लखनऊ: UPSRTC के एमडी राजशेखर का बयान
1 जून बसों के संचालन की खबरों पर बयान
बसों का परिचालन सरकार के निर्देश पर होगा
परिचालन सरकार के निर्देशों पर निर्भर करेगा
31 मई के बाद लॉकडाउन के संबंध में निर्देशित करेगी सरकार
हम खुद को एहतियाती उपाय के रूप में तैयार कर रहे
ताकि हम शॉर्ट नोटिस के बाद भी ऑपरेशन शुरू कर सकें-MD
#मेरठ में COVID-19 की जांच में डीएम ने गड़बड़ी पकड़ी। प्राइवेट लैब से जो 8 सैम्पल पॉजिटिव आए थे, उसमें से 6 सैम्पल सरकारी लैब की जांच में निगेटिव निकले। डीएम ने लैब का लाइसेंस निरस्त करने के लिए सरकार को रिपोर्ट भेजी।
फ़िल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के ख़िलाफ़ दिल्ली के मुखर्जी नगर थाने में शिकायत की गई। दिल्ली बीजेपी नेता जसप्रीत माटा ने कराई शिकायत .पाताल लोक सीरिज़ में सिखों और हिंदुओं की छवि ख़राब करने का लगाया आरोप
मुंबई में 31972 क़ोरोना पाजिटिव. दुनिया में मास्को के बाद दूसरा सबसे बड़ा कोरोना हॉट स्पॉट.
अयोध्या।
होम क्वारन्टीन हुए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत। घर के कमरे में मिला शव।2 दिन पहले खराब हुई थी तबीयत। 15 दिन पूर्व गुजरात के सूरत से आया था युवक।कोतवाली बीकापुर के गंडई पूरे लाला का पुरवा का मामला। पुलिस कराएगी पोस्टमार्टम।
प्रशांत कुमार नए लखनऊ के ए॰डी॰जी॰ L&O
एसके भगत का क़द बड़ा
बनाए गए सचिव गृह।
लक्ष्मी सिंह बनी आईजी रेंज लखनऊ।
ब्रेकिंग फ़तेहपुर- BOB में तैनात मार्केटिंग मैनेजर ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या, फांसी में शव लटका देख परीजनो का रो रो बुरा हाल, हमीरपुर जिले का रहने वाला मृतक बैंक कर्मी, किराए का कमरा लेकर रहता था मृतक, सदर कोतवाली के पटेलनगर चौराहे का मामला ।
ब्रेकिंग फ़तेहपुर- जिले में मिला एक और कोरोना पेशेंट, सूरत से आया था युवक, डीएम संजीव कुमार ने प्रेस रिलीज जारी कर दी जानकारी, अमौली ब्लाक के सल्हेरामपुर गांव का मामला, डीएम ने कन्टेन्टमेंट एरिया किया घोषित, जिले में कुल मिले 40 कोरोना पेशेंट, 8 सही होकर गए अपने घरो को ।
यूपी: आईपीएस प्रशांत कुमार बने एडीजी लॉ एंड ऑर्डर, प्रदेश में 10 आईपीएस अफसरों के तबादले
यूपी में मंगलवार को 10 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए। आईपीएस प्रशांत कुमार को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर बनाया गया है।
विज्ञापन
आईपीएस राजीव सभरवाल को एडीजी मेरठ जोन नियुक्त किया गया है।
वहीं, लक्ष्मी सिंह को आईजी जोन लखनऊ नियुक्त की गई हैं।
💱एयर इंडिया और इंडियो की फ्लाइट्स में मिले कोरोना पॉजिटिव, एयर इंडिया का क्रू और इंडियो का यात्री कोरोना पॉजिटिव।
💱उत्तर रेलवे के जीएम के सचिव को कोरोना पॉजिटिव पाया गया, आज और कल बंद रहेगा उत्तर रेलवे का ऑफिस।
💱जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक अमेरिका में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस से 700 से कम लोगों की मौत हुई, अमेरिका में कोरोना वायरस से अब तक होने वाली मौतों का कुल आंकड़ा 98,875 है: AFP न्यूज़ एजेंसी
💱नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला सोमवार को अचानक दिल्ली रवाना हो गए
💱कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान ने ये साफ़ संकेत दिए हैं कि कांग्रेस की गठबंधन की इस सरकार में बने रहने की ज़्यादा दिलचस्पी नहीं है.
