सशर्त चलेंगी
3- टैक्सी, आटो, मैजिक चलाने को मंजूरी मिली!
4- मोटरसाइकिल पर दो सवारी को मास्क होटमेट सहित चलने की अनुमति
5- बाजार दुकानें सुबह 9 से रात 9 बजे तक खुलेंगे
6- कटिंग सैलून की दुकाने खुलेंगी कर्मचारियों के लिये मास्क अनिवार्य लेकिन एक तौलिया का बार बार प्रयोग नही कर सकेंगे
7- होटल, रेस्टोरेन्ट, धार्मिक स्थल, मॉल 08 जून से खुलेंगे
8- स्कूल कॉलेज कोचिंग सेंटर फिलहाल बंद रहेंगे फेज-2 में मिल सकती हैं मंजूरी
🅰Belgium के प्रिंस पाए गए कोरोना पॉजिटिव, स्पेन में शामिल हुए थे एक कार्यक्रम में
🅰ब्राजील को एक हजार वेंटिलेटर भेजेगा अमेरिका, कतर में 1648 नए मामले सामने आए; दुनिया में अब तक 62.62 लाख संक्रमित
🅰अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ ब्रायन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन में सुधार की जरूरत है.
🅰 लखनऊ
2005 बैच के IAS एनपी सिंह सेवानिवृत्त
DM आजमगढ़ के पद से IAS एनपी सिंह सेवानिवृत्त
2008 बैच IAS राजेश कुमार बने आजमगढ़ के नये DM
2009 बैच के IAS डॉक्टर राम मनोहर मिश्रा सेवानिवृत्त
मेम्बर न्यायिक राजस्व परिषद इलाहाबाद के पद से IAS मनोहर मिश्रा सेवानिवृत्त
🅰लखनऊ
सीनियर PCS अफ़सर अशोक सेवानिवृत्त
निदेशक कर्मचारी कल्याण निगम PCS अशोक सेवानिवृत्त
IAS ओम प्रकाश वर्मा को निदेशक कर्मचारी कल्याण निगम अतरिक्त चार्ज
1991 बैच IAS निवेदिता शुक्ला केंद्र के लिए कार्यमुक्त हुई
IAS वीना कुमारी मीणा को प्रमुख सचिव खाद्य रसद बनाया गया
🅰 लखनऊ
IAS एस राधा चौहान प्रमुख सचिव,बाल विकास षुष्टाहार विभाग बनी
जिलों में नोडल अफ़सर बनकर गये IAS, PCS अफ़सरो के बारे में कोई फ़ैसला नही
🅰प्रयागराज- गंगा दशहरा पर संगम में संतों का स्नान, संतों ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, महंत नरेंद्र गिरी, हरि गिरि ने लगाई डुबकी, आज के दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व, प्रेम गिरि महाराज, यमुना गिरी ने लगाई डुबकी।
🅰लखनऊ
सीनियर PCS अफ़सर अशोक सेवानिवृत्त
निदेशक कर्मचारी कल्याण निगम PCS अशोक सेवानिवृत्त
IAS ओम प्रकाश वर्मा को निदेशक कर्मचारी कल्याण निगम अतरिक्त चार्ज
1991 बैच IAS निवेदिता शुक्ला केंद्र के लिए कार्यमुक्त हुई
IAS वीना कुमारी मीणा को प्रमुख सचिव खाद्य रसद बनाया गया
🅰दिल्ली: आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) की बैठक आज 7, लोक कल्याण मार्ग (प्रधान मंत्री निवास) पर होगी।
💱कश्मीर में ड्रग्स मॉड्यूल का पर्दाफ़ाश, सुरक्षा बल ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया.
💱आज से महंगा हुआ रसोई गैस सिलिंडर
💱Delhi: Fire breaks out on the 4th floor of Nirman Bhawan. Four fire tenders present at the spot. More details awaited.
🅰️भारत ने पाकिस्तानी_उच्चायोग के दो अफसरों को जासूसी के आरोप में पकड़ा है
दोनों को #24घंटों के अंदर देश से निकलने को कहा गया है
पाकिस्तानी राजदूत को एक कड़ी फटकार लगाते हुए आपत्तिपत्र भी जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि पाक राजनयिक मिशन का ऐसी हरकत नाकाबिल-ए-बरदाश्त है।
🅰सोमवार (1 जून) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 481.95 प्वाइंट की मजबूती के साथ 32,906.05 के स्तर पर खुला है.
