जालसाज़ ने बनवासी के खाते से रुपया निकाला।
बरसठी थाना अंतर्गत मनौरा ग्रामसभा निवासी अनिल बनवासी जो गरीब और अनपढ़ व्यक्ति है और वह लिखना पढ़ना नहीं जानता है। अंगूठा लगाता था अपने खाते से रुपया 1000 निकालने हेतु गया तो धर्मेंद्र उर्फ डब्बू माली जो कि खाते से आधार द्वारा पैसा निकालने का कार्य करते हैं।
उनके यहां गया तो उन्होंने उसकी मजबूरी और अनपढ़ होने का फायदा उठाकर अंगूठा लगवाकर ₹3000 उसके खाते से निकाल लिए और उसे ₹1000 दे दिए दूसरे दिन पुनः उसे आवश्यकता हुई और पैसा निकालने गया तो पता चला कि तुम्हारे खाते में से कल ही ₹3000 निकाल लिए गए हैं तुम जो पैसा निकाला चाहते हो वह खाते में नहीं है तो उसे आश्चर्य हुआ ।
तब वह धर्मेंद्र उर्फ डब्बू माली के पास गया तो उन्होंने उस बनवासी अनिल को अपने दुकान से बेइज्जत व धमकी दे करके भगा दिया ।
इसकी सूचना थाना बरसठी पर अनिल बनवासी द्वारा दिया गया और थानाध्यक्ष बरसठी से निवेदन किया कि वह उसका धर्मेंद्र उर्फ डब्बू माली द्वारा जो ज्यादा पैसा निकाला गया है ₹2000 मुझे दिलवावे। ताकि मुझ गरीब को इस परेशानी की घड़ी में कोई परेशानी न हो और भुखमरी से बच सकें।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
COMMENTS