बिजली कट से परेशान सरकाघाट के रिसा के लोग।
मंडी:- सरकाघाट के रिसा में बिजली लगभग प्रतिदिन आना और जाना गुल रहती है ना जाने अभी यहां के कर्मचारी कम है वर्कर कम है या इस विभाग के पास रुपया कम है जिससे कि हर रोज की बिजली की समस्या के लिए ट्रांसफॉर्म के लिए रुपए नहीं है मैं लॉक डॉन के समय जब से घर में हूं तब से बिजली का यही नजारा देख रहा हूं मैं काफी कठिन जगहों में रहता हूं पहाड़ी क्षेत्रों में जहां बर्फ वाले एरिया वहां पर भी बिजली इतनी नहीं जाती मेरा विभाग के अधिकारियों से अनुरोध है कृपा करके इस बिजली की समस्या को सही करें और हिमाचल सरकार से भी मेरी प्रार्थना है
की इन कामों लिए सरकार व प्रशासन विशेष ध्यान दें मुझे लगता है यहां के लोग बार बार बोलने से थक चुके हैं लेकिन यह समस्या किसी के कान तक पहुंचाने तक ही सीमित है कोई हल नहीं निकलता है मेरा अनुरोध है मैं लगभग इस इलाके में देख रहा हूं पेड़ों के साथ जो बिजली की तारे हैं बिल्कुल नजदीक से हैं उनकी पूरी तरह से कोई कटिंग में नहीं हो रही है उसकी वजह से बारिश तूफान में कोई ना कोई पेड़ टहनी बिजली की तारों से लगती है और उसकी वजह से बिजली का बार-बार जाना एक बहुत बड़ी समस्या है तो कृपा करके इस काम की देखरेख करें और उन बिजली की तारों से बहुत बड़े हादसे भी हो सकते हैं बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा है
विभाग के अधिकारी कर्मचारी अपने आराम की जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं यह बात सही नहीं है सरकार विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारियों को वेतन दे रहा है तो उस वेतन के लिए कुछ काम करना भी उनका फर्ज बनता है बहुत शर्मसार करने वाली बात हैकृपा करके इस समस्या का जल्दी समाधान कराए नहीं तो फिर मुझे विभाग के अधिकारियों से कड़ी कार्रवाई करवाने के लिए कानूनी सहयोग लेना पड़ेगा इस समस्या का जल्दी निपटारा किया जाए। धन्यवाद। शिकायतकर्ता डॉक्टर संजीव कुमार पठानिया निवासी रीसा जो लोगों के हितों में हर एक जगह अपनी आवाज से लोगों के सहयोग के लिए दिन रात तत्पर रहते हैं। आने वाले समय में भी तत्पर रहेंगे।
प्रगति मीडिया
रिपोर्टर राजेश कुमार
हिमाचल प्रदेश
मंडी:- सरकाघाट के रिसा में बिजली लगभग प्रतिदिन आना और जाना गुल रहती है ना जाने अभी यहां के कर्मचारी कम है वर्कर कम है या इस विभाग के पास रुपया कम है जिससे कि हर रोज की बिजली की समस्या के लिए ट्रांसफॉर्म के लिए रुपए नहीं है मैं लॉक डॉन के समय जब से घर में हूं तब से बिजली का यही नजारा देख रहा हूं मैं काफी कठिन जगहों में रहता हूं पहाड़ी क्षेत्रों में जहां बर्फ वाले एरिया वहां पर भी बिजली इतनी नहीं जाती मेरा विभाग के अधिकारियों से अनुरोध है कृपा करके इस बिजली की समस्या को सही करें और हिमाचल सरकार से भी मेरी प्रार्थना है
की इन कामों लिए सरकार व प्रशासन विशेष ध्यान दें मुझे लगता है यहां के लोग बार बार बोलने से थक चुके हैं लेकिन यह समस्या किसी के कान तक पहुंचाने तक ही सीमित है कोई हल नहीं निकलता है मेरा अनुरोध है मैं लगभग इस इलाके में देख रहा हूं पेड़ों के साथ जो बिजली की तारे हैं बिल्कुल नजदीक से हैं उनकी पूरी तरह से कोई कटिंग में नहीं हो रही है उसकी वजह से बारिश तूफान में कोई ना कोई पेड़ टहनी बिजली की तारों से लगती है और उसकी वजह से बिजली का बार-बार जाना एक बहुत बड़ी समस्या है तो कृपा करके इस काम की देखरेख करें और उन बिजली की तारों से बहुत बड़े हादसे भी हो सकते हैं बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा है
विभाग के अधिकारी कर्मचारी अपने आराम की जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं यह बात सही नहीं है सरकार विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारियों को वेतन दे रहा है तो उस वेतन के लिए कुछ काम करना भी उनका फर्ज बनता है बहुत शर्मसार करने वाली बात हैकृपा करके इस समस्या का जल्दी समाधान कराए नहीं तो फिर मुझे विभाग के अधिकारियों से कड़ी कार्रवाई करवाने के लिए कानूनी सहयोग लेना पड़ेगा इस समस्या का जल्दी निपटारा किया जाए। धन्यवाद। शिकायतकर्ता डॉक्टर संजीव कुमार पठानिया निवासी रीसा जो लोगों के हितों में हर एक जगह अपनी आवाज से लोगों के सहयोग के लिए दिन रात तत्पर रहते हैं। आने वाले समय में भी तत्पर रहेंगे।
प्रगति मीडिया
रिपोर्टर राजेश कुमार
हिमाचल प्रदेश
COMMENTS