जौनपुर।
मड़ियाहूं कोतवाली अंतर्गत मड़ियाहूं कस्बे में वर्तमान समय में शासनादेश के अनुसार सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आवश्यक वस्तुओं का दुकान खोलना निश्चित किया गया है परंतु
देखा जा रहा है कि कुछ लोग जानबूझकर या यह कहा जाए कि साजिसन कुछ दुकानदार जो प्रतिबंधित दुकानें हैं और आवश्यक वस्तुओं की नहीं है जैसे जूता - चप्पल ,लेडीज कॉर्नर , सौंदर्य प्रसाधन ,जरनल स्टोर, की दुकाने सरेआम खुल रही हैं
और अपने छोटे से दुकान में 10 - 10 ,20 - 20 ग्राहकों को बैठाकर सोशल डिस्टेंसिंग का भी उल्लंघन कर रहे हैं साथ ही कुछ दुकानदार जो जनरल स्टोर बिस्कुट टॉफी की दुकान के साथ कर रहे हैं वह लोग बिस्कुट टॉफी और ब्रेड के आड़ में सरेआम अन्य सामानों की बिक्री कर रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का शासनादेश का पूर्णतया मनमाने ढंग से उल्लंघन कर रहे हैं यदि कोई व्यक्ति ऐसा करने से मना करता है तो उससे झगड़ा करने पर भी आमादा हैं
जबकि कस्बा मडियाहू में हर एक खंबे पर सीसी कैमरा ऑनलाइन लाउडस्पीकर भी लगा हुआ है जिसका कंट्रोल रूम थाने के पास है खेद का विषय है कि इन दुकानदारों पर प्रशासन का कोई ध्यान भी नहीं जा रहा है और यदि इसकी शिकायत कोई व्यक्ति आरक्षीगण से कर रहा है तो वह लोग सरेआम कह रहे हैं कि इसकी शिकायत थानाध्यक्ष करिए और दुकानदार कह रहे हैं कि हमने व्यवस्था कर लिया है इसलिए हम लोग दुकान खोल रहे हैं और जो भी कर रहे हैं वह जानबूझकर व्यवस्था करके कर रहे हैं ।
इस बाबत जब क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं विजय सिंह से फोन पर वार्ता की गई तो उन्होंने कहा कि ऐसा जो भी दुकानदार कर रहा है गलत कर रहा है उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
शासनादेश एवं लाकडाउन का पालन न कर कुछ दुकानदारों द्वारा प्रतिबंधित दुकान को खोलना व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करना।
मड़ियाहूं कोतवाली अंतर्गत मड़ियाहूं कस्बे में वर्तमान समय में शासनादेश के अनुसार सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आवश्यक वस्तुओं का दुकान खोलना निश्चित किया गया है परंतु
देखा जा रहा है कि कुछ लोग जानबूझकर या यह कहा जाए कि साजिसन कुछ दुकानदार जो प्रतिबंधित दुकानें हैं और आवश्यक वस्तुओं की नहीं है जैसे जूता - चप्पल ,लेडीज कॉर्नर , सौंदर्य प्रसाधन ,जरनल स्टोर, की दुकाने सरेआम खुल रही हैं
और अपने छोटे से दुकान में 10 - 10 ,20 - 20 ग्राहकों को बैठाकर सोशल डिस्टेंसिंग का भी उल्लंघन कर रहे हैं साथ ही कुछ दुकानदार जो जनरल स्टोर बिस्कुट टॉफी की दुकान के साथ कर रहे हैं वह लोग बिस्कुट टॉफी और ब्रेड के आड़ में सरेआम अन्य सामानों की बिक्री कर रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का शासनादेश का पूर्णतया मनमाने ढंग से उल्लंघन कर रहे हैं यदि कोई व्यक्ति ऐसा करने से मना करता है तो उससे झगड़ा करने पर भी आमादा हैं
जबकि कस्बा मडियाहू में हर एक खंबे पर सीसी कैमरा ऑनलाइन लाउडस्पीकर भी लगा हुआ है जिसका कंट्रोल रूम थाने के पास है खेद का विषय है कि इन दुकानदारों पर प्रशासन का कोई ध्यान भी नहीं जा रहा है और यदि इसकी शिकायत कोई व्यक्ति आरक्षीगण से कर रहा है तो वह लोग सरेआम कह रहे हैं कि इसकी शिकायत थानाध्यक्ष करिए और दुकानदार कह रहे हैं कि हमने व्यवस्था कर लिया है इसलिए हम लोग दुकान खोल रहे हैं और जो भी कर रहे हैं वह जानबूझकर व्यवस्था करके कर रहे हैं ।
इस बाबत जब क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं विजय सिंह से फोन पर वार्ता की गई तो उन्होंने कहा कि ऐसा जो भी दुकानदार कर रहा है गलत कर रहा है उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
परंतु उनके आरक्षीगण ही सहयोग नहीं कर रहे हैं तो क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं या प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मड़ियाहूं कैसे शासन के नियमों का पालन करवा पाएंगे।
इससे क्षेत्र में चिंता है क्योंकि अभी तक कोरोना जैसी महामारी से क्षेत्र बचा हुआ है और यदि शासन के निर्देशों का पालन नहीं हुआ तो क्षेत्र में और कस्बे में महामारी फैलने की पूर्णतया आशंका है।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS