पत्रकारों पर FIR के खिलाफ SC में याचिका।
मुंबई के वकील घनश्याम उपाध्याय की याचिका।
कहा- खबर दिखाने/विचार रखने से रोकना मौलिक अधिकार का हनन।
जिस दल को विचार नापसंद, वह अपनी सत्ता वाले राज्य में FIR दर्ज कर रहा है।
SC गाइडलाइन बनाए। प्रेस काउंसिल/मजिस्ट्रेट की मंजूरी से ही FIR हो
अंतरराष्ट्रीय और घरेलू यात्रा के लिए सरकार ने जारी किए ये अहम दिशा-निर्देश
-घरेलू हवाई यात्री सीधे घर जा सकेंगे, क्वारंटीन का फैसला राज्यों पर छोड़ा
-अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए 14 दिन क्वारंटीन अनिवार्य
-अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को अपने खर्च पर सात दिन संस्थागत क्वारंटीन होना होगा, सात दिन घर में एकांतवास
-दोनों ही यात्राओं के दौरान आरोग्य सेतु, मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग आदि सुरक्षा मानकों का पालन हर में अनिवार्य
-घरेलू यात्रियों को हवाई अड्डे से बाहर जाने वाले अन्य शहरों के बार में भी पूरी जानकारी देनी होगी
हमीरपुर:-ब्लाक प्रमुख पर हत्या का मुकदमा दर्ज,
युवती की हत्या के मामले में ब्लाक प्रमुख जयनारायण यादव शामिल
सपा ब्लाक प्रमुख के ट्यूबबेल में 20 वर्षीय युवती की हुई थी हत्या,
पुलिस एक युवक को आरोपी बनाकर कर रही थी खानापूर्ती,
कोतवाली पुलिस की कार्यशैली पर नाराज हुए परिजन,
आगरा: सेंट्रल जेल में जो 10 कैदी कोविड-19 पॉजिटिव थे उन सभी बंदियों की रिपोर्ट आई नेगेटिव
Breaking: गुजरात में भी कोरोना का क़हर, संक्रमित मरीजों के संख्या 14 हज़ार के पार। 394 नए मामले के साथ राज्य में 14063 मरीज, 858 की मौत। अकेले अहमदाबाद में कोरोना के 279 नए केस के साथ कुल 10280 मरीज, अहमदाबाद में कुल मौतें 697।
💱झारखंड Corona: हजारीबाग व जमशेदपुर से 4-4, गढ़वा से 3, कोडरमा से 2, चक्रधरपुर से 3, रांची-रामगढ़ से 1-1 नये कोरोना पॉजिटिव मिले, राज्य का आंकड़ा हुआ 368.
💱Lucknow- मुख्य सचिव ने जारी किया निर्देश, सभी डीएम,निदेशकों को दिए निर्देश, प्रदेश के सभी सीएमओ को दिए निर्देश, घरेलू उड़ानों के शुरू होने पर निर्देश जारी, यात्रियों को प्रोटोकॉल से सम्बंधित निर्देश दिए, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए-तिवारी।
💱पश्चिम बंगाल में 208 नए COVID19 मामले मिले हैं और 3 मौतों की पुष्टि भी हुई है। राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 3,667 हो गई है, जिनमें 2,203 सक्रिय मामले और 203 मौतें शामिल हैं: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, पश्चिम बंगाल सरकार
💱आज 52 नए COVID19 मामले सामने आए हैं; जम्मू संभाग से 22 और कश्मीर संभाग से 30 नए मामले मिले हैं। कुल मामले 1621 हो गए हैं: जम्मू और कश्मीर सरकार
💱राज्य के सभी 13 जिलों को अब ऑरेंज जोन के रूप में नामित किया गया है: उत्तराखंड सरकार
बिग अलर्ट
गोरखपुर में छह और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। रूस्तमपुर के जीवन हॉस्पिटल में भर्ती महिला भी निकली कोराना संक्रमित। आज 13 केस सामने आ चुक हैं अब तक
बरगदवा क्षेत्र की जो महिला लखनऊ में पॉजिटिव मिली थी उसका गोरखनाथ क्षेत्र के एक प्राइवेट अस्पताल में भी इलाज किया गया था।
इसके अलावा गोरखपुर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गौरव सिंह सोगरवाल और तहसीलदार डॉ. संजीव दीक्षित भी होम क्वारंटीन किए गए हैं
💱मुंबई में कल से 25 फ्लाइट्स को मिलेगी मंजूरी, विमानों की संख्या में भी होगा इजाफा