महिला ने लगाई कुंए में छलांग
किशनपुर थाना क्षेत्र के बरौली गांव में घर से क्षुब्ध होकर कन्हैया लाल शर्मा की पत्नी सीता देवी (50) ने लगाई कुएं में छलांग हुई दर्दनाक मौत घंटों बाद ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया
🅰नौसेना का पोत आईएनएस जलाश्व आज श्रीलंका के कोलम्बो बंदरगाह से 700 भारतीयों को लेकर तमिलनाडु में तूतीकोरिन के लिए रवाना होगा
🅰यूएसः बोस्टन में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प। अफ्रीकी अमेरिकी की मौत के बाद अमेरिका में चल रहा है प्रदर्शन। कई जगह हिंसा। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के वाहन भी तोड़े
जम्मू-कश्मीर: नौशेरा में घुसपैठ कर रहे तीन पाकिस्तानी आतंकी ढेर, तलाशी आभियान जारी
14.2 किलोग्राम वाला गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलिंडर 11.50 रुपये महंगा हो गया है। इसके बाद इसकी कीमत 593 रुपये हो गई है,
🆕प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों को सालाना 6 हजार रुपये भेजती है.
लेकिन, कुछ कारणों से कई किसानों को अभी तक पैसे नहीं मिल सके हैं. ऐसे में वो केंद्रीय कृषि मंत्रालय द्वारा जारी किये नंबर पर कॉल कर समाधान पा सकते हैं.
🅰आज केरल में मानसून का आगमन हुआ। कम दवाब के क्षेत्र की वजह से बने अवसाद के कारण 3-4 तारीख के बीच दादरा नगर हवेली, नॉर्थ कोंकण, नॉर्थ मध्य महाराष्ट्र, दमन दीव में भारी बारिश होगी। यहां लोगों को ज्यादा सावधानी बरतनी पड़ेगी: आनंद कुमार शर्मा, उप महानिदेशक IMD
🅰हरिद्वार: गंगा दशहरा आज, पाबंदियों के बीच गंगा स्नान करने नहीं पहुंचे श्रद्धालु, घर पर की मां गंगा की पूजा अर्चना
🅰ब्रेकिंग_उन्नाव
जिलाधिकारी उन्नाव / पुलिस अधीक्षक उन्नाव द्वारा कलेक्ट्रेट में कोरोना वायरस से बचाव हेतु जपनद स्तर पर बनी 11 समितियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
सिद्धार्थनगर--जिले मे बढ़ रहे कोरोना पाज़िटिव की संख्या।।
आज 8 लोगों की रिपोर्ट आई पाज़िटिव।।
जिले में कुल कोरोना पॉज़िटिव मरीजो की संख्या हुई 122।।
कोरोना से मरने वालों की संख्या अबतक 2।।
40 मरीज कोरोना को मात देकर डिस्चार्ज होकर जा चुके है घर।।
जिले में कोरोना के कुल एक्टिव केस 80।।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने दी जानकारी।।
पीएम ने कहा
देश में 22 और AIIMS खुल गए हैं. पिछले पांच साल में देश में एमबीबीएस की 30 हजार सीटें बढ़ गई हैं और पोस्ट ग्रैजुएशन की सीटों में 15 हजार की बढ़ोतरी हुई है.
उन्होंने कहा कि मैं स्पष्ट कह देना चाहता हूं कि फ्रंटलाइन वर्कर्स के साथ बुरा व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.
पाकिस्तानी दूतावास के दो अधिकारियों को भारतीय पुलिस ने एक हिंदुस्तानी सोर्स को इंटर्नल डॉक्युमेंट्स के बदले पैसे और लाइव फोन देते हुए रंगे हाथों पकड़ा। ये दोनों ISI की ओर से भारत की जासूसी कर रहे थे: *पी.के. सहगल डिफेंस एक्सपर्ट
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को सोमवार भोर में एक बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षा बलों ने सेना के साथ चलाए गए ऑपरेशन में जैश-ए-मोहम्मद के 6 आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है।
✴️जम्मू-कश्मीर के बड़गाम से 6 आतंकी पकड़े गए, एक नाबालिग आतंकी भी पकड़ा गया, हथियार औऱ हेरोइन भी बरामद
✴️अनलॉक के लिए मुझे आपके सुझावों की जरूरत है। आप अपने सुझाव शुक्रवार 5 बजे तक व्हाट्स एप नंबर-8800007722 या ई मेल-delhicm.suggestions@gmail.com पर भेज सकते हैं। अगर आपके पास व्हाट्स एप नहीं है तो आप 1031 पर फोन करें, आपके सुझाव रिकॉर्ड कर लिए जाएंगे: *दिल्ली सीएम*
✴️दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने अब ऑटो रिक्शा और ई रिक्शा में एक सवारी बैठने की पाबंदी हटा ली गई है.
