जौनपुर।
मेड के विवाद में चली लाठी डंडा दोनों पक्ष गंभीर रूप से घायल ।
मड़ियाहूं कोतवाली अंतर्गत ककराही गांव सभा में एक पक्ष के कृष्ण कुमार, हेमंत व अवनीश तथा दूसरे पक्ष के विपिन सिंह व धर्मेंद्र दोनों पक्षों में खेत के पेड़ को काटने को लेकर विवाद हो गया और उसी विवाद में दोनों पक्षों में जमकर लाठी व डंडा चला जिसमें दोनों पक्षों के लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और दोनों पक्ष थाना कोतवाली मड़ियाहूं में पहुंचकर अपनी अपनी शिकायत दी जिनके शिकायत को दर्ज करके प्रभारी निरीक्षक द्वारा दोनों लोगों का चिकित्सकीय जांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं में करवाया गया और दवा इलाज कराया गया और नियमानुसार कार्यवाही किया।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
COMMENTS