💱COVID19 रोगियों के लिए बेड की क्षमता बढ़ाने के लिए सभी 117 नर्सिंग होम/निजी अस्पताल जिनमें 50 बेड या उससे अधिक है, उनमें कम से कम 20% बेड को COVID19 रोगियों के लिए रखने के निर्देश दिए गए हैं :दिल्ली सरकार
कोरोना पर हो रही विजय
आगरा - 6 नये कोरोना पाजिटिव मिले।
- 77 रह गए एक्टिव कोरोना पाजिटिव।
- आगरा में 857 हुई कोरोना पाजिटिव की संख्या।
- अब तक 747 कोरोना मरीज़ डिस्चार्ज।
- 77 रह गए एक्टिव कोरोना पाजिटिव।
💱मेहनत कर अपनी जीविका चलाने वाले 23 लाख श्रमिक बहनों- भाइयों और उनके परिजनों को अब तक घर वापस लाया गया है। सभी का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें उपयुक्त रूप से क्वारंटीन करने, खाद्यान्न किट देने, राशन कार्ड बनवाने और ₹1,000 भरण-पोषण भत्ता दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं : योगी आदित्यनाथ
💱घर वापस आए श्रमिक बहनों-भाइयों को प्रदेश में ही सेवायोजित करने के लिए एक माइग्रेशन कमीशन गठित करने की रूपरेखा तैयार की जा रही है।
'अर्थव्यवस्था की धुरी' इन कामगारों को प्रदेश में ही रोजगार उपलब्ध करवाकर इन्हें सामाजिक सुरक्षा की गारंटी देने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं : योगी आदित्यनाथ
💱प्रवासी कामगारों को राज्य स्तर पर बीमा का लाभ देने की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही, ऐसी कार्ययोजना भी तैयार की जा रही है, जिससे इन लोगों की जॉब सिक्योरिटी प्रदेश में ही सुनिश्चित की जा सके और इन्हें मजबूर हो कर अपने घर-परिवार से दूर नौकरी की तलाश में पलायन न करना पड़े : योगी आदित्यनाथ
💱तेलंगाना में आज 41 नए COVID19 मामले सामने आए हैं; कुल मामलों की संख्या अब 1854 हो गई है, 4 मौतों के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 53 हो गई है, सक्रिय मामले 709 हैं: सार्वजनिक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण निदेशक, तेलंगाना सरकार
💱उत्तराखंड में आज शाम 7:30 बजे तक 19 नए COVID19 मामले सामने आए हैं; कुल मामलों की संख्या 317 हो गई है: उत्तराखंड राज्य नियंत्रण कक्ष
💱विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम के हवाई अड्डों से 26 मई से घरेलू उड़ानें संचालित करने की अनुमति है: भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) अधिकारी AndhraPradesh
💱करीब 10 लाख ICU बैड उपलब्ध, हम किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार: हर्षवर्धन
💱प्रवासी श्रमिकों के मुद्दे पर योगी सरकार ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है
योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया कि खून पसीने से महाराष्ट्र को सींचने वाले कामगारों को शिवसेना-कांग्रेस से छलावा ही मिला
लॉकडाउन में इस अमानवीय व्यवहार के लिए मानवता उद्धव ठाकरे को कभी माफ नहीं करेगी
🅰️Noida - क्वारेंटाइन सेंटर से युवक फरार हुआ, सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर युवक भागा, यमुना एक्सप्रेस-वे पर डॉक्टर,पुलिस ने पकड़ा, कोरोना संदिग्ध के संपर्क में आया था युवक, दनकौर के यमुना एक्सप्रेस-वे का मामला।
गाजियाबाद
मोहननगर कल सिविल टर्मिनल से शुरू होंगी उड़ाने।
जिला अधिकारी के आदेश पर सभी औपचारिकताएं हुई पूरी।
कल शाम 4:45 बजे से होगी पहली उड़ान।
💱बिहार डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय ने ईद को लेकर बिहार के मुसलमानों से कहा, किसी के बहकावे में मत आइएगा, घर पर ही मनाइए ईद
राहतभरी_खबर
प्रयागराज
आज प्रयागराज के 7 कोरोना मरीजो को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया इस दौरान डिस्चार्ज किए गए मरीजो को गुलाब का फूल भेंटकर विदाई की गई!