चार पहिया गाड़ियों में सीट के मुताबिक और टू वीलर पर दो लोग बैठ सकते हैं.
✴️दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आयुष्मान योजना के नाम पर एक फ़र्ज़ी
वेबसाइट का भंडाफोड़ किया है। रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर 4000 से ज्यादा लोगों को ठग चुके हैं। मेडिकल फील्ड में नौकरी दिलाने का वादा करते थे। साइबर सेल ने 1 महिला समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।
✴️दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ManojTiwari का दिल्ली सरकार पर निशाना, तिवारी बोले- ArvindKejriwal के पास विज्ञापन के पैसे, वेतन के नहीं.
🅰आज़म खान की जमानत अर्जी पर सुनवाई आज.आज़म की चार मामलों में लगी थी जमानत अर्जी,यतीमखाने के एक मामले में मिल चुकी है जमानत,तीन मामलों में लगी जमानत अर्जी पर आज होगी सुनवाई,एडीजे 6 की कोर्ट में चल रहे सभी मामले. सीतापुर जेल में बंद है आज़म,उनकी पत्नी और बेटा।
🅰आज केरल में मानसून का आगमन हुआ। कम दवाब के क्षेत्र की वजह से बने अवसाद के कारण 3-4 तारीख के बीच दादरा नगर हवेली, नॉर्थ कोंकण, नॉर्थ मध्य महाराष्ट्र, दमन दीव में भारी बारिश होगी। यहां लोगों को ज्यादा सावधानी बरतनी पड़ेगी: आनंद कुमार शर्मा, उप महानिदेशक IMD
लखनऊ,
यूपी परिवहन विभाग को बसे चलाने की मिली अनुमति..
प्रदेश के सभी 75 जिलों में आज से बस सेवा शुरू की गई..
राजधानी के आलमबाग बस स्टेशन पर पहुँचे एमडी राजशेखर..
यूपी परिवहन विभाग के एमडी राजशेखर ने बस स्टेशन का निरीक्षण किया..
निरीक्षण के दौरान सभी बस कंडक्टर, ड्राइवर को दिए निर्देश..
बस चलाने से पहले ड्राइवर, कंडक्टर व यात्रियों की हो थर्मल स्कैनिंग..
मास्क,सैनिटाइज करना सभी के लिए अनिवार्य..
फ़िरलाह अंतर्जनपदीय बसे चलाई जा रही आदेश के बाद अन्य राज्यों में शुरू होंगी बस सेवायें..
1बजे की बड़ी ख़बरें..............*
➡दिल्ली- दक्षिण रेलवे चेन्नई डिवीजन में फैला कोरोना, चेन्नई के 80 से ज्यादा कर्मचारी संक्रमित, पीड़ितों में RPF के जवान भी शामिल, 2 अधिकारियों को हुआ कोरोना संक्रमण, दोनों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं।
➡दिल्ली- गैर सब्सिडी सिलेंडर की कीमत बढ़ी, 11.50 पैसे प्रति सिलेंडर कीमत बढ़ी, 593 रूपए प्रति सिलेंडर हुई कीमत।
➡लखनऊ- लोहिया अस्पताल में बढ़ा संक्रमण का खतरा, बढ़ती भीड़ से बढ़ा कोरोना संक्रमण का खतरा, बिना मास्क लगाए अस्पताल में आ रहें मरीज, सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालन, सीएम योगी ने किया था अस्पताल का दौरा, अस्पताल में भीड़ देख जताई थी नाराजगी, अस्पताल में लगातार बढ़ रही है भीड़, रेफरल अस्पताल के 2 वार्ड भी शिफ्ट किए, रेफरल अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाया, कोविड अस्पताल बनने पर 2 विभाग शिफ्ट किए, लोहिया अस्पताल में स्टाफ के लिए भी खतरा, सीएमएस ने विभागाध्यक्षों को दिए निर्देश, समय-समय पर राउंड लगाने के दिए निर्देश, वार्ड में सिर्फ एक तीमारदार आने की अनुमति।
➡लखनऊ- बीजेपी की वर्चुअल सभाएं आज, 1 बजे प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव की सभा, 1 बजे लखनऊ महानगर को करेंगे संबोधित, महामंत्री संगठन सुनील बंसल की सभा, 3 बजे अयोध्या को करेंगे संबोधित, ऑनलाइन माध्यम से करेंगे सभाएं, यूपी के सभी 98 इकाइयों में सभाएं, ‘मोदी सरकार 2 के एक साल’ पर सभा, कार्यकाल की उपलब्धियों को लेकर सभा, बीजेपी देशभर में कर रही है वर्चुअल सभाएं।