💱लॉकडाउन 4.0 के दौरान 25 मई को घरेलू उड़ान संचालन फिर से शुरू हो गया है. जिसके बाद अब ओला ने भी देश के 22 शहरों में एयरपोर्ट आने जाने के लिए अपनी सेवाएं शुरू कर दी हैं.
💱अमेरिका में करीब एक लाख मौत, ट्रंप की ‘कब्रिस्तान-मैमोरियल’ विजिट पर मचा बवाल
💱घरेलू विमान सेवा शुरू होने के आज तीसरे दिन चेन्नई हवाई अड्डे से 21 विमान रवाना होंगे जबकि इतने ही विमान उतरेंगे। कल हवाई अड्डे पर सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए 41 उड़ानें संचालित हुईं।
💱राम मंदिर न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने सोमवार को यहां अस्थायी मंदिर में रामलला के दर्शन किए. महंत नृत्य गोपाल दास ने लगभग तीन दशक में पहली बार रामलला के दर्शन किए.
💱चंदौली:पटरी पर चार शव मिले हैं जिसमें तीन महिलाएं और एक पुरुष है।शवों को शवगृह भेजा गया है।उनके पास से किसी तरह का कोई सामान नहीं मिला है।रेल के ड्राइवर ने सूचना दी थी कि ट्रेन की पटरी पर कुछ लोग सोए हुए थे जिनके ऊपर से ट्रेन गुजर गई है।शिनाख्त जारी है:प्रेम चंद ASP चंदौली उ.प्र.
💱लद्दाख में झड़प के दौरान चीनी सेना ने चलाए थे डंडे, पत्थर और कंटीले तार।
💱राहुल गांधी आज विशेषज्ञों से सुबह 10 बजे बात करेंगे, इससे पहले अर्थव्यवस्था पर बातचीत की थी, आज 2 स्पेशलिस्ट से कोविड पर बात करेंगे।
💱क्राइम पेट्रोल की एक्ट्रेस ने किया सुसाइड, इंस्टा पोस्ट में लिखा- सपनों का मर जाना सबसे बुरा
💱Raebareli - पिपरमेंट की टंकी में ब्लास्ट से हड़कंप, 5 लोग झुलसे,जिला अस्पताल में भर्ती, टंकी से तेल निकालते समय हुआ ब्लॉस्ट, गुरबख्शगंज के पूरे जुगराज सिंह की घटना।
💱Ghaziabad - लिबर्टी के शोरूम में लगी भीषण आग, फ्लैट में 2 परिवार के 6 लोग फंसे थे, CFO की टीम ने सभी को बाहर निकाला, सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया, इंदिरापुरम के आदित्य मेगा सिटी की घटना।
देवघर D. C महोदया नगर निगम स्थित सदर अस्पताल में एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। एक प्रसव महिला को 2.4 ही मात्र हीमोग्लोबिन (खुन) था। फिर भी उसे डिलीवरी करा दिया गया जबकि उस महिला को और खुन की आवश्यकता थी। खुन की कमी के कारण बच्चा नहीं बच सका। लेकिन विभाग ने दूसरे बच्चें जो जन्म लिया था उसी को जीवित कह दिया। फिर बाद में जानकारी डाॅ० के द्वारा दी गई कि वर्षा देवी जो खपड़ोडीह की है वह मृत बच्चे को जन्म दी थी। यह विभाग की बहुत बड़ी भूल है। स्वास्थ्य विभाग संज्ञान में ले। अन्यथा इस तरह की भूल दुबारा बर्दास्त नहीं कि जाएगी।
दूसरी ओर प्रसव महिला से सदर अस्पताल में प्रसव कराने के नाम पर रुपयों का माँग किया जाता है। कई महिलाओं के गार्जियन से भी जानकारी प्राप्त हुई है हॉस्पीटल में दलालों का जमावड़ा हमेशा रहता है। विभाग को जानकारी होना चाहिए कि वैसे भी गरीब परिवार के लोग वहाँ ईलाज के आते हैं। जिनके पास पैसों की कमी एवं धान-चावल बेचकर ईलाज ग्रामीण जनता कराने आते है। हॉस्पीटल के निकट एक जनेटिक दवाई दुकान होनी चाहिए। मैडिकल स्टोर में आॅपरेशन संबंधी सामग्री भी MRP पर बेची जाती हैं।
पूर्व गोड्डा लोकसभा प्रत्याशी सह अं० मानवाधिकार प्रदेश मंत्री झारखंड समाजसेवी सुनील कु. गुप्ता।।।।।...