💱उपराष्ट्रपति M Venkaiah Naidu ने ईद-उल-फित्र की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी
💱लखनऊ में ईद का चांद दिखा, मौ.खालिद रशीद फरंगी महली ने किया एलान, कल ईद मनाए जाने का ऐलान-फरंगी।
सोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए दस के तीन गरमागरम समोसे बेचता हुआ ६ साल का मुफीक धूमन गंज खागा जो परिवार के लिए दो जून की रोटी जुटाने की जिम्मेदारी निभा रहा है
मुंबई के वकील घनश्याम उपाध्याय की याचिका।
कहा- खबर दिखाने/विचार रखने से रोकना मौलिक अधिकार का हनन।
जिस दल को विचार नापसंद, वह अपनी सत्ता वाले राज्य में FIR दर्ज कर रहा है।
SC गाइडलाइन बनाए। प्रेस काउंसिल/मजिस्ट्रेट की मंजूरी से ही FIR हो
अंतरराष्ट्रीय और घरेलू यात्रा के लिए सरकार ने जारी किए ये अहम दिशा-निर्देश
-घरेलू हवाई यात्री सीधे घर जा सकेंगे, क्वारंटीन का फैसला राज्यों पर छोड़ा
-अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए 14 दिन क्वारंटीन अनिवार्य
-अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को अपने खर्च पर सात दिन संस्थागत क्वारंटीन होना होगा, सात दिन घर में एकांतवास
-दोनों ही यात्राओं के दौरान आरोग्य सेतु, मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग आदि सुरक्षा मानकों का पालन हर में अनिवार्य
-घरेलू यात्रियों को हवाई अड्डे से बाहर जाने वाले अन्य शहरों के बार में भी पूरी जानकारी देनी होगी
हमीरपुर:-ब्लाक प्रमुख पर हत्या का मुकदमा दर्ज,
युवती की हत्या के मामले में ब्लाक प्रमुख जयनारायण यादव शामिल
सपा ब्लाक प्रमुख के ट्यूबबेल में 20 वर्षीय युवती की हुई थी हत्या,
पुलिस एक युवक को आरोपी बनाकर कर रही थी खानापूर्ती,
कोतवाली पुलिस की कार्यशैली पर नाराज हुए परिजन,
आगरा: सेंट्रल जेल में जो 10 कैदी कोविड-19 पॉजिटिव थे उन सभी बंदियों की रिपोर्ट आई नेगेटिव
Breaking: गुजरात में भी कोरोना का क़हर, संक्रमित मरीजों के संख्या 14 हज़ार के पार। 394 नए मामले के साथ राज्य में 14063 मरीज, 858 की मौत। अकेले अहमदाबाद में कोरोना के 279 नए केस के साथ कुल 10280 मरीज, अहमदाबाद में कुल मौतें 697।
💱झारखंड Corona: हजारीबाग व जमशेदपुर से 4-4, गढ़वा से 3, कोडरमा से 2, चक्रधरपुर से 3, रांची-रामगढ़ से 1-1 नये कोरोना पॉजिटिव मिले, राज्य का आंकड़ा हुआ 368.
💱Lucknow- मुख्य सचिव ने जारी किया निर्देश, सभी डीएम,निदेशकों को दिए निर्देश, प्रदेश के सभी सीएमओ को दिए निर्देश, घरेलू उड़ानों के शुरू होने पर निर्देश जारी, यात्रियों को प्रोटोकॉल से सम्बंधित निर्देश दिए, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए-तिवारी।
💱पश्चिम बंगाल में 208 नए COVID19 मामले मिले हैं और 3 मौतों की पुष्टि भी हुई है। राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 3,667 हो गई है, जिनमें 2,203 सक्रिय मामले और 203 मौतें शामिल हैं: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, पश्चिम बंगाल सरकार
💱आज 52 नए COVID19 मामले सामने आए हैं; जम्मू संभाग से 22 और कश्मीर संभाग से 30 नए मामले मिले हैं। कुल मामले 1621 हो गए हैं: जम्मू और कश्मीर सरकार
💱राज्य के सभी 13 जिलों को अब ऑरेंज जोन के रूप में नामित किया गया है: उत्तराखंड सरकार
बिग अलर्ट
गोरखपुर में छह और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। रूस्तमपुर के जीवन हॉस्पिटल में भर्ती महिला भी निकली कोराना संक्रमित। आज 13 केस सामने आ चुक हैं अब तक
बरगदवा क्षेत्र की जो महिला लखनऊ में पॉजिटिव मिली थी उसका गोरखनाथ क्षेत्र के एक प्राइवेट अस्पताल में भी इलाज किया गया था।
इसके अलावा गोरखपुर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गौरव सिंह सोगरवाल और तहसीलदार डॉ. संजीव दीक्षित भी होम क्वारंटीन किए गए हैं
💱मुंबई में कल से 25 फ्लाइट्स को मिलेगी मंजूरी, विमानों की संख्या में भी होगा इजाफा
💱COVID19 रोगियों के लिए बेड की क्षमता बढ़ाने के लिए सभी 117 नर्सिंग होम/निजी अस्पताल जिनमें 50 बेड या उससे अधिक है, उनमें कम से कम 20% बेड को COVID19 रोगियों के लिए रखने के निर्देश दिए गए हैं :दिल्ली सरकार