➡लखनऊ- KGMU ने जारी की कोरोना रिपोर्ट, माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने जारी की रिपोर्ट, कल जांचे गए 1427 सैंपल में 30 पॉजिटिव, लखनऊ में 6 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, अयोध्या में 5, उन्नाव में 2 नए संक्रमित, शाहजहांपुर में 3, संभल में 9 नए संक्रमित, हरदोई में 3, मुरादाबाद में 2 नए केस मिले।
➡कानपुर देहात- SSB जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव, जवान के अंतिम दर्शन को उमड़ा जनसैलाब, बार्डर पर ड्यूटी के दौरान हुए थे शहीद, तूफान के समय पेड़ के नीचे दबने से शहीद, भोगनीपुर के दुलीचन्द्रपुर के थे शहीद जवान।
➡कानपुर देहात- मामूली विवाद में 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, मारपीट में लगभग 12 लोग हुए घायल, सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, गांव में तनाव को देख फोर्स मौजूद, सट्टी थाना क्षेत्र के दिवेर गांव का मामला।
➡बुलंदशहर- क्वारेंटीन सेंटर में संदिग्ध मरीज की मौत, हार्ट अटैक से मौत की जताई गई आशंका, मृतक के बहू की रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव, पूरे परिवार को किया गया था क्वारेंटीन, सिकान्द्रबाद सीएचसी क्वारेंटीन में हुई मौत।
➡आगरा- चाचा ने की भतीजे की पीट-पीटकर हत्या, बारिश के पानी को लेकर हुआ था विवाद, 2 भाइयों के परिवार में चले लाठी-डंडे, दोनों पक्षों से 5 घायल, एक की हत्या, तनाव के चलते गांव में पुलिस तैनात, पिनाहट क्षेत्र के क्योरी गांव का मामला।
➡अमेठी- कांग्रेस कार्यालय पर प्रदर्शन करने पर नोटिस, बीजेपी जिलाध्यक्ष समेत 11 लोगों को नोटिस, धारा 144 उल्लंघन का SDM ने नोटिस भेजा, मार्च में राहुल गांधी के खिलाफ हुआ था प्रदर्शन, भाजपाईयों ने कांग्रेस दफ्तर का किया था घेराव।
➡फिरोजाबाद- IGRS पर पुलिस ने किया फर्जी निस्तारण, बीजेपी नेता की पिटाई के मामले में खेल, पीड़ित पर ही पुलिस ने की उल्टा कार्रवाई, पीड़ित का शांति भंग में किया चालान, थाना दक्षिण पुलिस का कारनामा उजागर।
➡प्रयागराज- गंगा दशहरा पर संगम में संतों का स्नान, संतों ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, महंत नरेंद्र गिरी, हरि गिरि ने लगाई डुबकी, आज के दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व, प्रेम गिरि महाराज, यमुना गिरी ने लगाई डुबकी।
➡हरदोई- पावर हाउस के फीडर में लगी भीषण आग, आग से फीडर के उपकरण जलकर खाक, मशक्कत कर बालू मिट्टी से बुझाई गई आग, आग से कई इलाकों की बिजली बाधित, हरपालपुर थाना इलाके के पलिया का मामला।
➡कन्नौज- पुलिस के खटारा वाहन बने मुसीबत, गंगा किनारे गाड़ी खींचती नजर आई पुलिस, पुलिस की गाड़ी गंगा ड्यूटी पर हुई बन्द, धक्का लगाकर गाड़ी को किया स्टार्ट, सदर कोतवाली के महादेवी घाट का मामला।
➡मथुरा- यमुना में स्नान करने गए 3 बच्चे डूबे, गंगा दशहरा पर स्नान करने गए थे बच्चे, 2 बच्चों को गोताखोरों ने निकाला बाहर, एक किशोरी की यमुना में तलाश जारी, सुरीर इलाके के यमुना घाट की घटना।
➡ललितपुर- विद्युतीकरण में करोडों का घोटाला उजागर, तत्कालीन XEN समेत 11 पर मुकदमा दर्ज, विजिलेन्स की जांच में हुआ खुलासा, ललितपुर में गांव-गांव घूमी बिजिलेन्स टीम।
➡हरदोई- फांसी के फंदे पर लटकते मिले प्रेमी युगल, एक साथ फांसी पर लटके प्रेमी युगल, गांव के बाहर पेड़ पर लटकते मिले शव, अतरौली थाना इलाके का मामला।
1- रोडबेज बसों चलेंगी बिना मास्क के कोई सवारी नही बैठेगी
2- प्राइवेट बसें सशर्त चलेंगी
3- टैक्सी, आटो, मैजिक चलाने को मंजूरी मिली!