क्वारंटाइन सेंटर में सफाईकर्मियों की टीम द्वारा लगातार किया जा रहा है साफ-सफाई और सेनेटाइजेसन का कार्य- उपायुक्त
लोगों को सुरक्षित और स्वस्थ रखने में सभी करे सहयोग- उपायुक्त
देवघर। सभी स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्रीमती नैंसी सहाय के निर्देशानुसार सफाईकर्मियों की टीम द्वारा लगातार जिले के सभी क्वारंटाइन सेंटर व आसपास के क्षेत्रों को पूर्ण रूप से साफ-सफाई और सेनेटाइजेड किया जा रहा है। साथ ही नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा साफ-सफाई करने के क्रम में लोगों को जागरूक करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन के साथ अपने अपने घरों में सुरक्षित रहते हुए लॉक डाउन के नियमों का पालन करने हेतु लोगो को प्रेरित किया जा रहा है।
ज्ञात हो उपायुक्त नैंसी सहाय ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देशित किया है कि जिला के सभी क्वारंटाइन सेंटर में नियमित अंतराल पर साफ-सफाई के साथ साथ पूरे परिसर को सेनिटाइज किया जाए। इसके अलावे उपायुक्त द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी को आवश्यकता अनुसार सभी क्वारेंटाइन सेंटर व उनके शाैचालयाें की समुचित साफ-सफाई को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। साथ ही हाइपाेक्लाेराइट से शाैचालय की स्प्रे तथा पर्याप्त संख्या में हैंड वाॅस, साबुन आदि की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।
★गैंगरेप मामले में दोनों पक्ष सामने आए बोले आपसी भाईचारे एवं सौहार्द को बिगड़ने नहीं देंगे।
★भ्रामक खबरों तथा अफवाहों का सहयोग ने करें। भ्रामक खबरें शेयर न करें : उपायुक्त वरुण रंजन।
★आरोपीयों पर सख़्त कार्यवाई करेगा प्रशासन।
साहेबगंज// राजमहल थाना क्षेत्र के नौगच्छी नवाबडेरी गांव में बीते संध्या एक नाबालिक लड़की के साथ गांव के ही 3-4 युवकों द्वारा गैंगरेप किये जाने का दुखद मामला सामने आया है।
मामले के प्रकाश में आने के तत्काल बाद अनुमंडल पदाधिकारी, थाना प्रभारी ने संज्ञान लेते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी तथा अभियुक्त को चिन्हित कर लिया है।
ताज़ा हाल के मुताबिक़ आरोपियों के ऊपर एफ0आई0आर भी दर्ज़ किया जा रहा है तथा आगे की प्रकिया जारी है।
ज्ञात हो कि ऐसे मामले समाज के लिए काफ़ी दुखद एवं पीड़ादायक हैं इसलिये ऐसी स्थिति में धैर्य बनाये रखने की आवश्यकता है।
