#धनबाद में #शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को एसीबी ने घूस लेते किया गिरफ्तार,गिरफ्तार बीईईओ के आवास से 1लाख 8 हजार बरामद ।
धनबाद : #बलियापुर की बीईईओ जया कुमारी आज 6 हजार घुस लेते एसीबी के हत्थे चढ़ गईं। घुस की रकम वो अपने कुसुमविहार स्थित आवास में बिजय प्रजापति नामक शिक्षक से सेवा पुस्तिका खोलने के एवज में ले रही थीं।
धनबाद : राज्य में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ एसीबी की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी दौरान गुरुवार को एसीबी ने बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए बलियापुर की शिक्षा प्रसाद पदाधिकारी जया कुमारी को 6 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. जया कुमारी की गिरफ्तारी गुरुवार को उनके कुसुम विहार स्थित उनके आवास से हुई. वह नव नियुक्त शिक्षक से रिश्वत ले रही थी.
#सर्विस बुक खुलवाने के लिए मांगी गई थी #रिश्वत
जानकारी के अनुसार शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जया कुमारी के से नव नियुक्त शिक्षक विजय प्रजापति सर्विस बुक खुलवाने के लिए लगातार अनुरोध कर रहा था. सर्विस बुक खोलने को लेकर शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रकम की मांग कर रही थी.इसकी शिकायत विजय कुमार ने एसीबी से की थी.
#सत्यापन के बाद एसीबी ने की कार्रवाई
नवनियुक्त शिक्षक से सर्विस बुक खुलवाने के लिए रिश्वत मांगे जाने की शिकायत के बाद. एसीबी ने मामले का सत्यापन कराया.मामले का सत्यापन में घूस मांगने की बात सही पाई गई जिसके बाद एसीबी ने कार्रवाई करते हुए शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जयाकुमारी को घूस लेते गिरफ्तार कर लिया।
धनबाद : #बलियापुर की बीईईओ जया कुमारी आज 6 हजार घुस लेते एसीबी के हत्थे चढ़ गईं। घुस की रकम वो अपने कुसुमविहार स्थित आवास में बिजय प्रजापति नामक शिक्षक से सेवा पुस्तिका खोलने के एवज में ले रही थीं।
धनबाद : राज्य में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ एसीबी की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी दौरान गुरुवार को एसीबी ने बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए बलियापुर की शिक्षा प्रसाद पदाधिकारी जया कुमारी को 6 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. जया कुमारी की गिरफ्तारी गुरुवार को उनके कुसुम विहार स्थित उनके आवास से हुई. वह नव नियुक्त शिक्षक से रिश्वत ले रही थी.
#सर्विस बुक खुलवाने के लिए मांगी गई थी #रिश्वत
जानकारी के अनुसार शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जया कुमारी के से नव नियुक्त शिक्षक विजय प्रजापति सर्विस बुक खुलवाने के लिए लगातार अनुरोध कर रहा था. सर्विस बुक खोलने को लेकर शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रकम की मांग कर रही थी.इसकी शिकायत विजय कुमार ने एसीबी से की थी.
#सत्यापन के बाद एसीबी ने की कार्रवाई
नवनियुक्त शिक्षक से सर्विस बुक खुलवाने के लिए रिश्वत मांगे जाने की शिकायत के बाद. एसीबी ने मामले का सत्यापन कराया.मामले का सत्यापन में घूस मांगने की बात सही पाई गई जिसके बाद एसीबी ने कार्रवाई करते हुए शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जयाकुमारी को घूस लेते गिरफ्तार कर लिया।
COMMENTS