टाण्डा अम्बेडकर नगर--पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार मिश्र के पर्यवेक्षण में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान में क्षेत्राधिकारी टाण्डा अमर बहादुर व प्रभारी निरीक्षक अलीगंज रामचन्द्र सरोज के कुशल नेतृत्व में वरिष्ठ उप निरीक्षक हीरा लाल यादव,उप निरीक्षक इनामुल्लाह खाँ और साथी टीम,,
मुखबीर की सूचना के आधार पर मोजनपुर रेलवे क्रासिंग से एनटीपीसी पुरानी रोड पर मु0अ0सं0-121/20 गो0नि0अधि0में वांछित चल रहे अभियुक्त आलम पुत्र झिनकू कसाई उर्फ हयात मोहम्मद निवासी मो0 अलहदादपुर थाना अलीगंज,अली अहमद उर्फ लेडी पुत्र बुद्धु कसाई निवासी राजघाट मड़ैया थाना कोतवाली टाण्डा अम्बेडकर नगर से गिरफ्तार किया गया,
मुखबीर की सूचना के आधार पर मोजनपुर रेलवे क्रासिंग से एनटीपीसी पुरानी रोड पर मु0अ0सं0-121/20 गो0नि0अधि0में वांछित चल रहे अभियुक्त आलम पुत्र झिनकू कसाई उर्फ हयात मोहम्मद निवासी मो0 अलहदादपुर थाना अलीगंज,अली अहमद उर्फ लेडी पुत्र बुद्धु कसाई निवासी राजघाट मड़ैया थाना कोतवाली टाण्डा अम्बेडकर नगर से गिरफ्तार किया गया,
COMMENTS