मामले की पुष्टि के बाद उपायुक्त वरुण रंजन तथा पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने गांव का निरीक्षण कर लोगों से बातचीत की है तथा लोगों को संयम से काम लेने के लिए प्रेरित किया है।
उपायुक्त वरुण रंजन ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि जिला तथा पुलिस प्रशासन पूरी तरह से क्रियाशील है और मामले की तफ़्तीश में जुट गई है।
परन्तु इस समय आप सभी से संयम की अपेक्षा है तथा आप सभी इस परिस्थिति में भ्रामक ख़बरों का सहयोग न करें न ही किसी भी भ्रामक एवं सौहार्द बिगाड़ने वाले खबरों को पोस्ट तथा शेयर करें।
उन्होंने कहा अफवाहों से दूर रहें एवं इनका सिरे से बहिष्कार करें।
उपायुक्त श्री रंजन ने गांव के निरिक्षण के बाद बताया कि स्थिति अभी सामान्य है एवं गांव में किसी भी प्रकार का तनाव नही है।
उन्होंने कहा आरिपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा एवं कड़ी सज़ा दी जाएगी।
इस दुखद घटना के पश्चात दोनों पक्ष सामने आए एवं उन्होंने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा है, की समाज मे ऐसी घटना के लिए कोई जगह नहीं है तथा इसमें लिप्त आरोपीयों के लिए कोई हमारे दिलों में कोई सॉफ्ट कॉर्नर नहीं है। इन आरोपियों को कड़ी से कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए।
दोनों पक्षों ने एक जुटता की मिसाल कायम करते हुए, कहा कि यह बेहद शर्मनाक वाक्या है तथा इसके विरोध में हम सभी एक जुट हैं तथा आपसी भाईचारे एवं सौहार्द को किसी भी हाल में कम नहीं होने देंगे।
1 जून बसों के संचालन की खबरों पर बयान
बसों का परिचालन सरकार के निर्देश पर होगा
परिचालन सरकार के निर्देशों पर निर्भर करेगा
31 मई के बाद लॉकडाउन के संबंध में निर्देशित करेगी सरकार
हम खुद को एहतियाती उपाय के रूप में तैयार कर रहे
ताकि हम शॉर्ट नोटिस के बाद भी ऑपरेशन शुरू कर सकें-MD
#मेरठ में COVID-19 की जांच में डीएम ने गड़बड़ी पकड़ी। प्राइवेट लैब से जो 8 सैम्पल पॉजिटिव आए थे, उसमें से 6 सैम्पल सरकारी लैब की जांच में निगेटिव निकले। डीएम ने लैब का लाइसेंस निरस्त करने के लिए सरकार को रिपोर्ट भेजी।
फ़िल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के ख़िलाफ़ दिल्ली के मुखर्जी नगर थाने में शिकायत की गई। दिल्ली बीजेपी नेता जसप्रीत माटा ने कराई शिकायत .पाताल लोक सीरिज़ में सिखों और हिंदुओं की छवि ख़राब करने का लगाया आरोप
मुंबई में 31972 क़ोरोना पाजिटिव. दुनिया में मास्को के बाद दूसरा सबसे बड़ा कोरोना हॉट स्पॉट.
