जौनपुर।
जनपद जौनपुर में कोरोना महामारी की जांच हेतु आई_ट्रूनट_मशीन शासन द्वारा दी गई।
आज दिनांक 6 जून 2020 को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कोरोना महामारी के संक्रमित मरीजों की जांच हेतु जनपद जौनपुर के जिला अस्पताल को आई_ट्रूनट_मशीन प्रदान की गई जिसका उद्घाटन नगर विकास राज्य मंत्री गिरीश यादव ने किया इस दौरान जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह भी मौजूद रहे । इस आई_ट्रूनट_मशीन के आ जाने से कोरोना मरीजों व जनपदवासियों के लिए बड़ी राहत की खबर है । कि अब कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच 2 घंटे में ही हो जाएगी जिससे उसका रिजल्ट जाना जा सकता है कि वह पाजिटिव है या नहीं । और उसी हिसाब से उसका इलाज भी तत्परता से किया जा सकेगा ।इस मशीन से उन्हीं मरीजो का टेस्ट होगा जिन्हें कोरोना टेस्ट की अत्यंत आवश्यकता है जैसे कि किसी को ऑपरेशन करवाना है या फिर किसी स्वास्थ्य कर्मी के संभावित संक्रमित होने की आशंका हो । संभावना है कि इस मशीन से 24 घंटे में 20 सैंपल के सटीक रिजल्ट लिया जा सकता है । इससे कुछ हद तक लोगों में राहत मिल सकेगी । क्योंकि इससे पूर्व जो सैंपल लखनऊ और वाराणसी जांच के लिए भेजे जा रहे हैं उनके रिजल्ट आने में कम से कम 4 से 5 दिन का वक्त लगता था। जिससे करो ना फैलने का डर रहता था और इलाज में भी देरी होती थी।
संवाददाता
रवि कुमार केसरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS