रिम्स में 60 साल बाद शुरू हुआ किडनी रोग विभाग, नेफ्रोलॉजिस्ट की हुई नियुक्ति
राँची। राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स को पहली नेप्रोलॉजिस्ट मिल चुका है। सोमवार को रिम्स में पहली नेप्रोलॉजिस्ट प्रज्ञा पंत की नियुक्ति की गई। इसकी जानकारी रिम्स केे निदेशक ने दी। निदेशक डॉ डीके सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि पिछले 60 वर्षों के इतिहास में अब तक रिम्स में पहला नेफ्रोलॉजिस्ट ज्वाइन कराया गया है। डॉ. डीके सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि रिम्स को बेहतर अस्पताल बनाने के लिए शुरू से ही प्राथमिकता रही है। इसी के मद्देनजर न्यूरोलॉजी विभाग, प्लास्टिक सर्जरी मेडिकल, ऑंकोलॉजी सर्जिकल ऑंकोलॉजी क्रिटिकल केयर को खोला गया। उन्होंने बताया कि बेहतर डायलिसिस सेंटर बनाने के लिए पूर्व में भी नेफ्रोलॉजिस्ट की बहाली की गई थी, लेकिन वह अपने कारण से ज्वाइन नहीं कर सके लेकिन डॉ प्रज्ञा पंत के ज्वाइन करने के बाद अब जल्द ही रिम्स में एक बेहतर डायलिसिस सेंटर खोला जाएगा और आने वाले समय में किडनी ट्रांसप्लांट की व्यवस्था चालू की जाएगी।
रिम्स ज्वाइन करने के बाद नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. प्रज्ञा पंत ने भी रिम्स निदेशक को धन्यवाद देते हुए कहा कि रिम्स ज्वाइन करने के बाद उनकी यह प्राथमिकता रहेगी कि गरीब से गरीब लोगों को मिल सके। साथ ही साथ आने वाले समय में ट्रांसप्लांट की भी व्यवस्था चालू की जाएगी।
COMMENTS