अयोध्या।
होम क्वारन्टीन हुए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत। घर के कमरे में मिला शव।2 दिन पहले खराब हुई थी तबीयत। 15 दिन पूर्व गुजरात के सूरत से आया था युवक।कोतवाली बीकापुर के गंडई पूरे लाला का पुरवा का मामला। पुलिस कराएगी पोस्टमार्टम।
प्रशांत कुमार नए लखनऊ के ए॰डी॰जी॰ L&O
एसके भगत का क़द बड़ा
बनाए गए सचिव गृह।
लक्ष्मी सिंह बनी आईजी रेंज लखनऊ।
ब्रेकिंग फ़तेहपुर- BOB में तैनात मार्केटिंग मैनेजर ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या, फांसी में शव लटका देख परीजनो का रो रो बुरा हाल, हमीरपुर जिले का रहने वाला मृतक बैंक कर्मी, किराए का कमरा लेकर रहता था मृतक, सदर कोतवाली के पटेलनगर चौराहे का मामला ।
ब्रेकिंग फ़तेहपुर- जिले में मिला एक और कोरोना पेशेंट, सूरत से आया था युवक, डीएम संजीव कुमार ने प्रेस रिलीज जारी कर दी जानकारी, अमौली ब्लाक के सल्हेरामपुर गांव का मामला, डीएम ने कन्टेन्टमेंट एरिया किया घोषित, जिले में कुल मिले 40 कोरोना पेशेंट, 8 सही होकर गए अपने घरो को ।
यूपी: आईपीएस प्रशांत कुमार बने एडीजी लॉ एंड ऑर्डर, प्रदेश में 10 आईपीएस अफसरों के तबादले
यूपी में मंगलवार को 10 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए। आईपीएस प्रशांत कुमार को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर बनाया गया है।
विज्ञापन
आईपीएस राजीव सभरवाल को एडीजी मेरठ जोन नियुक्त किया गया है।
वहीं, लक्ष्मी सिंह को आईजी जोन लखनऊ नियुक्त की गई हैं।
💱एयर इंडिया और इंडियो की फ्लाइट्स में मिले कोरोना पॉजिटिव, एयर इंडिया का क्रू और इंडियो का यात्री कोरोना पॉजिटिव।
💱उत्तर रेलवे के जीएम के सचिव को कोरोना पॉजिटिव पाया गया, आज और कल बंद रहेगा उत्तर रेलवे का ऑफिस।
💱जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक अमेरिका में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस से 700 से कम लोगों की मौत हुई, अमेरिका में कोरोना वायरस से अब तक होने वाली मौतों का कुल आंकड़ा 98,875 है: AFP न्यूज़ एजेंसी
💱नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला सोमवार को अचानक दिल्ली रवाना हो गए
💱कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान ने ये साफ़ संकेत दिए हैं कि कांग्रेस की गठबंधन की इस सरकार में बने रहने की ज़्यादा दिलचस्पी नहीं है.
💱लॉकडाउन 4.0 के दौरान 25 मई को घरेलू उड़ान संचालन फिर से शुरू हो गया है. जिसके बाद अब ओला ने भी देश के 22 शहरों में एयरपोर्ट आने जाने के लिए अपनी सेवाएं शुरू कर दी हैं.
💱अमेरिका में करीब एक लाख मौत, ट्रंप की ‘कब्रिस्तान-मैमोरियल’ विजिट पर मचा बवाल
💱घरेलू विमान सेवा शुरू होने के आज तीसरे दिन चेन्नई हवाई अड्डे से 21 विमान रवाना होंगे जबकि इतने ही विमान उतरेंगे। कल हवाई अड्डे पर सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए 41 उड़ानें संचालित हुईं।
💱राम मंदिर न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने सोमवार को यहां अस्थायी मंदिर में रामलला के दर्शन किए. महंत नृत्य गोपाल दास ने लगभग तीन दशक में पहली बार रामलला के दर्शन किए.
💱चंदौली:पटरी पर चार शव मिले हैं जिसमें तीन महिलाएं और एक पुरुष है।शवों को शवगृह भेजा गया है।उनके पास से किसी तरह का कोई सामान नहीं मिला है।रेल के ड्राइवर ने सूचना दी थी कि ट्रेन की पटरी पर कुछ लोग सोए हुए थे जिनके ऊपर से ट्रेन गुजर गई है।शिनाख्त जारी है:प्रेम चंद ASP चंदौली उ.प्र.