4- मोटरसाइकिल पर दो सवारी को मास्क होटमेट सहित चलने की अनुमति
5- बाजार दुकानें सुबह 9 से रात 9 बजे तक खुलेंगे
6- कटिंग सैलून की दुकाने खुलेंगी कर्मचारियों के लिये मास्क अनिवार्य लेकिन एक तौलिया का बार बार प्रयोग नही कर सकेंगे
7- होटल, रेस्टोरेन्ट, धार्मिक स्थल, मॉल 08 जून से खुलेंगे
8- स्कूल कॉलेज कोचिंग सेंटर फिलहाल बंद रहेंगे फेज-2 में मिल सकती हैं मंजूरी
🅰Belgium के प्रिंस पाए गए कोरोना पॉजिटिव, स्पेन में शामिल हुए थे एक कार्यक्रम में
🅰ब्राजील को एक हजार वेंटिलेटर भेजेगा अमेरिका, कतर में 1648 नए मामले सामने आए; दुनिया में अब तक 62.62 लाख संक्रमित
🅰अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ ब्रायन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन में सुधार की जरूरत है.
🅰 लखनऊ
2005 बैच के IAS एनपी सिंह सेवानिवृत्त
DM आजमगढ़ के पद से IAS एनपी सिंह सेवानिवृत्त
2008 बैच IAS राजेश कुमार बने आजमगढ़ के नये DM
2009 बैच के IAS डॉक्टर राम मनोहर मिश्रा सेवानिवृत्त
मेम्बर न्यायिक राजस्व परिषद इलाहाबाद के पद से IAS मनोहर मिश्रा सेवानिवृत्त
🅰लखनऊ
सीनियर PCS अफ़सर अशोक सेवानिवृत्त
निदेशक कर्मचारी कल्याण निगम PCS अशोक सेवानिवृत्त
IAS ओम प्रकाश वर्मा को निदेशक कर्मचारी कल्याण निगम अतरिक्त चार्ज
1991 बैच IAS निवेदिता शुक्ला केंद्र के लिए कार्यमुक्त हुई
IAS वीना कुमारी मीणा को प्रमुख सचिव खाद्य रसद बनाया गया
🅰 लखनऊ
IAS एस राधा चौहान प्रमुख सचिव,बाल विकास षुष्टाहार विभाग बनी
जिलों में नोडल अफ़सर बनकर गये IAS, PCS अफ़सरो के बारे में कोई फ़ैसला नही
🅰प्रयागराज- गंगा दशहरा पर संगम में संतों का स्नान, संतों ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, महंत नरेंद्र गिरी, हरि गिरि ने लगाई डुबकी, आज के दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व, प्रेम गिरि महाराज, यमुना गिरी ने लगाई डुबकी।
🅰लखनऊ
सीनियर PCS अफ़सर अशोक सेवानिवृत्त
निदेशक कर्मचारी कल्याण निगम PCS अशोक सेवानिवृत्त
IAS ओम प्रकाश वर्मा को निदेशक कर्मचारी कल्याण निगम अतरिक्त चार्ज
1991 बैच IAS निवेदिता शुक्ला केंद्र के लिए कार्यमुक्त हुई
IAS वीना कुमारी मीणा को प्रमुख सचिव खाद्य रसद बनाया गया
🅰दिल्ली: आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) की बैठक आज 7, लोक कल्याण मार्ग (प्रधान मंत्री निवास) पर होगी।
💱कश्मीर में ड्रग्स मॉड्यूल का पर्दाफ़ाश, सुरक्षा बल ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया.
💱आज से महंगा हुआ रसोई गैस सिलिंडर
💱Delhi: Fire breaks out on the 4th floor of Nirman Bhawan. Four fire tenders present at the spot. More details awaited.
🅰️भारत ने पाकिस्तानी_उच्चायोग के दो अफसरों को जासूसी के आरोप में पकड़ा है
दोनों को #24घंटों के अंदर देश से निकलने को कहा गया है
पाकिस्तानी राजदूत को एक कड़ी फटकार लगाते हुए आपत्तिपत्र भी जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि पाक राजनयिक मिशन का ऐसी हरकत नाकाबिल-ए-बरदाश्त है।
🅰सोमवार (1 जून) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 481.95 प्वाइंट की मजबूती के साथ 32,906.05 के स्तर पर खुला है.
