कुछ दरिंदों ने इतनी घृणित नीचता की इस भोली- भाली भूखी मां के साथ।
पटाखों से भरा अनानास रख दिया खाने के लिये। इस बेजुबान गर्भवती हथिनी ने जैसे ही खाया उसका जबड़ा टूट गया, मुंह उड़ गया, दांत-जीभ गिर गये। इंसान की इस नीचता के आगे बेबस इस भोली भूखी मां ने असली मनुष्यता का परिचय देते हुये पूरे गांव से चुपचाप कराहती हुई गुजरी पर न तो किसी को घायल किया न किसी पर गुस्सा उतारा।
पेट में नन्हा शिशु मर गया परंतु वो हथिनी पानी में ही बैठी रही व इंसान की कमीनगी पर रो- रो कर मर गई। यह घटना सबसे साक्षर राज्य केरल की है। जहां सबसे ज्यादा साक्षर दर है परंतु मानवता की दर शून्य ही रही। ऐसी हैवानियत कलंक है मानव जाति के लिये। प्रगति मीडिया ने जब से इस घटना के बारे में जाना है तब से आहत है।
प्रगति मीडिया
रिपोर्टर राजेश कुमार
हिमाचल प्रदेश
पटाखों से भरा अनानास रख दिया खाने के लिये। इस बेजुबान गर्भवती हथिनी ने जैसे ही खाया उसका जबड़ा टूट गया, मुंह उड़ गया, दांत-जीभ गिर गये। इंसान की इस नीचता के आगे बेबस इस भोली भूखी मां ने असली मनुष्यता का परिचय देते हुये पूरे गांव से चुपचाप कराहती हुई गुजरी पर न तो किसी को घायल किया न किसी पर गुस्सा उतारा।
पेट में नन्हा शिशु मर गया परंतु वो हथिनी पानी में ही बैठी रही व इंसान की कमीनगी पर रो- रो कर मर गई। यह घटना सबसे साक्षर राज्य केरल की है। जहां सबसे ज्यादा साक्षर दर है परंतु मानवता की दर शून्य ही रही। ऐसी हैवानियत कलंक है मानव जाति के लिये। प्रगति मीडिया ने जब से इस घटना के बारे में जाना है तब से आहत है।
प्रगति मीडिया
रिपोर्टर राजेश कुमार
हिमाचल प्रदेश
COMMENTS