💱लद्दाख में झड़प के दौरान चीनी सेना ने चलाए थे डंडे, पत्थर और कंटीले तार।
💱राहुल गांधी आज विशेषज्ञों से सुबह 10 बजे बात करेंगे, इससे पहले अर्थव्यवस्था पर बातचीत की थी, आज 2 स्पेशलिस्ट से कोविड पर बात करेंगे।
💱क्राइम पेट्रोल की एक्ट्रेस ने किया सुसाइड, इंस्टा पोस्ट में लिखा- सपनों का मर जाना सबसे बुरा
💱Raebareli - पिपरमेंट की टंकी में ब्लास्ट से हड़कंप, 5 लोग झुलसे,जिला अस्पताल में भर्ती, टंकी से तेल निकालते समय हुआ ब्लॉस्ट, गुरबख्शगंज के पूरे जुगराज सिंह की घटना।
💱Ghaziabad - लिबर्टी के शोरूम में लगी भीषण आग, फ्लैट में 2 परिवार के 6 लोग फंसे थे, CFO की टीम ने सभी को बाहर निकाला, सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया, इंदिरापुरम के आदित्य मेगा सिटी की घटना।
देवघर D. C महोदया नगर निगम स्थित सदर अस्पताल में एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। एक प्रसव महिला को 2.4 ही मात्र हीमोग्लोबिन (खुन) था। फिर भी उसे डिलीवरी करा दिया गया जबकि उस महिला को और खुन की आवश्यकता थी। खुन की कमी के कारण बच्चा नहीं बच सका। लेकिन विभाग ने दूसरे बच्चें जो जन्म लिया था उसी को जीवित कह दिया। फिर बाद में जानकारी डाॅ० के द्वारा दी गई कि वर्षा देवी जो खपड़ोडीह की है वह मृत बच्चे को जन्म दी थी। यह विभाग की बहुत बड़ी भूल है। स्वास्थ्य विभाग संज्ञान में ले। अन्यथा इस तरह की भूल दुबारा बर्दास्त नहीं कि जाएगी।
दूसरी ओर प्रसव महिला से सदर अस्पताल में प्रसव कराने के नाम पर रुपयों का माँग किया जाता है। कई महिलाओं के गार्जियन से भी जानकारी प्राप्त हुई है हॉस्पीटल में दलालों का जमावड़ा हमेशा रहता है। विभाग को जानकारी होना चाहिए कि वैसे भी गरीब परिवार के लोग वहाँ ईलाज के आते हैं। जिनके पास पैसों की कमी एवं धान-चावल बेचकर ईलाज ग्रामीण जनता कराने आते है। हॉस्पीटल के निकट एक जनेटिक दवाई दुकान होनी चाहिए। मैडिकल स्टोर में आॅपरेशन संबंधी सामग्री भी MRP पर बेची जाती हैं।
पूर्व गोड्डा लोकसभा प्रत्याशी सह अं० मानवाधिकार प्रदेश मंत्री झारखंड समाजसेवी सुनील कु. गुप्ता।।।।।...
