जौनपुर।
बरसठी थाना अंतर्गत आलमगंज बाजार में दिनांक 8 मई 2020 सुबह तरबूज की बिक्री को लेकर दो दुकानदारों में मारपीट चाकूबाजी हो गई घटना का विवरण इस प्रकार है कि आलमगंज बाजार में अबरार पुत्र आजाद एवं अनूप कुमार गुप्ता पुत्र प्यारेलाल की दोनों की फल व सब्जी की दुकान है अनूप की दुकान पर एक ग्राहक तरबूज खरीदने आया कि तभी दूसरे दुकानदार अबरार ने कहा कि बांसी तरबूज है यह कहने पर ग्राहक उसकी दुकान से अबरार की दुकान पर जाने लगा इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी मामला दो संप्रदाय के दुकानदारों का होने के नाते किसी ने दो संप्रदाय के बीच झगड़ा होने की अफवाह फैला दी इसकी सूचना पर थानाध्यक्ष बरसठी को मिली तथा तो वह घटना होने के बहुत देर बाद मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को थाने ले आए सूचना सुनकर क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं विजय सिंह अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय राय भी मौके पर पहुंचे और मौके की जानकारी ली तथा लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।
इस घटना के बावत थानाध्यक्ष बरसठी से फोन पर वार्ता करने पर उन्होंने घटना के बारे में कुछ भी बताने से संवाददाता को इन्कार किया और कहा कि कोई भी जानकारी अगर लेनी हो तो थाने पर आओ उनका यह व्यवहार अशोभनीय और शासन के विपरीत है जहां शासन लोगों से घर पर ही रह कर अपना कार्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जरिए करने की अपील कर रहा है वहीं थानाध्यक्ष बरसठी किस कारण से मीडिया के लोगों को घटना न बताकर अपने थाने पर भीड़ जुटाने का प्रयास कर रहे हैं यह यह समझने लायक नहीं है और उनका यह कृत्य लाकडाउन एवं शासन आदेश के पूर्णतया विरोध का है।
संवादाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
सब्जी विक्रेताओं में ग्राहक को लेकर मारपीट एवं चाकूबाजी।
बरसठी थाना अंतर्गत आलमगंज बाजार में दिनांक 8 मई 2020 सुबह तरबूज की बिक्री को लेकर दो दुकानदारों में मारपीट चाकूबाजी हो गई घटना का विवरण इस प्रकार है कि आलमगंज बाजार में अबरार पुत्र आजाद एवं अनूप कुमार गुप्ता पुत्र प्यारेलाल की दोनों की फल व सब्जी की दुकान है अनूप की दुकान पर एक ग्राहक तरबूज खरीदने आया कि तभी दूसरे दुकानदार अबरार ने कहा कि बांसी तरबूज है यह कहने पर ग्राहक उसकी दुकान से अबरार की दुकान पर जाने लगा इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी मामला दो संप्रदाय के दुकानदारों का होने के नाते किसी ने दो संप्रदाय के बीच झगड़ा होने की अफवाह फैला दी इसकी सूचना पर थानाध्यक्ष बरसठी को मिली तथा तो वह घटना होने के बहुत देर बाद मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को थाने ले आए सूचना सुनकर क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं विजय सिंह अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय राय भी मौके पर पहुंचे और मौके की जानकारी ली तथा लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।
इस घटना के बावत थानाध्यक्ष बरसठी से फोन पर वार्ता करने पर उन्होंने घटना के बारे में कुछ भी बताने से संवाददाता को इन्कार किया और कहा कि कोई भी जानकारी अगर लेनी हो तो थाने पर आओ उनका यह व्यवहार अशोभनीय और शासन के विपरीत है जहां शासन लोगों से घर पर ही रह कर अपना कार्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जरिए करने की अपील कर रहा है वहीं थानाध्यक्ष बरसठी किस कारण से मीडिया के लोगों को घटना न बताकर अपने थाने पर भीड़ जुटाने का प्रयास कर रहे हैं यह यह समझने लायक नहीं है और उनका यह कृत्य लाकडाउन एवं शासन आदेश के पूर्णतया विरोध का है।
संवादाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS