देवरिया 07 मार्च
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लगातार 06 मार्च 2020 से वैश्विक महामारी कोरोना (कोविड -19) से बचाव एवं जन जागरूकता हेतु जो दीप जलाई गयी है वो देवरिया के आम जनमानस को प्रकाशित कर रही है |
इस कठिन दौर में समाज के लिए खड़ा होना बहुत ही सराहनीय है सेवानिवृत्त जिला जज दरभंगा (बिहार) श्री नारायण भास्कर मणि जो वर्तमान समय में देवरिया में रह रहे है वे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव न्यायधीश शिवेंद्र कुमार मिश्र से मिलने एवं इस पुनीत कार्य की सराहना करने हेतु सिविल कोर्ट देवरिया आये | जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पहुँचते ही ए0 डी0 आर0 भवन की साफ़ सफाई की काफी तारीफ़ की और कहा की जहां स्वच्छता है
वही न्याय है न्यायालय के इस स्तम्भ से हमेशा ही सुलह – समझौता के आधार पर किसी भी विवाद को बड़े ही सहजता,सरलता,एवं सुगमता से निस्तारित किया जाता है | उन्होंने इस वैश्विक महामारी कोरोना से आमजनमानस के बचाव हेतु अपनी तरफ से गमछों का भेट दिया |
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के सचिव न्यायधीश शिवेंद्र कुमार मिश्र ने सेवानिवृत्त जिला जज दरभंगा (बिहार) को ए0 डी0 आर0 भवन में पहुँचते ही उनका स्वागत किया और भेंट स्वरुप दिए गए गमछों का धन्यवाद दिया |
बचाव एवं जन जागरूकता हेतु वालपेंटिंग,हैण्डविल,पोस्टर व् जागरूकता वाहन के माध्यम से आमजनमानस को जागरूक किया जा रहा है||
रिपोर्ट :- आलम देवरिया
COMMENTS