क्वारंटाइन सेंटर में सफाईकर्मियों की टीम द्वारा लगातार किया जा रहा है साफ-सफाई और सेनेटाइजेसन का कार्य- उपायुक्त
लोगों को सुरक्षित और स्वस्थ रखने में सभी करे सहयोग- उपायुक्त
देवघर। सभी स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्रीमती नैंसी सहाय के निर्देशानुसार सफाईकर्मियों की टीम द्वारा लगातार जिले के सभी क्वारंटाइन सेंटर व आसपास के क्षेत्रों को पूर्ण रूप से साफ-सफाई और सेनेटाइजेड किया जा रहा है। साथ ही नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा साफ-सफाई करने के क्रम में लोगों को जागरूक करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन के साथ अपने अपने घरों में सुरक्षित रहते हुए लॉक डाउन के नियमों का पालन करने हेतु लोगो को प्रेरित किया जा रहा है।
ज्ञात हो उपायुक्त नैंसी सहाय ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देशित किया है कि जिला के सभी क्वारंटाइन सेंटर में नियमित अंतराल पर साफ-सफाई के साथ साथ पूरे परिसर को सेनिटाइज किया जाए। इसके अलावे उपायुक्त द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी को आवश्यकता अनुसार सभी क्वारेंटाइन सेंटर व उनके शाैचालयाें की समुचित साफ-सफाई को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। साथ ही हाइपाेक्लाेराइट से शाैचालय की स्प्रे तथा पर्याप्त संख्या में हैंड वाॅस, साबुन आदि की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।
★गैंगरेप मामले में दोनों पक्ष सामने आए बोले आपसी भाईचारे एवं सौहार्द को बिगड़ने नहीं देंगे।
★भ्रामक खबरों तथा अफवाहों का सहयोग ने करें। भ्रामक खबरें शेयर न करें : उपायुक्त वरुण रंजन।
★आरोपीयों पर सख़्त कार्यवाई करेगा प्रशासन।
साहेबगंज// राजमहल थाना क्षेत्र के नौगच्छी नवाबडेरी गांव में बीते संध्या एक नाबालिक लड़की के साथ गांव के ही 3-4 युवकों द्वारा गैंगरेप किये जाने का दुखद मामला सामने आया है।
मामले के प्रकाश में आने के तत्काल बाद अनुमंडल पदाधिकारी, थाना प्रभारी ने संज्ञान लेते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी तथा अभियुक्त को चिन्हित कर लिया है।
ताज़ा हाल के मुताबिक़ आरोपियों के ऊपर एफ0आई0आर भी दर्ज़ किया जा रहा है तथा आगे की प्रकिया जारी है।
ज्ञात हो कि ऐसे मामले समाज के लिए काफ़ी दुखद एवं पीड़ादायक हैं इसलिये ऐसी स्थिति में धैर्य बनाये रखने की आवश्यकता है।
मामले की पुष्टि के बाद उपायुक्त वरुण रंजन तथा पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने गांव का निरीक्षण कर लोगों से बातचीत की है तथा लोगों को संयम से काम लेने के लिए प्रेरित किया है।
उपायुक्त वरुण रंजन ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि जिला तथा पुलिस प्रशासन पूरी तरह से क्रियाशील है और मामले की तफ़्तीश में जुट गई है।
परन्तु इस समय आप सभी से संयम की अपेक्षा है तथा आप सभी इस परिस्थिति में भ्रामक ख़बरों का सहयोग न करें न ही किसी भी भ्रामक एवं सौहार्द बिगाड़ने वाले खबरों को पोस्ट तथा शेयर करें।
उन्होंने कहा अफवाहों से दूर रहें एवं इनका सिरे से बहिष्कार करें।
उपायुक्त श्री रंजन ने गांव के निरिक्षण के बाद बताया कि स्थिति अभी सामान्य है एवं गांव में किसी भी प्रकार का तनाव नही है।
उन्होंने कहा आरिपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा एवं कड़ी सज़ा दी जाएगी।
इस दुखद घटना के पश्चात दोनों पक्ष सामने आए एवं उन्होंने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा है, की समाज मे ऐसी घटना के लिए कोई जगह नहीं है तथा इसमें लिप्त आरोपीयों के लिए कोई हमारे दिलों में कोई सॉफ्ट कॉर्नर नहीं है। इन आरोपियों को कड़ी से कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए।
दोनों पक्षों ने एक जुटता की मिसाल कायम करते हुए, कहा कि यह बेहद शर्मनाक वाक्या है तथा इसके विरोध में हम सभी एक जुट हैं तथा आपसी भाईचारे एवं सौहार्द को किसी भी हाल में कम नहीं होने देंगे।
COMMENTS