कांकेर जिले में 5 कोरोना मरीज मिलने पर मचा हड़कम्प 5 कोरोना मरीजो में से एक मरीज सीएमओ आफिस का कर्मचारी बताया जा रहा है जिसके चलते कांकेर जिला प्रशासन ने सीएमओ आफिस को सील कर दिया एवं कांकेर शहर को लॉकडाउन कर दिया ...लेकिन पखांजुर क्षेत्र में ग्रामीणों द्वरा नियमो को ताक में रखकर नियमो का उल्लंघन किया जा रहा था ....अलग अलग गांव में 108 क्वारनटाइन सेंटर बनाये गए है
..जहाँ आवासी मजदूरों को क्वारनटाईन किया गया है पर मजदूरों के परिजनों द्वरा क्वारनटाइन सेंटर में रह रहे मजदूर से मिलने की कोशिश किया जा रहा था ....जैसे ही चैंनल के माध्यम से पखांजुर तहसीलदार को सूचना मिला ....पखांजुर तहसीलदार शेखर मिश्रा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चौकसी बड़ाई ....डियूटी में लगे समस्त कोरोना योद्धाओं को ऑल्ट किया पूरे परलकोट क्षेत्र के 108 क्वारनटाइन सेंटरो का दौरा किया व ईएनडी24 चैंनल ग्रैंड न्यूज़ के माध्यम से लोगो से सोशल डिस्टेन्स रखने ,मास्क पहनने व समय समय पर साबुन से हाथ धोने ,व अनावश्यक घरों से न निकलने की अपील की एवं क्वारनटाईन सेंटर पर न जाने की हिदायत दिया ....नियमो का उल्लंघन करने वाले पर कड़ी करवाई करने की बात कही ...!
संवाददाता पल्लव मण्डल
COMMENTS