पखांजूर में पूर्ण शराब बंदी की मांग करते हुए भाजपा के युवाओ द्वारा आज पखांजूर sdm को ज्ञापन सौपे। भजपा युवा मोर्चा के शंकर सरकार ने कहा कि शासन द्वारा जल्द शराब बंद न किये जने पर भारतीय जनता पार्टी के युवाओं द्वारा आंदोलन किया जावेगा।
इस मौके पर भाजपा के अशीम राय, नारायण साहा, श्यामल मंडल, शंकर सरकार, बाबलु सरकार, राजेश नायर, निमाई बिस्वास, पोलटू कुंडू, गणेश साहा, प्रितपाल सिंह, जितेश मुखर्जी, असित व्यापारी, राहुल शील, अमित मंडल, देबू (बाके बिहारी), मिथुन गाईन, जोगेंद्र मंडल उपस्थित थे।
संवाददाता पल्लव
इस मौके पर भाजपा के अशीम राय, नारायण साहा, श्यामल मंडल, शंकर सरकार, बाबलु सरकार, राजेश नायर, निमाई बिस्वास, पोलटू कुंडू, गणेश साहा, प्रितपाल सिंह, जितेश मुखर्जी, असित व्यापारी, राहुल शील, अमित मंडल, देबू (बाके बिहारी), मिथुन गाईन, जोगेंद्र मंडल उपस्थित थे।
संवाददाता पल्लव
COMMENTS