मानवता की सेवा को बढ़ाये हाथ
श्रीमती सुनीता शर्मा पत्नी श्री दीपक शर्मा बनी "नेहा मानव सेवा परिवार" की मासिक सहयोगी सदस्य।
घुमारवीं :- जिला बिलासपुर के घुमारवीं से सुनीता शर्मा पत्नी श्री दीपक शर्मा नेहा मानव सेवा सोसाइटी की ₹500 मासिक सहयोगी सदस्य बनी हैं। घुमारवीं में मैसर्ज दीपक कलाथ हाऊस व भारत टाइर्स इनके पति दीपक जी के व्यापारिक प्रतिष्ठान हैं। दीपक जी भी सोसाइटी के ₹500 मासिक सहयोगी सदस्य हैं व समय समय पर नेहा मानव सेवा सोसाइटी के सेवा- प्रकल्पों में सेवा भेजते रहते हैं।
फेसबुक पोस्ट पर संज्ञान लेते हुये इन्होेने नेहा मानव सेवा सोसाइटी का आजीवन मासिक सहयोगी सदस्य बनना स्वीकार किया है।सोसाइटी अपने सदस्यों के बीच इनका नाम पाकर स्वंय को गौरवान्वित अनुभव करती है व इनकी सुख- समृद्धि व उज्जवल भविष्य की कामना करती है।आशा है कि यह समाजसेवा में अपना संपूर्ण योगदान देंगी।
प्रगति मीडिया
राजेश कुमार हिमाचल प्रदेश
रिपोर्टर
श्रीमती सुनीता शर्मा पत्नी श्री दीपक शर्मा बनी "नेहा मानव सेवा परिवार" की मासिक सहयोगी सदस्य।
घुमारवीं :- जिला बिलासपुर के घुमारवीं से सुनीता शर्मा पत्नी श्री दीपक शर्मा नेहा मानव सेवा सोसाइटी की ₹500 मासिक सहयोगी सदस्य बनी हैं। घुमारवीं में मैसर्ज दीपक कलाथ हाऊस व भारत टाइर्स इनके पति दीपक जी के व्यापारिक प्रतिष्ठान हैं। दीपक जी भी सोसाइटी के ₹500 मासिक सहयोगी सदस्य हैं व समय समय पर नेहा मानव सेवा सोसाइटी के सेवा- प्रकल्पों में सेवा भेजते रहते हैं।
फेसबुक पोस्ट पर संज्ञान लेते हुये इन्होेने नेहा मानव सेवा सोसाइटी का आजीवन मासिक सहयोगी सदस्य बनना स्वीकार किया है।सोसाइटी अपने सदस्यों के बीच इनका नाम पाकर स्वंय को गौरवान्वित अनुभव करती है व इनकी सुख- समृद्धि व उज्जवल भविष्य की कामना करती है।आशा है कि यह समाजसेवा में अपना संपूर्ण योगदान देंगी।
प्रगति मीडिया
राजेश कुमार हिमाचल प्रदेश
रिपोर्टर
COMMENTS