धनबाद में चल रहा घायल मजदूरों का इलाज
साहिबगंज। कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिला प्रशासन कई कदम उठा रहा है।इसी क्रम में एक दुखद घटना सामने आया है, केरल से आ रहे सहेबगंज के प्रवासियों की बस कल रात दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी। श्रमिकों की बस मसलिया थाना के मटियाचक के समीप ट्रक से टकरा गयी,इस दुर्घटना में 4 लोग घायल हो गए।बस में कुल 19 यात्री सवार थे। उपायुक्त वरुण रंजन ने प्रेस को बताया कि श्रमिकों की बस जिला प्रशासन की देख रेख में साहिबगंज जिला वापस लाया जा रहा था। तथा इस बस में खनन पदाधिकारी विभूति कुमार मौजूद थे।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना के पश्चात साहिबगज जिला के खनन पदाधिकारी बिभूति कुमार ने तेज़ी दिखाते हुए श्रमिकों को प्राथमिक उपचार के लिए दुमका ले गए एवं इसके पश्चात घायलों को धनबाद ले जाया गया है। उधर जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार सेमोबाइल में बात करने के दौरान उन्होंने प्रेस को बताया कि सभी लोगो को सिटी स्कैन से लेकर सभी स्वास्थ्य उपचार करा दिया गया है।अभी सभी का स्वस्थ्य एवं सामान्य हैं।उपायुक्त वरुण रंजन ने कहा कि श्रमिकों की बस का दुर्घटनाग्रस्त होना बेहद दुखद रहा, परंतु जिला प्रशासन श्रमिकों को वापस लाने एवं इनके जीवन मे खुशियां लाने का हर संभव प्रयास करेगा।उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन इस विकट स्थिति में जिले वासियों के साथ खड़ा है तथा वह उन्हें किसी भी संकट में अकेला नहीं छोड़ेगा।उन्होंने कहा कि श्रमिकों को वापस लाने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की तथा वह अपनी जिम्मेदारी के प्रति कटिबद्ध है।
COMMENTS