महिला ने लगाई कुंए में छलांग
किशनपुर थाना क्षेत्र के बरौली गांव में घर से क्षुब्ध होकर कन्हैया लाल शर्मा की पत्नी सीता देवी (50) ने लगाई कुएं में छलांग हुई दर्दनाक मौत घंटों बाद ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया
🅰नौसेना का पोत आईएनएस जलाश्व आज श्रीलंका के कोलम्बो बंदरगाह से 700 भारतीयों को लेकर तमिलनाडु में तूतीकोरिन के लिए रवाना होगा
🅰यूएसः बोस्टन में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प। अफ्रीकी अमेरिकी की मौत के बाद अमेरिका में चल रहा है प्रदर्शन। कई जगह हिंसा। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के वाहन भी तोड़े
जम्मू-कश्मीर: नौशेरा में घुसपैठ कर रहे तीन पाकिस्तानी आतंकी ढेर, तलाशी आभियान जारी
14.2 किलोग्राम वाला गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलिंडर 11.50 रुपये महंगा हो गया है। इसके बाद इसकी कीमत 593 रुपये हो गई है,
🆕प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों को सालाना 6 हजार रुपये भेजती है.
लेकिन, कुछ कारणों से कई किसानों को अभी तक पैसे नहीं मिल सके हैं. ऐसे में वो केंद्रीय कृषि मंत्रालय द्वारा जारी किये नंबर पर कॉल कर समाधान पा सकते हैं.
🅰आज केरल में मानसून का आगमन हुआ। कम दवाब के क्षेत्र की वजह से बने अवसाद के कारण 3-4 तारीख के बीच दादरा नगर हवेली, नॉर्थ कोंकण, नॉर्थ मध्य महाराष्ट्र, दमन दीव में भारी बारिश होगी। यहां लोगों को ज्यादा सावधानी बरतनी पड़ेगी: आनंद कुमार शर्मा, उप महानिदेशक IMD
🅰हरिद्वार: गंगा दशहरा आज, पाबंदियों के बीच गंगा स्नान करने नहीं पहुंचे श्रद्धालु, घर पर की मां गंगा की पूजा अर्चना
🅰ब्रेकिंग_उन्नाव
जिलाधिकारी उन्नाव / पुलिस अधीक्षक उन्नाव द्वारा कलेक्ट्रेट में कोरोना वायरस से बचाव हेतु जपनद स्तर पर बनी 11 समितियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
सिद्धार्थनगर--जिले मे बढ़ रहे कोरोना पाज़िटिव की संख्या।।
आज 8 लोगों की रिपोर्ट आई पाज़िटिव।।
जिले में कुल कोरोना पॉज़िटिव मरीजो की संख्या हुई 122।।
कोरोना से मरने वालों की संख्या अबतक 2।।
40 मरीज कोरोना को मात देकर डिस्चार्ज होकर जा चुके है घर।।
जिले में कोरोना के कुल एक्टिव केस 80।।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने दी जानकारी।।
पीएम ने कहा
देश में 22 और AIIMS खुल गए हैं. पिछले पांच साल में देश में एमबीबीएस की 30 हजार सीटें बढ़ गई हैं और पोस्ट ग्रैजुएशन की सीटों में 15 हजार की बढ़ोतरी हुई है.
उन्होंने कहा कि मैं स्पष्ट कह देना चाहता हूं कि फ्रंटलाइन वर्कर्स के साथ बुरा व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.
पाकिस्तानी दूतावास के दो अधिकारियों को भारतीय पुलिस ने एक हिंदुस्तानी सोर्स को इंटर्नल डॉक्युमेंट्स के बदले पैसे और लाइव फोन देते हुए रंगे हाथों पकड़ा। ये दोनों ISI की ओर से भारत की जासूसी कर रहे थे: *पी.के. सहगल डिफेंस एक्सपर्ट
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को सोमवार भोर में एक बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षा बलों ने सेना के साथ चलाए गए ऑपरेशन में जैश-ए-मोहम्मद के 6 आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है।
✴️जम्मू-कश्मीर के बड़गाम से 6 आतंकी पकड़े गए, एक नाबालिग आतंकी भी पकड़ा गया, हथियार औऱ हेरोइन भी बरामद
✴️अनलॉक के लिए मुझे आपके सुझावों की जरूरत है। आप अपने सुझाव शुक्रवार 5 बजे तक व्हाट्स एप नंबर-8800007722 या ई मेल-delhicm.suggestions@gmail.com पर भेज सकते हैं। अगर आपके पास व्हाट्स एप नहीं है तो आप 1031 पर फोन करें, आपके सुझाव रिकॉर्ड कर लिए जाएंगे: *दिल्ली सीएम*
✴️दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने अब ऑटो रिक्शा और ई रिक्शा में एक सवारी बैठने की पाबंदी हटा ली गई है.
