पुलिस को होना पड़ रहा है सख्त ,फिर भी कफ्र्यू में सडक़ों पर घूमने से बाज नही आ रहे लोग
पठानकोट पंजाब
दीपक महाजन
कैमरामैन अमन
पंजाब में कोरोना संक्रमण के अब तक 1467 से भी अधिक मामले सामने आ चुके है और अब तक 24 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। यही नही जिला पठानकोट भी हाटस्पाट बना हुआ था जो अब ऑरेंज जोन में आ गया है। जहां अब तक 27 कोरोना पाजिटिव मामले सामने आए है जिनमें से 10ठीक हो के अपने घर चले गए है और अब भी 16 कोरोना पॉजिटिव मामले है इन्मे से एक महिला की मृत्यु हो चुकी है।
जहां जिला पठानकोट प्रशासन व पुलिस पूरजोर कोशिशें कर रहा है कि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके और लॉकडाउन में लोग अपने घरों में ही रहें लेकिन कुछ ऐसे लोग भी जो बिना वजह सडक़ों पर निकलने से बाज नही आ रहे है। जिन पर जिला पुलिस को सख्ती करनी पड़ रही है। जिले के अधीन आते विभिन्न 9 थानों की पुलिस की ओर से कफ्र्यू में बिना वजह सडक़ों पर घूमने वाले लोगों को पकड़ रही है
तथा उन पर मामले भी दर्ज किए जा रहे है। परन्तु फिर भी लोग कफ्र्यू तोडऩे से बाज नही आ रहे है। मिली जानकारी के अनुसार आज भी जिला पठानकोट की पुलिस ने कफ्र्यू की उल्लंघना करने वाले 19 लोगों को गिरफ्तार करके मामला दर्ज किए हैं।
अब लोगों को स्वयं इस बात को समझना चाहिए कि सबकी सुरक्षा हेतु घरों पर रहना चाहिए और बाहर निकलकर कफ्र्यू के नियमों को नही तोडऩा चाहिए।
पठानकोट पंजाब
दीपक महाजन
कैमरामैन अमन
पंजाब में कोरोना संक्रमण के अब तक 1467 से भी अधिक मामले सामने आ चुके है और अब तक 24 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। यही नही जिला पठानकोट भी हाटस्पाट बना हुआ था जो अब ऑरेंज जोन में आ गया है। जहां अब तक 27 कोरोना पाजिटिव मामले सामने आए है जिनमें से 10ठीक हो के अपने घर चले गए है और अब भी 16 कोरोना पॉजिटिव मामले है इन्मे से एक महिला की मृत्यु हो चुकी है।
जहां जिला पठानकोट प्रशासन व पुलिस पूरजोर कोशिशें कर रहा है कि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके और लॉकडाउन में लोग अपने घरों में ही रहें लेकिन कुछ ऐसे लोग भी जो बिना वजह सडक़ों पर निकलने से बाज नही आ रहे है। जिन पर जिला पुलिस को सख्ती करनी पड़ रही है। जिले के अधीन आते विभिन्न 9 थानों की पुलिस की ओर से कफ्र्यू में बिना वजह सडक़ों पर घूमने वाले लोगों को पकड़ रही है
तथा उन पर मामले भी दर्ज किए जा रहे है। परन्तु फिर भी लोग कफ्र्यू तोडऩे से बाज नही आ रहे है। मिली जानकारी के अनुसार आज भी जिला पठानकोट की पुलिस ने कफ्र्यू की उल्लंघना करने वाले 19 लोगों को गिरफ्तार करके मामला दर्ज किए हैं।
अब लोगों को स्वयं इस बात को समझना चाहिए कि सबकी सुरक्षा हेतु घरों पर रहना चाहिए और बाहर निकलकर कफ्र्यू के नियमों को नही तोडऩा चाहिए।
COMMENTS