24 घंटे में दो साल की बच्ची सहित हिमाचल में कोरोना के 4 नए केस।
हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले अब बढ़कर 49 हो गए हैं. शुक्रवार को सूबे में दो नए मामले रिपोर्ट हुए हैं.
चंबा/धर्मशाला/ऊना. हिमाचल प्रदेश के लिए शुक्रवार का दिन बुरी खबरें लेकर आया. यहां शुक्रवार को चार केस रिपोर्ट हुए. हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा और ऊना में कोरोना (Corona virus) के चार नए मामले सामने आए है. चंबा में जहां दो साल की बच्ची को कोरोना हो गया है. वहीं, कांगड़ा में भी एक 25 साल पॉजिटिव मरीज मिला है. वहीं, ऊना में भी कोरोना का नया मामला सामने आया है. ऊना के अंब में महिला पॉजिटिव मिली है.इससे पहले, शुक्रवार सुबह हमीरपुर जिले में कोरोना का प़ॉजिटिव मरीज मिला था. वहीं, चंबा में दो साल की बच्ची कोरोना पीड़ित मिली है.
बच्ची का पिता बद्दी से चंबा के सलूणी लौटा था और दो दिन पहले वह भी प़ॉजिटिव निकला है. चंबा के सीएमओ राकेश गुलेरी ने मामले की पुष्टि की है.बच्ची का पालमपुर लेब में टेस्ट किया गया था. अब शनिवार को उसे अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा. बीते गुरुवार को चंबा से 38 सैंपल लिए गए थे, इनमें 37 की रिपोर्ट नेगेटिव और एक बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है.हिमाचल में रेड जोन दिल्ली से आने वालों ने परेशानी बढ़ा दी है. शुक्रवार को हमीरपुर, कांगड़ा और ऊना में पॉजिटिव निकले मरीज दिल्ली से लौटे हैं. ऊना की महिला बीते कल ही ऊना पहुंची थी और क्वारंटीन थी. मैहतपुर में इसे क्वारंटीन किया गया था. कांगड़ा में रिपोर्ट हुआ शख्स 28 अप्रैल को दिल्ली के नोएडा से आया था. युवक शाहपुर के ब्लॉक रैत के गांव झीरबल्ला का रहने वाला है और होम क्वारंटीन था.दरअसल, छह मई को चंबा में दो मामले रिपोर्ट हुए थे. ये दोनों शख्स बद्दी से लौटे थे. इन्हीं में से एक की दो साल बेटी को अब कोरोना हुआ है. चंबा के ये दोनों मामले ऐसिम्प्टमैटिक थे. इनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे. रैंडम सैंपलिंग में ये पॉजिटिव पाए गए थे. 30 अप्रैल को ये बद्दी से सलूणी वैली का किहार क्षेत्र पहुंचे थे.हिमाचल में बीते चार दिन में कोरोना वायरस के 10 मामले रिपोर्ट हुए हैं. दो मामले मंडी, शिमला और ऊना में एक-एक, हमीरपुर में एक, कांगड़ा में दो और चंबा में तीन मामले रिपोर्ट हुए हैं. इससे पहले, मंडी के 21 साल के शख्स की शिमला में मौत हुई है. सूबे में अब कोरोना मरीजों की संख्या 49 पहुंच गई है. इनमें से 34 मरीज ठीक हो चुके हैं. 9 एक्टिव केस हैं. दो लोगों की मौत हुई है. सूबे में सबके अधिक मामले 17 ऊना में रिपोर्ट हुए हैं. इसके बाद सोलन में 9 मरीज सामने आए थे. इसके अलावा, चंबा में 9 और कांगड़ा में 7 मरीज रिपोर्ट हुए. मंडी में दो, हमीरपुर में तीन और सिरमौर में 2 और एक केस शिमला में रिपोर्ट हुआ है.
संवाददाता
राजेश कुमार
प्रगति मीडिया
हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले अब बढ़कर 49 हो गए हैं. शुक्रवार को सूबे में दो नए मामले रिपोर्ट हुए हैं.
चंबा/धर्मशाला/ऊना. हिमाचल प्रदेश के लिए शुक्रवार का दिन बुरी खबरें लेकर आया. यहां शुक्रवार को चार केस रिपोर्ट हुए. हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा और ऊना में कोरोना (Corona virus) के चार नए मामले सामने आए है. चंबा में जहां दो साल की बच्ची को कोरोना हो गया है. वहीं, कांगड़ा में भी एक 25 साल पॉजिटिव मरीज मिला है. वहीं, ऊना में भी कोरोना का नया मामला सामने आया है. ऊना के अंब में महिला पॉजिटिव मिली है.इससे पहले, शुक्रवार सुबह हमीरपुर जिले में कोरोना का प़ॉजिटिव मरीज मिला था. वहीं, चंबा में दो साल की बच्ची कोरोना पीड़ित मिली है.
बच्ची का पिता बद्दी से चंबा के सलूणी लौटा था और दो दिन पहले वह भी प़ॉजिटिव निकला है. चंबा के सीएमओ राकेश गुलेरी ने मामले की पुष्टि की है.बच्ची का पालमपुर लेब में टेस्ट किया गया था. अब शनिवार को उसे अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा. बीते गुरुवार को चंबा से 38 सैंपल लिए गए थे, इनमें 37 की रिपोर्ट नेगेटिव और एक बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है.हिमाचल में रेड जोन दिल्ली से आने वालों ने परेशानी बढ़ा दी है. शुक्रवार को हमीरपुर, कांगड़ा और ऊना में पॉजिटिव निकले मरीज दिल्ली से लौटे हैं. ऊना की महिला बीते कल ही ऊना पहुंची थी और क्वारंटीन थी. मैहतपुर में इसे क्वारंटीन किया गया था. कांगड़ा में रिपोर्ट हुआ शख्स 28 अप्रैल को दिल्ली के नोएडा से आया था. युवक शाहपुर के ब्लॉक रैत के गांव झीरबल्ला का रहने वाला है और होम क्वारंटीन था.दरअसल, छह मई को चंबा में दो मामले रिपोर्ट हुए थे. ये दोनों शख्स बद्दी से लौटे थे. इन्हीं में से एक की दो साल बेटी को अब कोरोना हुआ है. चंबा के ये दोनों मामले ऐसिम्प्टमैटिक थे. इनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे. रैंडम सैंपलिंग में ये पॉजिटिव पाए गए थे. 30 अप्रैल को ये बद्दी से सलूणी वैली का किहार क्षेत्र पहुंचे थे.हिमाचल में बीते चार दिन में कोरोना वायरस के 10 मामले रिपोर्ट हुए हैं. दो मामले मंडी, शिमला और ऊना में एक-एक, हमीरपुर में एक, कांगड़ा में दो और चंबा में तीन मामले रिपोर्ट हुए हैं. इससे पहले, मंडी के 21 साल के शख्स की शिमला में मौत हुई है. सूबे में अब कोरोना मरीजों की संख्या 49 पहुंच गई है. इनमें से 34 मरीज ठीक हो चुके हैं. 9 एक्टिव केस हैं. दो लोगों की मौत हुई है. सूबे में सबके अधिक मामले 17 ऊना में रिपोर्ट हुए हैं. इसके बाद सोलन में 9 मरीज सामने आए थे. इसके अलावा, चंबा में 9 और कांगड़ा में 7 मरीज रिपोर्ट हुए. मंडी में दो, हमीरपुर में तीन और सिरमौर में 2 और एक केस शिमला में रिपोर्ट हुआ है.
संवाददाता
राजेश कुमार
प्रगति मीडिया
हिमाचल प्रदेश
COMMENTS