चार पहिया गाड़ियों में सीट के मुताबिक और टू वीलर पर दो लोग बैठ सकते हैं.
✴️दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आयुष्मान योजना के नाम पर एक फ़र्ज़ी
वेबसाइट का भंडाफोड़ किया है। रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर 4000 से ज्यादा लोगों को ठग चुके हैं। मेडिकल फील्ड में नौकरी दिलाने का वादा करते थे। साइबर सेल ने 1 महिला समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।
✴️दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ManojTiwari का दिल्ली सरकार पर निशाना, तिवारी बोले- ArvindKejriwal के पास विज्ञापन के पैसे, वेतन के नहीं.
🅰आज़म खान की जमानत अर्जी पर सुनवाई आज.आज़म की चार मामलों में लगी थी जमानत अर्जी,यतीमखाने के एक मामले में मिल चुकी है जमानत,तीन मामलों में लगी जमानत अर्जी पर आज होगी सुनवाई,एडीजे 6 की कोर्ट में चल रहे सभी मामले. सीतापुर जेल में बंद है आज़म,उनकी पत्नी और बेटा।
🅰आज केरल में मानसून का आगमन हुआ। कम दवाब के क्षेत्र की वजह से बने अवसाद के कारण 3-4 तारीख के बीच दादरा नगर हवेली, नॉर्थ कोंकण, नॉर्थ मध्य महाराष्ट्र, दमन दीव में भारी बारिश होगी। यहां लोगों को ज्यादा सावधानी बरतनी पड़ेगी: आनंद कुमार शर्मा, उप महानिदेशक IMD
लखनऊ,
यूपी परिवहन विभाग को बसे चलाने की मिली अनुमति..
प्रदेश के सभी 75 जिलों में आज से बस सेवा शुरू की गई..
राजधानी के आलमबाग बस स्टेशन पर पहुँचे एमडी राजशेखर..
यूपी परिवहन विभाग के एमडी राजशेखर ने बस स्टेशन का निरीक्षण किया..
निरीक्षण के दौरान सभी बस कंडक्टर, ड्राइवर को दिए निर्देश..
बस चलाने से पहले ड्राइवर, कंडक्टर व यात्रियों की हो थर्मल स्कैनिंग..
मास्क,सैनिटाइज करना सभी के लिए अनिवार्य..
फ़िरलाह अंतर्जनपदीय बसे चलाई जा रही आदेश के बाद अन्य राज्यों में शुरू होंगी बस सेवायें..
1बजे की बड़ी ख़बरें..............*
➡दिल्ली- दक्षिण रेलवे चेन्नई डिवीजन में फैला कोरोना, चेन्नई के 80 से ज्यादा कर्मचारी संक्रमित, पीड़ितों में RPF के जवान भी शामिल, 2 अधिकारियों को हुआ कोरोना संक्रमण, दोनों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं।
➡दिल्ली- गैर सब्सिडी सिलेंडर की कीमत बढ़ी, 11.50 पैसे प्रति सिलेंडर कीमत बढ़ी, 593 रूपए प्रति सिलेंडर हुई कीमत।
➡लखनऊ- लोहिया अस्पताल में बढ़ा संक्रमण का खतरा, बढ़ती भीड़ से बढ़ा कोरोना संक्रमण का खतरा, बिना मास्क लगाए अस्पताल में आ रहें मरीज, सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालन, सीएम योगी ने किया था अस्पताल का दौरा, अस्पताल में भीड़ देख जताई थी नाराजगी, अस्पताल में लगातार बढ़ रही है भीड़, रेफरल अस्पताल के 2 वार्ड भी शिफ्ट किए, रेफरल अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाया, कोविड अस्पताल बनने पर 2 विभाग शिफ्ट किए, लोहिया अस्पताल में स्टाफ के लिए भी खतरा, सीएमएस ने विभागाध्यक्षों को दिए निर्देश, समय-समय पर राउंड लगाने के दिए निर्देश, वार्ड में सिर्फ एक तीमारदार आने की अनुमति।
➡लखनऊ- बीजेपी की वर्चुअल सभाएं आज, 1 बजे प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव की सभा, 1 बजे लखनऊ महानगर को करेंगे संबोधित, महामंत्री संगठन सुनील बंसल की सभा, 3 बजे अयोध्या को करेंगे संबोधित, ऑनलाइन माध्यम से करेंगे सभाएं, यूपी के सभी 98 इकाइयों में सभाएं, ‘मोदी सरकार 2 के एक साल’ पर सभा, कार्यकाल की उपलब्धियों को लेकर सभा, बीजेपी देशभर में कर रही है वर्चुअल सभाएं।
