मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जो अब शिवराज सरकार के लिए चिंता की बड़ी वजह बन गई है. इसलिए अब राज्य सरकार ने तय किया है कि राजधानी भोपाल अब हफ्ते में पांच दिन खुलेगी, जबकि शनिवार और रविवार को पूरे भोपाल में टोटल लॉकडाउन रहेगा । ऑनलॉक-1 होने के बाद भोपाल में कोरोना के करीब 300 नए केस सामने आए हैं। यह प्रदेश में किसी अन्य जिले के मुकाबले सर्वाधिक है। मार्केट सप्ताह में सिर्फ सोमवार से लेकर शुक्रवार तक 5 दिन ही खुलेंगे। शेष दो दिन शनिवार और रविवार को सभी दुकानें और मार्केट पूरी तरह बंद रहेंगे।
गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा -
कोरोना के बढ़ते केस को देखकर फैसला लिया गया है कि हफ्ते में पांच दिन पूरा भोपाल खुलेगा, लेकिन शनिवार और रविवार को भोपाल बंद रहेगा। हालांकि, दूध और दवा जैसी ज़रूरी चीजों की दुकानें खुली रहेंगी। व्यापारियों से चर्चा के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा। भोपाल में कोरोना मरीज़ों के ठीक होने की रफ्तार भी बढ़ गयी है। समीक्षा बैठक में यह जानकारी सामने आई है कि प्रदेश में अब मरीजों की रिकवरी रेट बढ़ कर 69% हो गई है. सरकार ने इस पर खुशी जाहिर की. इस रेट को और बेहतर करने की जरूरत है।
आशीष रावत मध्यप्रदेश
गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा -
कोरोना के बढ़ते केस को देखकर फैसला लिया गया है कि हफ्ते में पांच दिन पूरा भोपाल खुलेगा, लेकिन शनिवार और रविवार को भोपाल बंद रहेगा। हालांकि, दूध और दवा जैसी ज़रूरी चीजों की दुकानें खुली रहेंगी। व्यापारियों से चर्चा के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा। भोपाल में कोरोना मरीज़ों के ठीक होने की रफ्तार भी बढ़ गयी है। समीक्षा बैठक में यह जानकारी सामने आई है कि प्रदेश में अब मरीजों की रिकवरी रेट बढ़ कर 69% हो गई है. सरकार ने इस पर खुशी जाहिर की. इस रेट को और बेहतर करने की जरूरत है।
आशीष रावत मध्यप्रदेश
COMMENTS