पखांजुर -एक तरफ जहाँ सरकार बाल मजदूरी को लेकर सख्त नियम बनाये गए हैं, बाल मजदूरी पर प्रशासन प्रसार प्रचार तो करते हैं पर सिर्फ सुनने के लिए अच्छा लगता है
जिसका जीता जागता उदाहरण पखांजूर के गोंदलदण्ड में दिखने को मिला,तेंदूपत्ता ठेकेदार एवं फड़ मुंशी द्वारा नन्हे बच्चों से पत्ता पलटी का कार्य करवाया जा रहा है, प्रशासन के नाक के नीचे नन्हे बच्चों से कड़कड़ाती धूप में मजदूरी करवा रहे हैं,
ठेकेदार अपने जेब भरने के चलते नन्हे बच्चों से कम पैसे से काम करवाया जा रहा है, बच्चों को पता ही नही उनको कितने पैसे से कार्य करते हैं, जिस हाथ मे पेन तथा कापी बुक होंना चाहिए उनसे करवाते हैं काम,इस भीषण गर्मी में जहाँ लोग अपने घर से निकल नही पाते तो वही कड़कती धूप में नन्हे इस बच्चों से मजदूरी करवा रहे हैं ठेकेदार,ठेकेदार अपनी मनमानी तथा शासन को चुना लगाने के चलते बच्चों से मजदूरी कराया जा रहा है।
रिपोर्टर - पल्लव मण्डल
संवाददाता पखांजुर
रिपोर्टर - पल्लव मण्डल
संवाददाता पखांजुर
COMMENTS