➡लखनऊ- KGMU ने जारी की कोरोना रिपोर्ट, माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने जारी की रिपोर्ट, कल जांचे गए 1427 सैंपल में 30 पॉजिटिव, लखनऊ में 6 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, अयोध्या में 5, उन्नाव में 2 नए संक्रमित, शाहजहांपुर में 3, संभल में 9 नए संक्रमित, हरदोई में 3, मुरादाबाद में 2 नए केस मिले।
➡कानपुर देहात- SSB जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव, जवान के अंतिम दर्शन को उमड़ा जनसैलाब, बार्डर पर ड्यूटी के दौरान हुए थे शहीद, तूफान के समय पेड़ के नीचे दबने से शहीद, भोगनीपुर के दुलीचन्द्रपुर के थे शहीद जवान।
➡कानपुर देहात- मामूली विवाद में 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, मारपीट में लगभग 12 लोग हुए घायल, सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, गांव में तनाव को देख फोर्स मौजूद, सट्टी थाना क्षेत्र के दिवेर गांव का मामला।
➡बुलंदशहर- क्वारेंटीन सेंटर में संदिग्ध मरीज की मौत, हार्ट अटैक से मौत की जताई गई आशंका, मृतक के बहू की रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव, पूरे परिवार को किया गया था क्वारेंटीन, सिकान्द्रबाद सीएचसी क्वारेंटीन में हुई मौत।
➡आगरा- चाचा ने की भतीजे की पीट-पीटकर हत्या, बारिश के पानी को लेकर हुआ था विवाद, 2 भाइयों के परिवार में चले लाठी-डंडे, दोनों पक्षों से 5 घायल, एक की हत्या, तनाव के चलते गांव में पुलिस तैनात, पिनाहट क्षेत्र के क्योरी गांव का मामला।
➡अमेठी- कांग्रेस कार्यालय पर प्रदर्शन करने पर नोटिस, बीजेपी जिलाध्यक्ष समेत 11 लोगों को नोटिस, धारा 144 उल्लंघन का SDM ने नोटिस भेजा, मार्च में राहुल गांधी के खिलाफ हुआ था प्रदर्शन, भाजपाईयों ने कांग्रेस दफ्तर का किया था घेराव।
➡फिरोजाबाद- IGRS पर पुलिस ने किया फर्जी निस्तारण, बीजेपी नेता की पिटाई के मामले में खेल, पीड़ित पर ही पुलिस ने की उल्टा कार्रवाई, पीड़ित का शांति भंग में किया चालान, थाना दक्षिण पुलिस का कारनामा उजागर।
➡प्रयागराज- गंगा दशहरा पर संगम में संतों का स्नान, संतों ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, महंत नरेंद्र गिरी, हरि गिरि ने लगाई डुबकी, आज के दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व, प्रेम गिरि महाराज, यमुना गिरी ने लगाई डुबकी।
➡हरदोई- पावर हाउस के फीडर में लगी भीषण आग, आग से फीडर के उपकरण जलकर खाक, मशक्कत कर बालू मिट्टी से बुझाई गई आग, आग से कई इलाकों की बिजली बाधित, हरपालपुर थाना इलाके के पलिया का मामला।
➡कन्नौज- पुलिस के खटारा वाहन बने मुसीबत, गंगा किनारे गाड़ी खींचती नजर आई पुलिस, पुलिस की गाड़ी गंगा ड्यूटी पर हुई बन्द, धक्का लगाकर गाड़ी को किया स्टार्ट, सदर कोतवाली के महादेवी घाट का मामला।
➡मथुरा- यमुना में स्नान करने गए 3 बच्चे डूबे, गंगा दशहरा पर स्नान करने गए थे बच्चे, 2 बच्चों को गोताखोरों ने निकाला बाहर, एक किशोरी की यमुना में तलाश जारी, सुरीर इलाके के यमुना घाट की घटना।
➡ललितपुर- विद्युतीकरण में करोडों का घोटाला उजागर, तत्कालीन XEN समेत 11 पर मुकदमा दर्ज, विजिलेन्स की जांच में हुआ खुलासा, ललितपुर में गांव-गांव घूमी बिजिलेन्स टीम।
➡हरदोई- फांसी के फंदे पर लटकते मिले प्रेमी युगल, एक साथ फांसी पर लटके प्रेमी युगल, गांव के बाहर पेड़ पर लटकते मिले शव, अतरौली थाना इलाके का मामला।
COMMENTS