विश्व हिंदू रक्षा संगठन के प्रदेश मिडिया प्रभारी विनोद गर्ग कि अनुशंसा पर तहसील अध्यक्ष महिला मोर्चा कपासन को नियुक्त किया
चित्तौरगढ़ कपासन
विनोद गर्ग
कपासन - विश्व हिंदू रक्षा संगठन के राजस्थान प्रदेश मिडिया प्रभारी विनोद गर्ग ने चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन तहसील से रानी बारेगामा को तहसील अध्यक्ष महिला मोर्चा के पद पर मोनोनित किया गया !!!
चित्तौड़गढ़ जिले के मीडिया प्रभारी निर्मल बारेगामा ने बताया कि साथ ही संगठन के विस्तार के बारे में विचार विमर्च किया गया वहीं रानी बारेगामा ने प्रदेश वह जिले के मीडिया प्रभारी का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया कि - विश्व हिंदू हिन्दू रक्षा संगठन द्वारा मुझे तहसील अध्यक्ष महिला मोर्चा के पद पर मनोनीत किया उसके लिए संगठन के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि
सभी हिन्दू भाइयो व बहनों से विनम्र अपील करतीं हूँ कि - अपने हिन्दू धर्म की रक्षा व निर्धन व गरीब बेसहारा लोगो की मदद मिलजुल कर करेंगे साथ ही समाज सेवी कार्य कर संगठन के प्रति अपनी मेहनत और लगन से पूरे कपासन तहसील में संगठन का विस्तार करेंगे , वहीं जिला मीडिया प्रभारी ने रानी बारेगामा को बधाई देते हुए चित्तौड़गढ़ जिले की कपासन तहसील व प्रखंड में निम्न पदों पर पूर्ति कर संगठन का विस्तार करने को लेकर चर्चा की साथ ही प्रदेश मिडिया प्रभारी विनोद गर्ग ने रानी बारेगामा को संगठन के प्रति निष्ठापूर्वक संगठन में कार्य करने के निर्देश दिए ।
इस दौरान निलेश पुरोहित , लोकेश बारेगामा , हिमांशु टाकं , विष्णु दत्त छीनीवाल , देवेंद्र पुरोहित , पंकज , कमलेश कुमावत , तरुण बारेगामा ने हर्ष जताते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी
चित्तौरगढ़ कपासन
विनोद गर्ग
कपासन - विश्व हिंदू रक्षा संगठन के राजस्थान प्रदेश मिडिया प्रभारी विनोद गर्ग ने चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन तहसील से रानी बारेगामा को तहसील अध्यक्ष महिला मोर्चा के पद पर मोनोनित किया गया !!!
चित्तौड़गढ़ जिले के मीडिया प्रभारी निर्मल बारेगामा ने बताया कि साथ ही संगठन के विस्तार के बारे में विचार विमर्च किया गया वहीं रानी बारेगामा ने प्रदेश वह जिले के मीडिया प्रभारी का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया कि - विश्व हिंदू हिन्दू रक्षा संगठन द्वारा मुझे तहसील अध्यक्ष महिला मोर्चा के पद पर मनोनीत किया उसके लिए संगठन के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि
सभी हिन्दू भाइयो व बहनों से विनम्र अपील करतीं हूँ कि - अपने हिन्दू धर्म की रक्षा व निर्धन व गरीब बेसहारा लोगो की मदद मिलजुल कर करेंगे साथ ही समाज सेवी कार्य कर संगठन के प्रति अपनी मेहनत और लगन से पूरे कपासन तहसील में संगठन का विस्तार करेंगे , वहीं जिला मीडिया प्रभारी ने रानी बारेगामा को बधाई देते हुए चित्तौड़गढ़ जिले की कपासन तहसील व प्रखंड में निम्न पदों पर पूर्ति कर संगठन का विस्तार करने को लेकर चर्चा की साथ ही प्रदेश मिडिया प्रभारी विनोद गर्ग ने रानी बारेगामा को संगठन के प्रति निष्ठापूर्वक संगठन में कार्य करने के निर्देश दिए ।
इस दौरान निलेश पुरोहित , लोकेश बारेगामा , हिमांशु टाकं , विष्णु दत्त छीनीवाल , देवेंद्र पुरोहित , पंकज , कमलेश कुमावत , तरुण बारेगामा ने हर्ष जताते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी
COMMENTS