नमस्कार,
मेरे प्यारे साथियों आपने अपना बहुमूल्य समय निकालकर इस पोस्ट को पढ़ने का जो कष्ट किया है उसके लिए आपको धन्यवाद, कृपया आप पूरा पढ़ें.
विषय :- मीडिया का गलत इस्तेमाल करना.
इस समय हमारा पूरा भारत देश कोरोनावायरस की वजह से काफी परेशान है मीडिया के आंकड़ों से देखा जाए तो भारत के हालात सही नहीं है, कोरोना वायरस भारत में तेजी से फैल रहा है अगर इस बीच हमने किसी भी तरह से लापरवाही दिखाई तो हमें व हमारे परिवार को इसका भुगतान करना पड़ेगा.
भारत में कोरोना वायरस के केस रोज के 6000 से भी ज्यादा आ रहे हैं अगर इस बीच हम अपने जिम्मेदारियों को नहीं समझे तो हमें इसका नुकसान भुगतना पड़ेगा.
हम आए दिन देख रहे हैं की कुछ लोग मीडिया का बहुत ही ज्यादा गलत इस्तेमाल कर रहे हैं जहां पुलिस की व सरकार की कड़ी पाबंदियां हैं वहां भी मीडिया के कुछ सदस्य अपनी नासमझी का परिचय दे रहे हैं.
भारत में मीडिया को काफी अधिकार दिए गए हैं जिसमें उसका सबसे बड़ा अधिकार है लोगों की सहायता करना व अपनी बात को समाज में रखना.
कुछ दिनों से हमारे पास अलग अलग मीडिया से काफी गलत खबर भी आई हैं उन मीडिया के लोगों को समझना चाहिए इस समय हमें देश का साथ देना है ना की देश के विरुद्ध जाना है.
इस समय जो भारत की परिस्थिति है उसको देखते हुए हमें यह ध्यान देना चाहिए की जो भी मीडिया का सदस्य है वह इमानदारी व समाज के लिए हितकारी हो.
प्रगति मीडिया के सभी सदस्य जो प्रगति मीडिया से जुड़े हुए हैं उन सभी की प्रगति मीडिया दिल से तारीफ व धन्यवाद करता है कि उन्होंने भारत की इस कठिन परिस्थिति में धैर्य और अपनी कुशलता का परिचय दिया है लेकिन हमारे कुछ सदस्य ऐसे भी हैं जो इस समाज सेवी कार्य में अपना सहयोग नहीं दे रहे हैं.
इसलिए प्रगति मीडिया ने यह निश्चित किया है कि भारत कि इस कठिन परिस्थिति में प्रगति मीडिया का कौन सा सदस्य मान्य माना जाएगा. व कौनसा सदस्य मान्य नहीं माना जाएगा.
1.जिसका यह Form प्रगति मीडिया में attech होगा वही मान्य माना जाएगा. Click
2.जो महीने में कम से कम 8 खबर देता है वही सदस्य मान्य माना जाएगा.
3.आप सभी सदस्यों को पता है की आप अगर प्रगति मीडिया में विज्ञापन लगवाते हैं तो आपको उस विज्ञापन का 50% दिया जाता है, इस कार्य को करने पर ही आपको मान्य माना जाएगा. लेकिन अगर आप विज्ञापन नहीं लगवापा रहे हैं तो आप प्रगति मीडिया से इस संबंध में बात कर सकते हैं.
4.आप सभी प्रगति मीडिया के सदस्यों को प्रगति मीडिया पूरा सहयोग देती आयी है आपको नजदीक के पुलिस थाने से सहयोग की बात हो या जिले के सूचना कार्यालय की बात हो.
हमेशा से प्रगति मीडिया आपको पूरा सहयोग देती आई है.
जब भी आप कोई ऐसा कार्य करते हैं जिससे प्रगति मीडिया का नाम खराब हो उसके लिए हम सभी काफी शर्मिंदा होंगे.
5.प्रगति मीडिया के जिन सदस्यों के मेंबर कार्ड की Validity समाप्त हो चुकी है उनको प्रगति मीडिया में पूर्णता मान्य नहीं माना जाएगा.
ऊपर दिए गए नियमों को अगर प्रगति मीडिया का कोई भी सदस्य नहीं मानता है और वह प्रगति मीडिया का गलत इस्तेमाल करता है , तो उसके ऊपर पुलिस व प्रशासन कोई भी कार्यवाही करता है उस समय प्रगति मीडिया उस सदस्य का किसी भी तरह से साथ नहीं देगी.
प्रगति मीडिया के जो भी सदस्य अपने जिले में व अपने एरिया में प्रगति मीडिया का कार्यभार संभाल रहे हैं वह अपने सभी सदस्यों को इसके लिए सूचित करें.
धन्यवाद
प्रगति मीडिया 7983444450,9058280883
COMMENTS