एक ओर जहां पूरा देश में कोरोना महामारी के संकट से जूझ रहा है वही दूसरी ओर कांकेर जिले का अंतागढ़ विधानसभा कोरोना से अछूता था उस पर भी अचानक कोरोना का कहर टूट पड़ा 133 गाँव के समूह को जिसे परलकोट के नाम से जाना जाता है अचानक 4 कोरोना पोसिटिव मामलों के सामने आने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है
लोगो औऱ क्षेत्र वाशियो में ख़ौफ़ को देखते हुये कांकेर के युवा नेता ने क्षेत्र वाशियो को संदेश देते हुये बताया गया है कि कोरोना को लेकर सरकार सचेत है और क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर हर मुमकिन कोशिश की जा रही है जिससे क्षेत्र वाशियो में सुरक्षा बनी रहे और आम नागरिकों और क्षेत्र वाशियो से अपील है कि कोरोना जैसी बीमारी को सभी क्षेत्रवशी गंभीरता से ले और शोसल डिस्टेंस का पालन करे मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग करे साबुन से बार बार हाथ धोए, बिना किसी जरूरी काम यात्रा या बाहर न घूमे, सभी प्रवशी मजदूर और अन्य राज्य से आये लोग जो क़वारेन्टीन सेंटरों में है शासन प्रशासन के बनाये नियमो का पालन करे, पंकज साहा द्वारा बताया गया है कि इस मुहिम में हम सभी को साथ मिलकर कोरोना से लड़ना है और कोरोना को हराना है, वही सभी कोरोना वारियर्स को धन्यवाद दिया गया जो निरंतर क्षेत्र वाशियो की सुरक्षा के लिये काम कर रहे है।
लोगो औऱ क्षेत्र वाशियो में ख़ौफ़ को देखते हुये कांकेर के युवा नेता ने क्षेत्र वाशियो को संदेश देते हुये बताया गया है कि कोरोना को लेकर सरकार सचेत है और क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर हर मुमकिन कोशिश की जा रही है जिससे क्षेत्र वाशियो में सुरक्षा बनी रहे और आम नागरिकों और क्षेत्र वाशियो से अपील है कि कोरोना जैसी बीमारी को सभी क्षेत्रवशी गंभीरता से ले और शोसल डिस्टेंस का पालन करे मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग करे साबुन से बार बार हाथ धोए, बिना किसी जरूरी काम यात्रा या बाहर न घूमे, सभी प्रवशी मजदूर और अन्य राज्य से आये लोग जो क़वारेन्टीन सेंटरों में है शासन प्रशासन के बनाये नियमो का पालन करे, पंकज साहा द्वारा बताया गया है कि इस मुहिम में हम सभी को साथ मिलकर कोरोना से लड़ना है और कोरोना को हराना है, वही सभी कोरोना वारियर्स को धन्यवाद दिया गया जो निरंतर क्षेत्र वाशियो की सुरक्षा के लिये काम कर रहे है।
COMMENTS