कोरोना पर हो रही विजय
आगरा - 6 नये कोरोना पाजिटिव मिले।
- 77 रह गए एक्टिव कोरोना पाजिटिव।
- आगरा में 857 हुई कोरोना पाजिटिव की संख्या।
- अब तक 747 कोरोना मरीज़ डिस्चार्ज।
- 77 रह गए एक्टिव कोरोना पाजिटिव।
💱मेहनत कर अपनी जीविका चलाने वाले 23 लाख श्रमिक बहनों- भाइयों और उनके परिजनों को अब तक घर वापस लाया गया है। सभी का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें उपयुक्त रूप से क्वारंटीन करने, खाद्यान्न किट देने, राशन कार्ड बनवाने और ₹1,000 भरण-पोषण भत्ता दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं : योगी आदित्यनाथ
💱घर वापस आए श्रमिक बहनों-भाइयों को प्रदेश में ही सेवायोजित करने के लिए एक माइग्रेशन कमीशन गठित करने की रूपरेखा तैयार की जा रही है।
'अर्थव्यवस्था की धुरी' इन कामगारों को प्रदेश में ही रोजगार उपलब्ध करवाकर इन्हें सामाजिक सुरक्षा की गारंटी देने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं : योगी आदित्यनाथ
💱प्रवासी कामगारों को राज्य स्तर पर बीमा का लाभ देने की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही, ऐसी कार्ययोजना भी तैयार की जा रही है, जिससे इन लोगों की जॉब सिक्योरिटी प्रदेश में ही सुनिश्चित की जा सके और इन्हें मजबूर हो कर अपने घर-परिवार से दूर नौकरी की तलाश में पलायन न करना पड़े : योगी आदित्यनाथ
💱तेलंगाना में आज 41 नए COVID19 मामले सामने आए हैं; कुल मामलों की संख्या अब 1854 हो गई है, 4 मौतों के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 53 हो गई है, सक्रिय मामले 709 हैं: सार्वजनिक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण निदेशक, तेलंगाना सरकार
💱उत्तराखंड में आज शाम 7:30 बजे तक 19 नए COVID19 मामले सामने आए हैं; कुल मामलों की संख्या 317 हो गई है: उत्तराखंड राज्य नियंत्रण कक्ष
💱विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम के हवाई अड्डों से 26 मई से घरेलू उड़ानें संचालित करने की अनुमति है: भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) अधिकारी AndhraPradesh
💱करीब 10 लाख ICU बैड उपलब्ध, हम किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार: हर्षवर्धन
💱प्रवासी श्रमिकों के मुद्दे पर योगी सरकार ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है
योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया कि खून पसीने से महाराष्ट्र को सींचने वाले कामगारों को शिवसेना-कांग्रेस से छलावा ही मिला
लॉकडाउन में इस अमानवीय व्यवहार के लिए मानवता उद्धव ठाकरे को कभी माफ नहीं करेगी
🅰️Noida - क्वारेंटाइन सेंटर से युवक फरार हुआ, सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर युवक भागा, यमुना एक्सप्रेस-वे पर डॉक्टर,पुलिस ने पकड़ा, कोरोना संदिग्ध के संपर्क में आया था युवक, दनकौर के यमुना एक्सप्रेस-वे का मामला।
गाजियाबाद
मोहननगर कल सिविल टर्मिनल से शुरू होंगी उड़ाने।
जिला अधिकारी के आदेश पर सभी औपचारिकताएं हुई पूरी।
कल शाम 4:45 बजे से होगी पहली उड़ान।
💱बिहार डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय ने ईद को लेकर बिहार के मुसलमानों से कहा, किसी के बहकावे में मत आइएगा, घर पर ही मनाइए ईद
राहतभरी_खबर
प्रयागराज
आज प्रयागराज के 7 कोरोना मरीजो को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया इस दौरान डिस्चार्ज किए गए मरीजो को गुलाब का फूल भेंटकर विदाई की गई!
💱उपराष्ट्रपति M Venkaiah Naidu ने ईद-उल-फित्र की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी
💱लखनऊ में ईद का चांद दिखा, मौ.खालिद रशीद फरंगी महली ने किया एलान, कल ईद मनाए जाने का ऐलान-फरंगी।
सोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए दस के तीन गरमागरम समोसे बेचता हुआ ६ साल का मुफीक धूमन गंज खागा जो परिवार के लिए दो जून की रोटी जुटाने की जिम्मेदारी निभा रहा है
COMMENTS