जमीन दिलाने के नाम पर ढाई लाख रुपए लेकर वापस नहीं करने की प्राथमिकी
देवघर। नगर थाना क्षेत्र के बेलाबगान सिंह सदन निवासी देवघर व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता ए. पी. सिंह उर्फ अनिरुद्द प्रसाद सिंह ने एक व्यक्ति द्वारा जमीन दिलाने के एवज में ढाई लाख रुपए की ठगी करने को लेकर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में जिक्र किया गया है कि बेलाबगान कालीबाड़ी निवासी आर के घोष उर्फ रंजन कुमार घोष ने उनसे 1 हजार वर्ग फीट जमीन अपने घर के बगल में देने की बात कहकर ढाई लाख रुपए नकद 10 अप्रैल को उनके घर में आकर लिया था। लेकिन रुपया लेने के बाद दूसरे दिन ही उक्त जमीन को उसने अपने रिश्तेदार के पास बिक्री कर दिया। इसकी शिकायत करने पर पांचों की उपस्थिति में उन्होंने दो चेक उन्हें दिया था। जिसमें से एक चेक डेढ़ लाख रुपए का था। जो एचडीएफसी बैंक देवघर शाखा का था व दूसरा चेक 50 हजार रुपए का इंडियन बैंक देवघर शाखा का था। शेष 50 हजार रुपए उसने लौटाने की बात कही थी। लेकिन उक्त दोनों चेक को उन्होंने जब अपने पंजाब नेशनल बैंक के खाते में जमा किया तो चेक बगैर भुगतान हुए वापस आ गया और कारण बताया गया कि खाताधारी ने अपना खाता बंद कर लिया है। उसके बाद उन्होंने 21 अप्रैल को आरोपी से संपर्क किया तो वह उनसे उल्टा सीधा बोलते हुए केस करने की बात कहने लगा।
आरोपी ने उनसे यह भी कहा कि उसने बहुत लोगों के पैसे लिए हैं और आज तक किसी को कुछ नहीं दिया है। इसके बाद उन्होंने आरोपी आरके घोष को अधिवक्ता के द्वारा 23 अप्रैल को नोटिस भी भेजा। जिसका प्रतिउत्तर अधिवक्ता ओम प्रकाश गुप्ता के माध्यम से भेजा गया। जिसमें 2 लाख रुपए लौटाने की बात कही गई थी। 50 हजार रुपए को उसने स्वीकार नहीं किया। इसके बाद संपर्क कर उसने 18 मई को संध्या करीब 4:00 बजे उन्हें अपने घर बुलाया और रुपया देने की बात कहकर उनसे चेक वापस ले लिया। उसके बाद आरोपी ने हल्ला गुल्ला व गाली-गलौज करते हुए चेक की रकम को रंगदारी व धोखाधड़ी में हड़प करने की साजिश की। हल्लागुल्ला करने पर अगल-बगल के लोग वहां पहुंचे। जिसमें उमेश सिंह, विकास कुमार सिंह, अशोक रजक, धीरेंद्र सिंह, करण सिंह व अन्य लोग थे। सभी लोगों के आने के बाद बड़ी मुश्किल से उसने चेक वापस कर दिया। अगल-बगल के लोगों के समझाने के बाद भी जब उसने रुपया नहीं दिया तो उन्होंने नगर थाना पहुंचकर इसकी शिकायत दी। मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस छानबीन में जुटी है।
देवघर। नगर थाना क्षेत्र के बेलाबगान सिंह सदन निवासी देवघर व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता ए. पी. सिंह उर्फ अनिरुद्द प्रसाद सिंह ने एक व्यक्ति द्वारा जमीन दिलाने के एवज में ढाई लाख रुपए की ठगी करने को लेकर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में जिक्र किया गया है कि बेलाबगान कालीबाड़ी निवासी आर के घोष उर्फ रंजन कुमार घोष ने उनसे 1 हजार वर्ग फीट जमीन अपने घर के बगल में देने की बात कहकर ढाई लाख रुपए नकद 10 अप्रैल को उनके घर में आकर लिया था। लेकिन रुपया लेने के बाद दूसरे दिन ही उक्त जमीन को उसने अपने रिश्तेदार के पास बिक्री कर दिया। इसकी शिकायत करने पर पांचों की उपस्थिति में उन्होंने दो चेक उन्हें दिया था। जिसमें से एक चेक डेढ़ लाख रुपए का था। जो एचडीएफसी बैंक देवघर शाखा का था व दूसरा चेक 50 हजार रुपए का इंडियन बैंक देवघर शाखा का था। शेष 50 हजार रुपए उसने लौटाने की बात कही थी। लेकिन उक्त दोनों चेक को उन्होंने जब अपने पंजाब नेशनल बैंक के खाते में जमा किया तो चेक बगैर भुगतान हुए वापस आ गया और कारण बताया गया कि खाताधारी ने अपना खाता बंद कर लिया है। उसके बाद उन्होंने 21 अप्रैल को आरोपी से संपर्क किया तो वह उनसे उल्टा सीधा बोलते हुए केस करने की बात कहने लगा।
आरोपी ने उनसे यह भी कहा कि उसने बहुत लोगों के पैसे लिए हैं और आज तक किसी को कुछ नहीं दिया है। इसके बाद उन्होंने आरोपी आरके घोष को अधिवक्ता के द्वारा 23 अप्रैल को नोटिस भी भेजा। जिसका प्रतिउत्तर अधिवक्ता ओम प्रकाश गुप्ता के माध्यम से भेजा गया। जिसमें 2 लाख रुपए लौटाने की बात कही गई थी। 50 हजार रुपए को उसने स्वीकार नहीं किया। इसके बाद संपर्क कर उसने 18 मई को संध्या करीब 4:00 बजे उन्हें अपने घर बुलाया और रुपया देने की बात कहकर उनसे चेक वापस ले लिया। उसके बाद आरोपी ने हल्ला गुल्ला व गाली-गलौज करते हुए चेक की रकम को रंगदारी व धोखाधड़ी में हड़प करने की साजिश की। हल्लागुल्ला करने पर अगल-बगल के लोग वहां पहुंचे। जिसमें उमेश सिंह, विकास कुमार सिंह, अशोक रजक, धीरेंद्र सिंह, करण सिंह व अन्य लोग थे। सभी लोगों के आने के बाद बड़ी मुश्किल से उसने चेक वापस कर दिया। अगल-बगल के लोगों के समझाने के बाद भी जब उसने रुपया नहीं दिया तो उन्होंने नगर थाना पहुंचकर इसकी शिकायत दी। मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस छानबीन में जुटी है।
COMMENTS